राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद की बैठक

हाल ही में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद (NSAC) की चौथी बैठक की अध्यक्षता की।

  • उन्होने इस बैठक में नाविक ग्रांड चैलेंज (NAVIC Grand Challenge) का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य जियो-पोजिशनिंग समाधान के तौर पर नाविक (NAVIC) को बढ़ावा देना है, जो डिजिटल आत्मनिर्भरता के लिए एक अहम तत्व है।
  • इसका अन्य उद्देश्य नाविक सक्षम ड्रोन के विकास में शामिल स्टार्टअप्स की पहचान करना, उनके सामने आने वाली चुनौतियों की पहचान और उनका समाधान उपलब्ध कराना है।

राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद (NSAC) क्या है?

  • राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद (NSAC) का गठन उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा सरकार को सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने तथा बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए देश में नवाचार और स्टार्टअप के पोषण के लिए एक मजबूत पारिस्थितिक तंत्र के निर्माण के लिए आवश्यक उपायों पर सलाह देने के लिए किया गया था।
  • राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद (NSAC) के अध्यक्ष केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री होते हैं।
  • इसमें संबंधित मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के नामांकित व्यक्ति जो संयुक्त सचिव के पद से नीचे के न हों, पदेन सदस्य के रूप में शामिल होते हैं। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के संयुक्त सचिव इस परिषद के संयोजक होते हैं।
  • परिषद में कुछ गैर-आधिकारिक सदस्य होते हैं, जो विभिन्न हितधारकों का प्रतिनिधित्व करते हैं। स्टार्टअप सलाहकार परिषद के गैर-सरकारी (आधिकारिक) सदस्यों का कार्यकाल 2 वर्ष का होता है।

परिषद के कार्य

  • यह सार्वजनिक संगठनों को सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार, सृजन, संरक्षण और बौद्धिक संपदा अधिकारों के व्यावसायीकरण को बढ़ावा देने की दृष्टि से नवाचार को आत्मसात करने की सुविधा के उपायों के संदर्भ में सुझाव देती है।
  • यह नियामक अनुपालन और लागत को कम करके स्टार्टअप्स को व्यवसाय शुरू करने, संचालित करने, विकसित करने तथा उनसे बाहर निकलने की प्रक्रिया को सरल बनाने के उपायों का सुझाव देती है साथ ही स्टार्टअप्स के लिए पूंजी तक पहुंच में सरलता को भी बढ़ावा देती है।
  • यह परिषद मूल प्रमोटरों के साथ स्टार्टअप पर नियंत्रण रखती है और भारतीय स्टार्टअप के लिए वैश्विक बाजारों तक पहुंच प्रदान करती है।

राष्ट्रीय परिदृश्य