डाक विभाग के पोर्टल-जीईएम का शुभारंभ

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 20 दिसम्बर, 2022 कोनई दिल्ली में डाक विभाग के कॉमन सर्विस सेंटर और इंडिया पोस्ट के माध्यम से सरकारी खरीद-बिक्री सेवा पोर्टल-जीईएम का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • सार्वजनिक खरीद प्रक्रिया में इंडिया पोस्ट और कॉमन सर्विस सेंटर के सरकारी खरीद-बिक्री प्लेटफॉर्म-जीईएम के साथ जुड़ने से क्रेता-विक्रेता और सेवा प्रदाता लाभान्वित होंगे।
  • वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर जीईएम विक्रेता ‘संवाद पुस्तिका’ भी जारी की। इसमें क्रेताओं और विक्रेताओं ने जीईएम पोर्टल के अपने अनुभव साझा किए हैं।
  • सितंबर 2022 में पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के सहयोग से देश के 26 शहरों में ‘विक्रेता संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किए गए।

क्या है गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस?

  • ई-पोर्टल जीईएम या गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस एक ऑनलाइन बाजार है, जिससे कोई भी व्यत्तिफ़ घर बैठे जुड़ सकता है और सरकार के साथ बिजनेस कर सकता है।
  • वर्ष 2016 में जेम पोर्टल की स्थापना की गई थी।

आर्थिक परिदृश्य