उवेरियोप्सिस डिकैप्रियो

शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने 6 जनवरी, 2022 को कैमरून में ईबो वन (Ebo Forest) से एक नए उष्णकटिबंधीय पेड़ के पाये जाने की जानकारी दी।

महत्वपूर्ण तथ्यः अमेरिकी अभिनेता और संरक्षणवादी लियोनार्डो डिकैप्रियो द्वारा ईबो वन में वर्षावन को बचाने के लिए उनके अभियान की मान्यता में इस पेड़ का नाम उनके नाम पर रखा गया है।

  • ‘उवेरियोप्सिस डिकैप्रियो’ (Uvariopsis dicaprio) नाम का पेड़ 13 फीट (चार मीटर) लंबा है, जिसमें 15 सेंटीमीटर लंबी पत्तियां होती हैं और इसके तने पर बड़े, चमकदार, चमकीले पीले-हरे फूलों के गुच्छे होते हैं।
  • यह पेड़ ‘यलंग-यलंग’ (ylang-ylang) परिवार से संबंधित है।
  • पेड़ ईबो वन में पाया जाता है, जो अब तक केवल निम्न उप-पर्वतीय वनों के लिए जाना जाता था, जिनकी ऊंचाई 850 मीटर तक है।
  • ‘उवेरियोप्सिस डिकैप्रियो’ को ‘गंभीर रूप से संकटग्रस्त’ प्रजाति के रूप में वर्गीकृत किया गया है क्योंकि इसको कटान, वृक्षारोपण में रूपांतरण और खनन से खतरा रहता है।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी