री-सर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम तकनीक

जम्मू-कश्मीर में अपनी तरह की पहली परियोजना के रूप में, अवंतीपोरा में 9 अक्टूबर, 2021 को केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी, राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत निजी क्षेत्र में इंद्रधनुषी मछ्ली पालन के लिए ‘री-सर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (आरएएस) तकनीक’ (Re-circulatory Aquaculture Systems: RAS technology) का उद्घाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः रीसर्क्युलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (आरएएस) एक ऐसी तकनीक है, जहां यांत्रिक और जैविक निस्पंदन तथा निलंबित पदार्थ और मेटाबोलाइट्स को हटाने के बाद पानी का पुनर्नवीनीकरण और पुनः उपयोग किया जाता है।

  • इस पद्धति का उपयोग मछली की विभिन्न प्रजातियों की उच्च घनत्व वाली प्रजाति के लिए किया जाता है, जिसमें न्यूनतम भूमि क्षेत्र और पानी का उपयोग होता है।
  • खुले तालाबों में बाहर मछली उगाने की पारंपरिक पद्धति के बजाय, इस प्रणाली में मछलियों को आमतौर पर नियंत्रित वातावरण में इनडोर/आउटडोर टैंकों में पाला जाता है।
  • रीसर्क्युलेटिंग सिस्टम पानी को वापस फिश कल्चर टैंक (fish culture tanks) में पुनर्चक्रीकृत करके फिल्टर और साफ करता है।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी