सीनियर केयर एजिंग ग्रोथ इंजन परियोजना

भारत में तेजी से बढ़ती वरिष्ठ नागरिकों की आबादी की आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रलय ने 4 जून, 2021 को सीनियर केयर एजिंग ग्रोथ इंजन (Senior care Ageing Growth Engine-SAGE) परियोजना और SAGE पोर्टल लॉन्च किया।

  • महत्वपूर्ण तथ्यः SAGE पोर्टल विश्वसनीय स्टार्ट-अप द्वारा बुजुर्गों की देखभाल संबंधी उत्पादों और सेवाओं के लिए ‘वन-स्टॉप पहुंच केंद्र’ (one-stop access) होगा।
  • चयनित स्टार्ट-अप वित्त, खाद्य और धन प्रबंधन और कानूनी मार्गदर्शन से जुड़ी तकनीकी पहुंच के अलावा स्वास्थ्य, आवास, देखभाल केंद्रों जैसी क्षेत्रें में नवोन्मेषी उत्पाद और सेवाएं प्रदान करेंगे। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रलय एक सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करेगा।
  • SAGE परियोजना बुजुर्गों के लिए स्टार्ट-अप पर अधिकार प्राप्त विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों पर तैयार की गई है।

भारत की वरिष्ठ नागरिकों (elderly) की आबादी बढ़ रही है, और सर्वेक्षणों के अनुसार, देश में कुल आबादी के प्रतिशत के रूप में बुजुर्गों की हिस्सेदारी 2001 में लगभग 7.5% से बढ़कर 2026 तक लगभग 12.5% और 2050 तक 19.5% से अधिक होने की संभावना है।

आर्थिक परिदृश्य