बजट 2023-24

  • केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 01 फरवरी, 2023 को संसद में केन्द्रीय बजट पेश किया - 2023-24
  • भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन है - वी. अनंत नागेश्वरन
  • बजट 2023-24 में प्रति व्यक्ति आय करीब 9 वर्षों में दोगुनी होकर कितने लाख रुपये हो गई है - 1.97 लाख
  • भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले 9 साल में विश्व की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से किस क्रम की अर्थव्यस्था बन गई है - 5वीं सबसे बड़ी
  • 2,200 करोड़ रुपये के प्रारंभिक परिव्यय के साथ उच्च गुणवत्ता वाली बागवानी फसल के लिए रोग-मुक्त तथा गुणवत्तापूर्ण पौध सामग्री की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से किस कार्यक्रम का आरम्भ किया गया है - आत्मनिर्भर स्वच्छ पादप कार्यक्रम
  • बजट में कुल कितनी राशिी सब्सिडी के मद में प्रदान की गयी है - 45,03,097
  • बजट में सबसे अधिक सब्सिडी किस मद में प्रदान की गयी है - खाद्य
  • केन्द्र सरकार द्वारा अगले तीन वर्षों में 3.5 लाख जनजातीय विद्यार्थियों के लिए कितने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में 38,800 अध्यापकों तथा सहयोगी कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा - 740
  • अमृत काल के लिए बजट में कितने विजन का प्रावधान किया गया है - 3
  • अमृत कल के लिए कौन कौन से तीन विजन को चिह्नित किया गया है - युवा वर्ग पर विशेष बल, रोजगार सृजन में वृद्धि, मजबूत एवं स्थिर वृहत आर्थिक वातावरण
  • बजट में कौन से सप्तऋषि प्राथमिकताएं तय की गयी है - 1. समावेशी विकास 2.अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना 3. अवसंरचना एवं निवेश 4. संभावनाओं को उन्मुक्त करना 5.हरित विकास 6. युवा शक्ति 7. वित्तीय क्षेत्र।
  • भारत, विश्व में ‘श्री अन्न’ का सबसे बड़ा उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा है। - निर्यातक
  • ‘श्री अन्न’ की खेती में शामिल फसल कौन-कौन से है - ज्वार, रागी, बाजरा, कुट्टु, रामदाना, कंगनी, कुटकी, कोदो, चीना और सामा शामिल हैं
  • कृषि ऋण के लक्ष्य को पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्यपालन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कितने रुपये तक वृद्धि का प्रावधान किया गया है - 20 लाख करोड़ रुपये
  • मछुआरे और मछली विक्रेताओं की गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की एक नई उप-योजना शुरू करने हेतु कितनी राशि का प्रावधान किया गया है - 6,000 करोड़ रुपये
  • वर्ष 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सह-स्थानिक कितने नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे - 157
  • वर्ष 2047 तक तक किस रोग के उन्मूलन करने के लिए एक मिशन की शुरुआत की जाएगी - सिकल से एनीमिया
  • स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास और मूलभूत इंफ्रास्टक्चर जैसे अनेक क्षेत्रों में अनिवार्य सरकारी सेवाओं को पर्याप्त रूप से पहुंचाने के लिए कितने ब्लोकों हेतु आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम शुरू किया गया है - 500 ब्लॉकों को
  • विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार लाने के लिए किस योजना के आरम्भ की घोषण की गयी है - प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन
  • पीवीटीजी परिवारों और आवासन को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण,सड़क तथा दूरसंचार संपर्कता और संधारणीय आजीविका के अवसरों जैसी बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध करने हेतु बजट में किस मिशन का आरम्भ किया गया है - प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन,
  • पीएम आवास योजना के लिए परिव्यय 66 प्रतिशत बढ़ाकर कितना अधिक कर दिया गया है - 79,000 करोड़ रुपये
  • एक डिजिटल पुरालेख संग्रहालय में प्रथम चरण में एक लाख प्राचीन पुरालेखों के डिजिटलीकरण हेतु किस कार्यक्रम का आरम्भ किया गया है - भारत साझा पुरालेख निधान’
  • रेलवे के लिए कितना पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है - 2.40 लाख करोड़ रुपए
  • रेलवे हेतु वर्ष 2013-14 में किए गए परिव्यय से वर्तमान में किया गया परिव्यय कितना गुना है - लगभग 9 गुना
  • पर्यावरण के प्रति सजग जीवन शैली के आंदोलन को गति देने के लिए कौन सी संकल्पना प्रस्तुत की गयी है। - "लाइफ" अथवा पर्यावरण के लिए जीवन-शैली
  • भारत हरित उद्योग और आर्थिक परिवर्तन को लाने के लिए किस वर्ष तक ‘पंचामृत’ तथा निवल-शून्य कार्बन उत्सर्जन की ओर बढ़ने का लक्ष्य तय किया गया है - वर्ष 2070
  • बजट में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा ऊर्जा-परिवर्तन तथा निवल-शून्य उद्देश्यों और ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में प्राथमिकता प्राप्त पूंजीगत निवेशों के लिए कितने करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है - 35,000 करोड़
  • बजट में अगले 3 वर्षों में सरकार ने कितने करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए सहायता देगी - 1 करोड़
  • प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर वितरित सूक्ष्म-उर्वरक और कीटनाशक विनिर्माण नेटवर्क बनाते हुए कितने बायो-इनपुट रिसोर्स केन्द्र स्थापित किए जाएंगे - 10,000
  • अगले तीन वर्षों में लाखों युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए किस योजना का आरम्भ किया गया है - प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0
  • युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने हेतु अलग-अलग राज्यों में कितने स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे - 30
  • अखिल भारतीय राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत तीन वर्षों में कितने लाख युवाओं को वृत्तिका सहायता प्रदान करने के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू किया जाएगा। - 47 लाख युवाओं
  • राज्यों को उनके स्वयं के ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद), जीआई उत्पाद और अन्य हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए और उनकी बिक्री करने के लिए अपनी-अपनी राजधानियों में या सबसे प्रमुख पर्यटन केन्द्र पर या उनकी वित्तीय राजधानी में कौन सा मॉडल स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा - यूनिटी मॉल
  • एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना को नवीकृत कर कॉर्पस में 9,000 करोड़ रुपये जोड़कर नवीकृत योजना को कब से शुरू किया जाएगा - 1 अप्रैल, 2023 से
  • ऋण का कुशल प्रवाह संभव, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा तथा वित्तीय स्थिरता हेतु वित्तीय और अनुषंगी सूचना की केन्द्रीय रिपोजिटरी के रूप में काम करने के लिए स्थापित किया जायेगा - राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्ट्री
  • आजादी का अमृत महोत्सव के स्मरणस्वरूप मार्च 2025 तक दो वर्ष की अवधि के लिए एककालिक नई लघु बचत योजना की घोषण की गयी है - महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र
  • महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र महिलाओं या बालिकाओं के नाम पर आंशिक आहरण विकल्प के साथ 2 वर्षों की अवधि के लिए कितने ब्याज दर पर पर 2 लाख रुपये तक की जमा सुविधा का प्रस्ताव देगा - 7.5 प्रतिशत की नियत ब्याज दर
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए अधिकतम जमा सीमा को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है - 30 लाख रुपया
  • वरिष्ठ नागरिक हेतु मासिक आय खाता स्कीम के लिए अधिकतम जमा सीमा को एकल खाते के लिए 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते के लिए 9 लाख से बढ़ाकर कितना किया जायेगा - 15 लाख रुपये