वन लाइनर सामयिकी

  • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में राजभवन में ‘जल भूषण भवन’ का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने राजभवन में क्रांति गाथा स्वतंत्रता संग्राम के दिग्गजों को समर्पित एक भूमिगत ‘क्रांतिकारियों की गैलरी’ नामक संग्रहालय का भी उद्घाटन किया।
  • हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया। यह शैक्षणिक, विधायी और कार्यकारी क्षेत्रों में जनजातीय सरोकारों से संबंधित मामलों में राष्ट्रीय स्तर का प्रमुख संस्थान होगा। राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में किया गया था।
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने पारदर्शिता और सार्वजनिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न पुरस्कारों के लिए नामांकन आमंत्रित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (Rashtriya Puruskar Portal) लॉन्च किया। इस पोर्टल का उद्देश्य नागरिकों को भारत सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले विभिन्न पुरस्कारों के लिए व्यक्तियों और संगठनों को नामांकित करने की सुविधा प्रदान करना है।
  • देश की प्रमुख कृषि-वाणिज्य फर्म वेकूल (WayCool) एक पायलट प्लांट बनाकर प्याज के लिए भारत का पहला हवादार कोल्ड स्टोरेज (ventilated cold storage) स्थापित करने की योजना बना रहा है।
  • हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की एक टीम ने मध्य प्रदेश के धार जिले में डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान में जीवाश्मयुक्त डायनासोर के अंडों का एक अनूठा सेट खोजा है, जिसमें एक अंडे के भीतर दूसरा अंडा घोंसला बना रहा है।
  • हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करने के लिए ‘भारतीय राष्ट्र समिति’ नामक एक राष्ट्रीय पार्टी का शुभारंभ किया।
  • हाल ही में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने बाल स्वराज पोर्टल के तहत स्ट्रीट सिचुएशन में बच्चों के पुनर्वास प्रक्रिया में म करने के लिए एक ‘सीआईएसएस एप्लिकेशन’ (CiSS application) को लॉन्च किया।
  • 14 जून, 2022 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में बिम्सटेक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण केंद्र की स्थापना के लिए भारत द्वारा एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी।
  • 18 जून, 2022 को नई दिल्ली के पुराना किला में संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) द्वारा संयुक्त रूप से ‘योग महोत्सव’ आयोजन किया गया।
  • 20 जून, 2022 को राष्ट्रीय राजधानी में स्थित विज्ञान भवन में, गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन (साइबर अपराध से आजादी, आजादी का अमृत महोत्सव) आयोजन किया गया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे। यह संगोष्ठी साइबर अपराध की रोकथाम के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के देश के प्रयासों का हिस्सा है।
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के सहयोग से मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, महू में एक भारतीय 5G टेस्ट बेड स्थापित किया जाएगा।
  • 20 जून, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईएससी बेंगलुरू (IISc Bengaluru) में सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च (Centre for Brain Research) का उद्घाटन किया और बागची पार्थसारथी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Bagchi Parthasarathy Multispeciality Hospital) की आधारशिला रखी।

राष्ट्रीय परिदृश्य