वनलाइनर समसामयिकी

  • 5 दिसंबर, 2022 को किस बैंक ने घोषणा की कि उच्च मूल्य के होम लोन को छोड़कर उसके व्यक्तिगत बैंकिंग अग्रिमों ने 30 नवंबर, 2022 तक 5 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा करने वाला एकमात्र बैंक हो गया है, जिसने इस मील के पत्थर को पार किया है? - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • हाल ही में भारतीय अर्थव्यवस्था के वैश्विक आर्थिक संकट से बेहतर ढंग से निपटने के मजबूती का हवाला देते हुए विश्व बैंक ने 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कितने प्रतिशत विकास दर का अनुमान लगाया है? - 6.9%
  • पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर जारी ऋण प्रतिभूतियों की लिस्टिंग के लिए समय सीमा को 4 दिन से घटाकर कितना कर दिया है? - तीन दिन (टी+3)
  • 2 दिसंबर, 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की सहायक एनएसई इंडेक्स ने निफ्टी भारत बॉन्ड इंडेक्स सीरीज के तहत एक अन्य इंडेक्स लॉन्च किया है। इस इंडेक्स का क्या नाम है? - निफ्टी भारत बॉन्ड इंडेक्स-अप्रैल 2033
  • फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) प्रमुख हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने कौन-से 2डी 2सी ब्रांडों के अधिग्रहण की घोषणा की? - ओजिवा और वेलबीइंग न्यूट्रिशन
  • भारत सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम को एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) के माध्यम से अपने अधिशेष फंड के कितने प्रतिशत तक इक्विटी में निवेश करने की अनुमति दी है? - 15%
  • 16 दिसंबर, 2022 को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने घोषणा की है कि उसने किफायती आवास खंड में अपने ग्राहक आधार को अधिक गहरा करने के लिए टियर II और III शहरों सहित विभिन्न स्थानों में कौन-सी शाखाएं खोली हैं? - ‘रोशनी’ शाखाएं
  • जनजातीय कार्य मंत्रालय (एमओटीए) के तहत एक स्वायत्त संगठन नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (एनईएसटीएस) ने कब से कब तक राष्ट्रीय ईएमआरएस स्पोर्ट्स मीट 2022-23 का आयोजन किया है? - 17 से 22 दिसंबर, 2022
  • आयुष मंत्रालय के केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद् (सीसीआरएएस) के तहत किस दो प्रमुख संस्थान क्रमशः एनएबीएच और एनएबीएल की आधिकारिक मान्यता प्रदान की है? - केन्द्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई), नई दिल्ली और केन्द्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, झांसी को
  • किस केंद्रीय मंत्रालय ने देश का पहला जमानत बांड बीमा उत्पाद (surety bond insurance product) लॉन्च किया है? - केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
  • वित्त मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 2022-23 की पहली छमाहीं में भारत की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि कितने प्रतिशत है? - 9.7%
  • 2014 के बाद से सरकार द्वारा PSEs के विनिवेश और रणनीतिक बिक्री के माध्यम से कुल कितनी राशि जुटाई गई है? - 4.04 लाख करोड़ रुपये
  • चालू वित्त वर्ष में PMEGP योजना के तहत किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने सबसे अधिक नौकरियां सृजित की हैं? - जम्मू और कश्मीर
  • किस संस्था ने ‘2022 पद Nine Charts’ रिपोर्ट जारी की? - विश्व बैंक
  • हाल ही में लोकसभा में पेश किए गए ‘जन विश्वास विधेयक’ (Jan Vishwas Bill) का उद्देश्य क्या है? - व्यापार करने में आसानी
  • एनडीटीवी इंडिया में गौतम अडानी की हिस्सेदारी बढ़कर कितनी हो जाएगी? - 65%
  • किस केंद्रीय मंत्रालय ने कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) और इंडिया पोस्ट के माध्यम से Government e-Marketplace (GeM) सेवाएं लॉन्च की? - वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
  • 24 दिसंबर 2022 को आयकर विभाग द्वारा एडवाइजरी के अनुसार कब तक आधार से लिंक नहीं किया गया पैन निष्क्रिय हो जाएगा? - मार्च 2023
  • भारत में प्रमुख क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक द्वारा मार्च 2023 तक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पर रुपे क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक कौन कौन से होंगे? - एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक

आर्थिक परिदृश्य