स्वच्छ सर्वेक्षण 2023

24 मई, 2022 को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी ने नई दिल्ली में एक आभासी कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण का आठवां संस्करण लॉन्च किया।

  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की थीम ‘अपशिष्ट से धन’ (Waste to Wealth) थी।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस कार्यक्रम में राज्यों के शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिवों, स्वच्छ भारत मिशन शहरी के राज्य मिशन निदेशकों, नगर आयुत्तफ़ों और शहरों के कार्यकारी अधिकारियों ने भाग लिया।

  • इस सर्वेक्षण में 3 आर-रिडड्ढूस, रिसाइकल एंड रीयूज (Triple-R) (Reduce Recycle and Reuse) के सिद्धांत को प्राथमिकता दी जाएगी, यानी कचरा कम करें, पुनर्चक्रण करें और पुनः उपयोग करें।
  • 2023 के सर्वेक्षण में, कचरे के स्रोत पृथक्करण, शहरों की अपशिष्ट प्रसंस्करण क्षमता में वृद्धि तथा डंपसाइट में जाने वाले कचरे को कम करने के लिए अतिरिक्त महत्व दिया गया है।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के माध्यम से शहरों के अंदर वार्डों की रैंकिंग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। शहरों के मेयरों को रैंकिंग में भाग लेने और सबसे स्वच्छ वार्डों को सम्मानित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

GK फैक्ट

  • आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शहरी स्वच्छता की स्थिति में सुधार के लिए शहरों को प्रोत्साहित करने और बड़े पैमाने पर नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रतिस्पर्धी ढांचे के रूप में ‘स्वच्छ सर्वेक्षण’ वर्ष 2016 में शुरू किया गया था।
  • प्रधानमंत्री ने शहरों को कचरा मुक्त बनाने के उद्देश्य से 1 अक्टूबर, 2021 को स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 का शुभारंभ किया था।

राष्ट्रीय परिदृश्य