रूस ने किया पूर्व सोवियत देशों में नाटो की भूमिका को सीमित करने संबंधी संधि मसौदा तैयार

17 दिसंबर, 2021 को रूस ने नाटो को यूक्रेन और अन्य पूर्व सोवियत देशों को सदस्यता से इनकार करने और मध्य और पूर्वी यूरोप में सैनिकों और हथियारों की तैनाती को वापस लेने की मांग संबंधी प्रस्तावों का अनावरण किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः संबंधित मसौदा दस्तावेज के अनुसार नाटो के सदस्यों को ‘यूक्रेन के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के राज्यारोहण (accession) सहित आगे के विस्तार से परहेज करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करना चाहिए’।

  • नाटो के सदस्य देश यूक्रेन या पूर्वी यूरोप, दक्षिण काकेशस और मध्य एशिया के अन्य देशों में सैन्य गतिविधि नहीं करेंगे।
  • दस्तावेज के अनुसार रूस और नाटो को मिसाइलों की तैनाती को सीमित करना चाहिए, एक आपातकालीन टेलीफोन हॉटलाइन स्थापित करनी चाहिए और बाल्टिक और काला सागर में ‘घटनाओं को रोकने’ के लिए भी काम करना चाहिए।
  • दस्तावेज में साथ ही उन क्षेत्रों में अमेरिका और रूसी युद्धपोतों और विमानों को भेजने पर प्रतिबंध लगाने का भी आह्वान किया गया है, जहां से वे एक-दूसरे के क्षेत्र पर हमला कर सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय संबंध