भौतिक और डिजिटल अवसंरचना

  • वीजीएफ योजना के लिए 2014-15 से 2022-23 के दौरान 56 परियोजनाओं को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दी गई, जिनकी कुल परियोजना लागत कितने रुपये है - 57,870.1 करोड़
  • वित्त वर्ष 2023-25 के लिए, 150 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ किस योजना को केन्द्रीय क्षेत्र की योजना के रूप में अधिसूचित किया गया है - आईआईपीडीएफ
  • राष्ट्रीय अवंसरचना पाइपलाइन के तहत कुल 141.4 लाख करोड़ रुपये की कितनी कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में है - 89,151 परियोजनाएं
  • राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन के तहत कितने रुपये की संचयी निवेश क्षमता का निर्माण किया गया है - 9.0 लाख करोड़
  • वित्त वर्ष 2022 के दौरान 0.8 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले कितने रुपये के मुद्रीकरण का लक्ष्य हासिल किया गया - 0.9 लाख करोड़