बिम्सटेक का 25वां स्थापना दिवस

6 जून, 2022 को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में ‘बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल’ (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) यानी बिम्सटेक का 25वां स्थापना दिवस मनाया गया।

बिम्सटेक के बारे में: बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) 7 दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है।

  • इसका गठन 6 जून, 1997 को बैंकॉक घोषणापत्र के माध्यम से हुआ था। इसका मुख्यालय ढाका, (बांग्लादेश) में स्थित है।
  • बंगाल की खाड़ी वाले क्षेत्र को एकीकृत करने के प्रयास के तहत इस समूह का गठन किया गया था।
  • इसमें वर्तमान में दक्षिण एशिया के 5 देश और आसियान के 2 देश शामिल हैं। बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड बिम्सटेक के सदस्य हैं।

राष्ट्रीय परिदृश्य