वैपकोस को एशियाई विकास बैंक द्वारा शीर्ष परामर्श फ़र्म घोषित किया

एशियाई विकास बैंक(एडीबी) ने अपनी वार्षिक खरीद रिपोर्ट 2022 में वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (वैपकोस) कंपनी को जल और अन्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में शीर्ष परामर्श सेवा फर्म के रूप में स्थान दिया है।

मुख्य बिन्दु-

  • एडीबी द्वारा ने वैपकोस को एडीबी ऋण, ऊर्जा, परिवहन और जल और अन्य शहरी बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में तकनीकी सहायता परियोजनाओं के तहत परामर्श सेवा अनुबंधों में शामिल भारत के शीर्ष 3 सलाहकारों में शामिल किया गया है।
  • उपरोक्त श्रेणियों में शामिल होने वाला वाप्कोस एकमात्र भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र है।

वैपकोस

  • इसकी स्थापना भारत सरकार द्वारा 1969 में जल संसाधन मंत्रालय के तत्वावधान में मैत्रीपूर्ण विकासशील देशों को प्रौद्योगिकी साझा करने और निर्यात करके जल संसाधन के क्षेत्र में भारत के ज्ञान और विशेषज्ञता का उपयोग करने के लिए की गई थी।
  • 1979 में कंपनी का नाम ‘वाटर एंड पावर डेवलपमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड’ से बदलकर ‘वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड’ कर दिया गया।

आर्थिक परिदृश्य