भारत हाइड्रोजन अलायंस में छः नए सदस्य शामिल

  • 19 दिसंबर, 2022 को इंडिया एच 2 अलायंस (भारत हाइड्रोजन अलायंस) में छः सदस्यों को शामिल किया है
  • इन सदस्यों के शामिल होने के बाद इस अलायंस के कुल सदस्यों की संख्या 15 हो गई है
  • कुल सदस्यः 7 उद्योग सदस्य और 8 भागीदार संगठन
  • शामिल 6 नए सदस्यः हीरो फ्रयूचर एनर्जीज, बीपी और वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड, टुबासेक्स, क्लाइमेट पालिसी इनिसीयेतिव और क्लिमते ग्रुप

India H2 Alliance के उदेश्य

  • भारत H2 एलायंस निम्नलिखित पाँच क्षेत्रों पर भारत सरकार के साथ मिलकर काम करेगाः
  • राष्ट्रीय हाइड्रोजन नीति और रोडमैप 2021-30 विकसित करना।
  • पीपीपी मॉडल में नेशनल भ्2 टास्क फोर्स और मिशन बनाना
  • National Large H2 Demonstration Stage Projects की पहचान करना
  • National India H2 Fund थ्नदक का निर्माण करना
  • एक अच्छी हाइड्रोजन से जुड़ी क्षमता का निर्माण करना

आर्थिक परिदृश्य