लाइफ़स्टाइल फ़ॉर द एनवायरमेंट-लाइफ़ मूवमेंट

5 जून, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक वैश्विक पहल ‘लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट-लाइफ मूवमेंट’ (Lifestyle for the Environment-Life Movement) की शुरुआत की है।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह आन्दोलन जीवन के अतीत से सीख लेता है, वर्तमान में संचालित होता है और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करता है।


  • इस पहल को दुनिया भर के लोगों, समुदायों और संगठनों को पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शुरू गया है।
  • शिक्षाविदों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों आदि से विचारों और सुझावों को आमंत्रित करने के लिए ‘लाइफ ग्लोबल कॉल फॉर पेपर्स (Life Global Call for Papers) की शुरुआत भी की गई है।
  • 2021 के ग्लासगो में आयोजित 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा ‘लाइफ’ अभियान का विचार पेश किया गया था।

राष्ट्रीय परिदृश्य