​बैंकिंग

‘आतिथ्य, प्रौद्योगिकी और पर्यटन उद्योग परिसंघ’ का गठन

  • छोटी कंपनियों, यात्र और आतिथ्य प्रौद्योगिकी कंपनियों की मदद करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कंपनियों एयरबीएनबी (Airbnb), ईजमायट्रिप (EsaeMyTrip), ओयो (OYO) और यात्र (Yatra) ने एक नए उद्योग संघ ‘आतिथ्य, प्रौद्योगिकी और पर्यटन उद्योग परिसंघ’ (Confederation of Hospitality, Technology and Tourism Industry- CHATT) का गठन किया है। यह घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देगा और घरेलू पर्यटन के डिजिटल परिवर्तन में मदद करेगा; छोटे होटल और मकान मालिकों, यात्र भागीदारों को शैक्षिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा। प्रत्येक सदस्य के पास CHATT संसाधनों और लाभों तक पहुंच होगी। संघ के सदस्यों में एयरबीएनबी भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, ताइवान और हांगकांग के महाप्रबंधक अमनप्रीत बजाज; EsaeMyTrip.com के सह-संस्थापक और सीईओ निशांत पिट्ठी; ओयो इंडिया और दक्षिण पूर्व एशिया के सीईओ रोहित कपूर; और ल्ंजतंण्बवउ के सह-संस्थापक और सीईओ ध्रुव श्रृंगी शामिल हैं।

भारत के एमएसएमई सेक्टर के लिए विश्व बैंक की सहायता

  • विश्व बैंक ने 4 जून, 2021 को भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) सेक्टर को बढ़ावा देने में मदद के लिए 500 मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दी है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य 5,50,000 एमएसएमई के प्रदर्शन में सुधार करना है। सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 30% और निर्यात में 40% का योगदान देता है। भारत में लगभग 58 मिलियन एमएसएमई में से 40% से अधिक के पास वित्त के औपचारिक स्रोतों तक पहुंच नहीं है। इससे पहले विश्व बैंक ने जुलाई 2020 में भारत एमएसएमई के लिए 750 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की थी।

एसबीआई ‘आरोग्यम हेल्थकेयर बिजनेस लोन’

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने 24 जून, 2021 को ‘आरोग्यम हेल्थकेयर बिजनेस लोन’ (Aarogyam Healthcare Business Loan) की घोषणा की। इसके तहत संपूर्ण हेल्थकेयर इकोसिस्टम जैसे कि अस्पताल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी लैब, मेडिकल डिवाइस, उपकरण निर्माता, आपूर्तिकर्ता, आयातक और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य आपूर्ति में संलग्न लॉजिस्टिक्स फर्म 10 वर्षों में चुकाने योग्य 100 करोड़ रुपये तक के ऋण का लाभ उठा सकते हैं। ऋण को विस्तार/आधुनिकीकरण का समर्थन करने के लिए सावधि ऋण के रूप में या नकद ऋण, बैंक गारंटी/साख पत्र जैसी कार्यशील पूंजी सुविधाओं के रूप में लिया जा सकता है। मेट्रो केंद्रों में, 100 करोड़ रुपये तक का ऋण, टियर I और शहरी केंद्रों में 20 करोड़ रुपये तक और टियर II से टियर VI केंद्रों में 10 करोड़ रुपये तक का ऋण लिया जा सकता है।

आईसीआईसीआई बैंक की कार्डरहित ईएमआई सुविधा

  • आईसीआईसीआई बैंक ने 21 जून, 2021 को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन खरीदारी के लिए तत्काल ‘कार्डरहित ईएमआई’ सुविधा शुरू की है। यह सुविधा बैंक के लाखों पूर्व-अनुमोदित ग्राहकों के लिए खरीददारी को किफायती और आसान बनाती है। यह ग्राहकों को मोबाइल फोन और पैन कार्ड का उपयोग करके कुछ ही क्लिक में समान मासिक किस्तों (ईएमआई) के माध्यम से उत्पादों या सेवाओं को तुरंत ऑनलाइन ऽरीदने की अनुमति देती है। ग्राहक पंजीकृत मोबाइल नंबर, पैन और ओटीपी दर्ज करके 5 लाख रुपये तक के लेनदेन को आसान मासिक किश्तों में परिवर्तित कर सकते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक ने लॉन्च किया ‘पे योर कॉन्टैक्ट’

  • ‘कोटक महिंद्रा बैंक’ ने 23 जून, 2021 को ‘पे योर कॉन्टैक्ट’ (Pay Your Contact) लॉन्च करने की घोषणा की। यह ‘कोटक महिंद्रा बैंक’ के मोबाइल बैंकिंग ऐप पर एक अभिनव सुविधा है, जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) प्लेटफॉर्म का उपयोग करती है और ग्राहकों को अपने किसी भी कॉन्टैक्ट (contact) को सभी भुगतान ऐप पर केवल लाभार्थी (कॉन्टैक्ट) का मोबाइल नंबर दर्ज करके पैसे भेजने या भुगतान करने की अनुमति देती है। फरवरी 2003 में कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड को भारतीय रिजर्व बैंक से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ। इसके साथ, कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड बैंक में परिवर्तित होने वाली भारत की पहली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी बन गई थी।

इंडसइंड बैंक ने लॉन्च किया ‘इंडसईजी क्रेडिट’

  • ‘इंडसइंड बैंक’ (Indusind Bank) ने 17 जून, 2021 को ‘इंडसईजी क्रेडिट’ (IndusEsay Credit) लॉन्च करने की घोषणा की। यह एक व्यापक डिजिटल ऋण सुविधा प्लेटफॉर्म (Digital lending platform) है, जो ग्राहकों को उनके घरों पर आराम से उनकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाता है। इसके साथ, मौजूदा और गैर-इंडसइंड बैंक ग्राहक पूरी तरह से पेपरलेस और डिजिटल तरीके से एक ही प्लेटफॉर्म पर तुरंत व्यक्तिगत ऋण या क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इंडसइंड बैंक लिमिटेड भारत में नई पीढ़ी के निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है। श्रीचंद पी हिंदुजा द्वारा 1994 में स्थापित इंडसइंड बैंक का मुख्यालय पुणे में स्थित है।

इंडियन बैंक व्यवसाय परामर्श कार्यक्रम ‘एमएसएमई प्रेरणा’

  • इंडियन बैंक ने 28 जून, 2021 को महाराष्ट्र राज्य में अपना प्रमुख व्यवसाय परामर्श कार्यक्रम Business Mentoring Program) ‘एमएसएमई प्रेरणा’ (MSME Prerana) लॉन्च किया। एमएसएमई उद्यमियों की प्रबंधकीय और वित्तीय क्षमताओं को विकसित करने के उद्देश्य से ‘एमएसएमई प्रेरणा’ पहल शुरू की गई है। यह कार्यक्रम नागपुर से शुरू होगा और उसके बाद महाराष्ट्र के अन्य महत्वपूर्ण शहरों में शुरू किया जाएगा। इंडियन बैंक अपने 20 लाख एमएसएमई को 70,180 करोड़ रुपये से अधिक के क्रेडिट जोखिम के साथ वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। इंडियन बैंक एक भारत सरकार के स्वामित्व वाला बैंक है। इसकी स्थापना 1907 में हुई थी और इसका मुख्यालय चेन्नई, में है। इलाहबाद बैंक के इंडियन बैंक में विलय के बाद 1 अप्रैल, 2020 से विलय इकाई का परिचालन शुरू हुआ है।

आईसीआईसीआई स्टैक फ़ॉर कॉरपोरेट्स

  • आईसीआईसीआई बैंक ने 16 जून, 2021 को ‘आईसीआईसीआई स्टैक फॉर कॉरपोरेट्स’ (ICICI STACK for Corporates) लॉन्च किया है। यह कॉरपोरेट्स और प्रमोटरों, समूह कंपनियों, कर्मचारियों, डीलरों, विक्रेताओं और अन्य सभी हितधारकों सहित उनके पूरे ईकोसिस्टम के लिए डिजिटल बैंकिंग समाधानों का एक व्यापक सेट है। यह 15 से अधिक प्रमुख उद्योगों और उनके पूरे ईकोसिस्टम - जैसे वित्तीय सेवाओं, आईटी / आईटीईएस, फार्मास्यूटिकल्स, स्टील आदि में कंपनियों को अनुकूलित डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। आईसीआईसीआई बैंक ने आठ ईकोसिस्टम शाखाएं लॉन्च की हैं- पांच मुंबई में और तीन दिल्ली एनसीआर में।

आईडीएफ़सी फ़र्स्ट बैंक ‘घर घर राशन कार्यक्रम’

  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने जून 2021 में अपने कम आय वाले उन ग्राहकों के लिए एक कर्मचारी-वित्त पोषित कार्यक्रम ‘घर घर राशन कार्यक्रम’ शुरू करने की घोषणा की है, जिनकी आजीविका कोविड-19 से प्रभावित हुई है।
  • ‘घर घर राशन’ कार्यक्रम हेतु कर्मचारियों ने अपनी व्यक्तिगत आय से एक दिन से लेकर एक महीने तक के वेतन का योगदान दिया है। इस कार्यक्रम में 50,000 कम आय वाले ग्राहकों को 1 माह की राशन किट की आपूर्ति की जा रही है। ‘आईडीएफसी फर्स्ट बैंक’ की स्थापना 18 दिसंबर, 2018 को तत्कालीन ‘आईडीएफसी बैंक’ और तत्कालीन ‘कैपिटल फर्स्ट’ (Capital First) के विलय से हुई थी। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन हैं। 2014 में, भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र में एक नया बैंक स्थापित करने के लिए आईडीएफसी लिमिटेड को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। आईडीएफसी बैंक ने 2015 में परिचालन शुरू किया था।

बीमा पॉलिसी ‘विमेंस कैंसर शील्ड’

  • महिलाओं की पर्सनल केयर ब्रांड ‘क्लोविया’ (Clovia) ने जून 2021 में एलायंस इंश्योरेंस के साथ साझेदारी में स्तन कैंसर की महिला रोगियों के लिए एक विशेष बीमा पॉलिसी, ‘विमेंस कैंसर शील्ड’ (Women's cancer shield) लॉन्च की है। क्लोविया अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपभोत्तफ़ाओं तक बीमा पहुंचाने का काम करेगा, जबकि एलायंस इंश्योरेंस स्तन कैंसर बीमा पॉलिसी की सुविधा प्रदान करेगा। एलायंस इंश्योरेंस क्लोविया की वेबसाइट से एक निश्चित मूल्य की ऽरीद पर 18-65 वर्ष की आयु वर्ग की महिला ग्राहकों को 25,000 रुपये का बीमा पॉलिसी कवर प्रदान करेगी। पॉलिसी की अवधि एक वर्ष है, जिसमें पॉलिसी का उपयोग करने के लिए 90 दिनों की अनिवार्य प्रतीक्षा अवधि है।

उज्जीवन स्मॉल फ़ाइनेंस बैंक और लोनटैप साझेदारी

  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने जून 2021 में वेतनभोगी पेशेवरों को व्यत्तिफ़गत ऋण प्रदान करने के लिए डिजिटल ऋणदाता लोनटैप (LoanTap) के साथ साझेदारी की है। यह उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ‘एपीआई बैंकिंग पहल’ का हिस्सा है, जिसके माध्यम से 150 से अधिक एपीआई (Application Programming Intefrace) डिजिटल ऋण और डिजिटल देनदारियों, फिनटेक को भुगतान के लिए तेज और सुरक्षित गठजोड़ की पेशकश कर रहे हैं। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड बैंगलोर में स्थित एक भारतीय लघु वित्त बैंक है, जिसने 1 फरवरी, 2017 को परिचालन शुरू किया।

डिजिटल परिवर्तन हेतु एक्सिस बैंक ने किया अमेजन वेब सर्विसेज का चयन

  • भारत के तीसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक ने अपने डिजिटल रूपांतर कार्यक्रम (digital transformation program) में तेजी लाने और अपनी डिजिटल बैंकिंग सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अमेजन वेब सर्विसेज (Amzaon Web Services- AWS) का चयन किया है। AWS, ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन की क्लाउड कंप्यूटिंग शाखा है। एक्सिस बैंक लिमिटेड एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।

आर्थिक परिदृश्य