हाइड्रोफि़स ग्रैसिलिस

8 जनवरी, 2022 को जल पक्षी गणना के दौरान, पक्षी देखने वालों की एक टीम द्वारा तिरुवनंतपुरम के पेरुमाथुरा तट पर उथले पानी में छोटे सिर वाला समुद्री सांप ‘हाइड्रोफिस ग्रैसिलिस’ (Hydrophis gracilis) देखा गया।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस सांप को आमतौर पर ‘सुंदर छोटे सिर वाले समुद्री सांप’ (graceful small-headed sea snake) के रूप में जाना जाता है।

  • केरल से पहली बार सुंदर छोटे सिर वाले समुद्री सांप की जानकारी मिली है।
  • केरल से अभी तक समुद्री सांपों की छः प्रजातियों की सूचना मिली थी। सुंदर छोटे सिर वाला समुद्री सांप दर्ज की जाने वाली सातवीं प्रजाति है।
  • यह अत्यधिक विषैला माना जाता है।
  • इसका नाम लैटिन शब्द ‘ग्रैसिलिस’ के नाम पर रखा गया, जिसका अर्थ है छोटा। सांप की विशेषता उसका छोटा सिर और तुलनात्मक रूप से बड़ा शरीर (विशेषकर बीच में) है।

जीके फ़ैक्ट

  • ‘हाइड्रोफिस ग्रैसिलिस’ सांप आमतौर पर हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी, फारस की खाड़ी, दक्षिण चीन सागर, मलेशिया, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया के तटीय जल में पाया जाता है।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी