सेबी द्वारा सात कृषि जिंसों के वायदा एवं विकल्प कारोबार पर रोक

पूंजी बाजार नियामक SEBI ने कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए गेहूं और मूंग सहित सात कृषि जिंसों के वायदा एवं विकल्प कारोबार पर रोक को एक और साल के लिए बढ़ा दिया है।

मुख्य बिन्दु-

  • यह नई रोक दिसंबर, 2023 तक जारी रहेगी।
  • सेबी द्वारा निलंबित किए गए अन्य कृषि जिंसों में धान (गैर-बासमती), चना, कच्चा पाम तेल, सरसों के बीज और उनके डेरिवेटिव तथा सोयाबीन और इसके डेरिवेटिव शामिल हैं।
  • अनुबंधों में ट्रेडिंग का निलंबन 20 दिसंबर, 2022 से आगे एक और वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। अब यह 20 दिसंबर, 2023 तक प्रभावी रहेगा।
  • निलंबन के दौरान इन जिंसों में रियल टाइम ट्रेडिंग तो होगी, लेकिन अगले एक वर्ष के लिए उनमें कोई नया वायदा कारोबार करने की अनुमति नहीं है।
  • मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के लिए, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने दिसंबर 2021 में एक्सचेंजों को सोयाबीन, सरसों, चना, गेहूं, धान, मूंग और कच्चे पाम तेल के नए डेरिवेटिव अनुबंध शुरू करने से रोक दिया।

आर्थिक परिदृश्य