राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड निदेशक मंडल की 32वीं बैठक

14 दिसंबर, 2022 को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (NHB) के निदेशक मंडल की 32वीं बैठक नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री और बोर्ड के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

उद्देश्य- बागवानी उद्योग के एकीकृत विकास में सुधार करना और फलों एवं सब्जियों के उत्पादन तथा प्रसंस्करण को बनाए रखना, समन्वय में मदद करना।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • बैठक में निर्णय लिया गया कि किसानों के लिए उद्यानिकी परियोजनाओं के अनुमोदन की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।
  • यह प्रक्रिया प्रणाली को और अधिक पारदर्शी एवं कुशल बनाएगी, कृषक समुदाय के लाभ के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देगी तथा एनएचबी फंडिंग के लिए अधिक हाई-टेक वाणिज्यिक परियोजनाएं तैयार करेगी।
  • इस बैठक में एनएचबी की एक नई पहल ‘स्वच्छ पौध कार्यक्रम’, जिसके तहत एशियन विकास बैंक (एडीबी) की सहायता से 2,100 करोड़ रुपए के खर्च से किसानों के लिए पौधरोपण सामग्री की उपलब्धता की समस्या हल की जाएगी।

आर्थिक परिदृश्य