संक्षिप्त सामयिकी

  • केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने हैदराबाद स्थित ‘जैत्र डिवाइसेज एंड सिस्टम्स एलएलपी’ द्वारा निर्मित ‘द्विध्रुवीय वायु कीटाणुनाशक और शोधक’ (Bipolar Air Disinfectant and Purifier) नामक एक वायु कीटाणुशोधन और शुद्धिकरण उपकरण लॉन्च किया है। यह उपकरण SARS-COV-2, इन्फ्लूएंजा, लेगियोनेला वायरस, राइनोवायरस, वैरीसेला-जोस्टर वायरस, टीबी बैक्टीरिया, ई कोलाई, कवक और मोल्ड जैसे रोगजनकों को निष्क्रिय कर सकता है।
  • आईआईटी मद्रास के शोधकर्ताओं ने एलईडी (प्रकाश उत्सर्जक डायोड) अनुप्रयोगों के लिए ‘सफेद प्रकाश उत्सर्जक’ (White light emitters) डिजाइन किए हैं। इस नवाचार को शोधकर्ताओं द्वारा पेटेंट कराया गया है और हाल ही में भारत सरकार के ‘एसईआरबी-प्रौद्योगिकी ट्रांसलेशन अवॉर्ड’ (SERB-Technology Translation Award) से सम्मानित किया गया है।
  • हाल में कन्नूर जिले के पैठलमाला (केरल) में एक दुर्लभ तितली प्रजाति ‘चेंकनन तवितन’ (Chenkannan Tavitan) (रेड-आई बुशब्राउन) देखी गई।
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. तारिक आफताब ने जर्मनी के सात अन्य सहयोगियों के साथ काम करते हुए नए प्रोटीन 'HvHorcH' की खोज की है, जो जौ (barley) में नमक के प्रति सहनशीलता (salt stress tolerance) प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी, पारिस्थितिक विज्ञान केंद्र, भारतीय विज्ञान संस्थान और नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज (एनसीबीएस), बेंगलुरू के शोधकर्ताओं ने पश्चिमी घाट से गेको (geckos) की 12 नई प्रजातियों की खोज की है। शोधकर्ताओं ने इनमें से तेजी से आगे बढ़ने की क्षमता वाली एक गेको प्रजाति का नाम अभिनेता और मार्शल आर्टिस्ट जैकी चैन के नाम पर ‘केनेमास्पिस जैकी’ (Cnemaspis jackieii) या जैकी डे गेको (Jackie's Day Gecko) रखा है।
  • काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरमेंट एंड वॉटर (Council on Energy, Environment and Water: CEEW) के एक विश्लेषण के अनुसार, उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य के लिए सबसे हानिकारक माने जाने वाले पीएम 2.5 (PM2.5) का सबसे बड़ा उत्सर्जक है।
  • ‘75 स्टूडेंट्स सैटेलाइट्स कंसोर्टियमः मिशन 2022’ (75 Students' Satellites Consortium: Mission 2022) के तहत 75 छात्रों का समूह इसरो द्वारा लॉन्च किए जाने वाले सैटेलाइट्स का निर्माण करेगा। यह मिशन इंडियन टेक्नोलॉजी कांग्रेस एसोसिएशन, बेंगलुरू द्वारा लॉन्च किया गया है।
  • केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 5 अक्टूबर को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय भू-भौतिकी अनुसंधान संस्थान (NGRI), हैदराबाद द्वारा विकसित भूजल प्रबंधन के लिए अत्याधुनिक हेली-जनित (बोर्न) सर्वेक्षण तकनीक का राजस्थान के जोधपुर से शुभारंभ किया।
  • नैसकॉम द्वारा 6-7 अक्टूबर, 2021 को ‘डिजाइन और इंजीनियरिंग शिखर सम्मेलन’ का 13वां संस्करण आयोजित किया गया। इस शिखर सम्मेलन का विषय (theme) ‘इंजीनियरिंग द नेक्स्ट’ (Engineering the next) था।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 सितम्बर को पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (CIPET) का उद्घाटन किया।
  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 27 सितंबर को एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल के एक नए संस्करण ‘आकाश प्राइम’ मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। मौजूदा आकाश प्रणाली की तुलना में ‘आकाश प्राइम’ एक ‘स्वदेशी सक्रिय रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर’ (indigenous active Radio Frequency seeker) से लैस है।
  • भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) ने 24 सितंबर को नेचुरल हिस्ट्री म्युजियम, यूनाइटेड किंगडम के साथ जीवों के नमूनों तक पहुंच से संबंधित कानून, संबद्ध लाभ साझाकरण और पारंपरिक ज्ञान सहित जैव विविधता से संबंधित प्रासंगिक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय कानूनों और विनियमों को लागू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • नासा के ‘लैंडसैट 9’ उपग्रह (Landsat 9 satellite) को 27 सितंबर को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। यह उपग्रह पृथ्वी की भूमि की सतह की निगरानी करेगा और जलवायु परिवर्तन योजना में सहायता के लिए डेटा प्रदान करेगा। नासा का पहला लैंडसैट उपग्रह 1972 में लॉन्च किया गया था।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी