एनटीपीसी भारत के शीर्ष 50 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में शामिल

एनटीपीसी को ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीटड्ढूट’ (Great Place to Work Institute - GPTW) द्वारा लगातार 15वें वर्ष भारत में ‘सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल’ के रूप में मान्यता दी गई है।

  • महत्वपूर्ण तथ्यः एनटीपीसी भारत के शीर्ष 50 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में लगातार शामिल होने वाला एकमात्र पीएसयू है।
  • इस साल एनटीपीसी 38वें स्थान पर है, जो पिछले साल 47वें स्थान पर था।
  • इसने राष्ट्र-निर्माताओं के बीच 2021 में ‘भारत के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं’ (India's Best Employers among Nation- Builders 2021) में भी अपनी जगह बनाई है।
  • GPTW संस्थान का मूल्यांकन NTPC की मानव संसाधन प्रथाओं और नीतियों के ऑडिट के साथ-साथ संगठन संस्कृति पर कर्मचारियों से बिना पहचान बताए प्रतिक्रिया पर आधारित है, जिसमें कर्मचारी विश्वास के मानक सम्मान, निष्पक्षता, विश्वसनीयता, गौरव और सौहार्द शामिल हैं।
  • GPTW संस्थान का आकलन और कर्मचारी सर्वेक्षण एक बेहतर कार्यस्थल के निर्माण में निवेश करने वाले संगठनों के लिए शुरुआती कदम है।

आर्थिक परिदृश्य