बिजनेस

इफको ने लॉन्च किया विश्व का पहला नैनो यूरिया लिक्विड

  • 31 मई, 2021 को इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड- इफको (Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited- IFFCO)ने किसानों के लिए विश्व का पहला ‘नैनो यूरिया लिक्विड’ (Nano Urea Liquid) लॉन्च किया। नैनो यूरिया लिक्विड, पारंपरिक यूरिया के विकल्प के रूप में पौधों को नाइट्रोजन प्रदान करने वाला पोषक तत्व है। नैनो यूरिया लिक्विड की 500 मिलीलीटर की बोतल पारंपरिक यूरिया के कम-से कम एक बैग की जगह लेगी। इफको द्वारा किसानों के लिए नैनो यूरिया की कीमत 240 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर बोतल निर्धारित की गई है। यह पारंपरिक यूरिया के एक बैग की कीमत से 10 प्रतिशत सस्ती है। इफको भारत की सबसे बड़ी सहकारी समितियों में से एक है, जो पूर्णतः भारतीय सहकारी संघ के स्वामित्व में है। इसकी स्थापना 1967 में हुई थी तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

ओएनजीसी ने लॉन्च किया ‘ऊर्जस्विनी’

  • ओएनजीसी ने 23 जून, 2021 को कपंनी की महिलाओं के लिए अनुकूलित एक डिजिटल नेतृत्व विकास मॉडड्ढूल ‘ऊर्जस्विनी’ (Urjsavini) लॉन्च किया है। ओएनजीसी में नेतृत्व क्षमता वाली महिलाओं को छः महीने की गतिविधि-आधारित अनुभव के माध्यम से वरिष्ठ नेतृत्व वाले पदों के लिए तैयार किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सोसाइटी ऑफ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (SHRM) के साथ साझेदारी में लागू किया जाएगा, जिसकी इस क्षेत्र में 165 देशों में मौजूदगी है।

संजीव नंदन सहाय की पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की मंजूरी

  • जून 2021 में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एवं पूर्व बिजली सचिव संजीव नंदन सहाय की पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) के नए अध्यक्ष पद पर नियुत्तिफ़ को मंजूरी दे दी गई है। नीति आयोग के सदस्य (विज्ञान एवं प्रद्योगिकी) वी. के. सारस्वत की अध्यक्षता में गठित सर्च कमेटी ने उनके नाम को मंजूरी दी है। उनकी नियुक्ति मंत्रिमंडल की नियुत्तिफ़ समिति के मंजूरी के अधीन है। इस पद पर वे दिनेश के. सर्राफ का स्थान लेंगे। PNGRB का गठन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड अधिनियम, 2006 के तहत 31 मार्च, 2006 को हुआ था। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

टी. वी. नरेंद्रन भारतीय उद्योग परिसंघ के नए अध्यक्ष

  • 31 मई, 2021 को टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टी. वी. नरेंद्रन वर्ष 2021-22 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के नए अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी एवं सीईओ उदय कोटक का स्थान लिया। हीरो मोटोकॉर्प लि. के अध्यक्ष एवं एवं सीईओ पवन मुंजाल CII के उपाध्यक्ष चुने गए। ब्प्प् भारत का एक गैर-सरकारी, गैर-लाभकारी, उद्योग नेतृत्व तथा उद्योग प्रबंधित संगठन है। इसकी स्थापना वर्ष 1895 में हुई थी तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

पावरग्रिड ने की भारत के पहले वीएससी आधारित एचवीडीसी सिस्टम की पूर्ण रूप से स्थापना

  • पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) ने 8 जून, 2021 को 2000 मेगावाट पुगलूर (तमिलनाडु) - थ्रिस्सूर (केरल) वीएससी (Voltage Source Convertor- VSC) आधारित हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी) सिस्टम के मोनोपोल-1 (Monopole-I) को स्थापित कर दिया है। इस परियोजना से देश के दक्षिणी क्षेत्र की विद्युत प्रणाली मजबूत हो जाएगी। 5,070 करोड़ रुपये की पुगलूर-थ्रिस्सूर एचवीडीसी सिस्टम, रायगढ़-पुगलूर-थ्रिस्सूर 6000 मेगावाट एचवीडीसी सिस्टम का हिस्सा है। पावरग्रिड विद्युत मंत्रलय, भारत सरकार के अधीन आने वाला ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है। वोल्टेज सोर्स कन्वर्टर्स आधारित हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट तकनीक मुख्य रूप से ‘इंसुलेटेड गेट बाइपोलर ट्रांजिस्टर’ (IGBT) पर आधारित होती है। VSCs टर्न-ऑन (turn-on) और टर्न-ऑफ (turn-off) क्षमता दोनों के साथ एक पावर इलेक्ट्रॉनिक वाल्व का उपयोग करते हैं।

जेरेमी केसल ट्विटर के भारत के लिए नये शिकायत अधिकारी नियुक्त

  • ट्विटर ने अपने वैश्विक कानूनी नीति निदेशक अमेरिकी जेरेमी केसल को भारत में यूजर्स के लिए नया शिकायत अधिकारी (grievance officer) नियुक्त किया है। केसल की नियुक्त ऐसे समय में हो रही है जब 23 मई से लागू हुए नए आईटी नियमों को लेकर माइक्रो-ब्लॉगिंग कंपनी ट्विटर की केंद्र सरकार के साथ अनबन चल रही है। मार्च 2006 में स्थापित ट्विटर एक अमेरिकी माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग सेवा है। ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी हैं।

आर्थिक परिदृश्य