बजट अनुमान 2023-24

  • वर्ष 2023-24 में, कुल प्राप्तियां और कुल व्यय क्रमशः कितने करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया है - 27.2 लाख करोड़ रुपये और 45 लाख करोड़
  • वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान में कर राजस्व में सबसे अधिक हिस्सा प्राप्तियों में किसका है - निगम कर
  • गैर कर राजस्व में सर्वाधिक प्राप्ति किस क्षेत्र की है - व्याज प्राप्तियां
  • लक्षित राजकोषीय घाटा 2025-26 तक कितने प्रतिशत से नीचे रहने का अनुमान है - 4.5 प्रतिशत
  • वर्ष 2023-24 में, निवल कर प्राप्तियों के कितने रुपये रहने का अनुमान है - 23.3 लाख करोड़
  • वर्ष 2023-24 में, राजकोषीय घाटा कितना प्रतिशत रहने का अनुमान है - जीडीपी के 5.9 प्रतिशत
  • वर्ष 2025-26 तक राजकोषीय घाटे को कितना प्रतिशत से नीचे रखने के का अनुमान लगाया गया है - 4.5 प्रतिशत
  • वर्ष 2023-24 में राजकोषीय घाटे का वित्तपोषण करने के लिए दिनांकित प्रतिभूतियों से निवल बाजार उधारियां कितना करोड़ होने का अनुमान लगाया गया है - 11.8 लाख करोड़ रुपये
  • नई व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था में कर ढांचे को परिवर्तित कर स्लैबों की संख्या को घटाकर कितना कर दिया गया है - 5 स्लैब
  • नई कर व्यवस्था के तहत कितने तक की आय वाले व्यक्तियों को कोई आयकर नहीं देना होगा - 7 लाख रुपये
  • नई कर व्यवस्था में मानक कटौती का लाभ किस वर्ग को प्रदान किया गया है - वेतनभोगी वर्ग और पेंशनभोगियों
  • बजट प्रस्ताव के अनुसार वेतनभोगी व्यक्ति को कितने रुपये की मानक कटौती दी जाएगी - 50,000 रुपये
  • बजट प्रस्ताव के अनुसार पेंशनभोगी को कितने रुपये की मानक कटौती दी जाएगी - 15,000 रुपये
  • नई कर व्यवस्था में 2 करोड़ रुपये से अधिक की आय वाले व्यक्तियों के लिए व्यक्तिगत आयकर में उच्चतम अधिभार दर को 37 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया गया है - 25 प्रतिशत
  • व्यक्तिगत आयकर की उच्चतम कर दर घटकर पहले 42-74 प्रतिशत से कितनी रह जाएगी - 39 प्रतिशत
  • गैर-सरकारी वेतनभोगी कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर अवकाश नकदीकरण पर कर छूट सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है। - 25 लाख रुपये
  • वस्त्र और कृषि को छोड़ अन्य वस्तुओं पर मूल सीमा शुल्क की दरों की कुल संख्या 21 से घटाकर कितनी कर दी कर दी गई है - 13
  • टीवी पैनलों के ओपन सेल के कलपुर्जों पर मूल सीमा शुल्क को घटाकर कर दिया गया है - 2.5 प्रतिशत
  • वस्त्र और कृषि को छोड़ अन्य वस्तुओं पर मूल सीमा शुल्क की दरों की कुल संख्या 21 से घटाकर अब कितनी कर दी गई है - 13
  • विशिष्ट सिगरेट पर देय राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क को कितना बढ़ा दिया गया है - 16 प्रतिशत
  • इपीक्लोरोहाइड्रिन के उत्पादन में उपयोग होने वाले क्रूड ग्लिसरिन पर देय मूल सीमा शुल्क को 7.5 प्रतिशत से घटाकर कितने करने का प्रस्ताव किया गया है - 2.5 प्रतिशत
  • कर रियायतों और छूटों को बेहतर ढंग से लक्षित करने के लिए आवासीय घर में निवेश पर प्राप्त पूंजीगत लाभ पर कटौती के लिए अधिकतम सीमा कितना करोड़ तय की गई है - 10 करोड़ रुपये
  • आईएफएससी, गिफ्ट सिटी में शामिल किए जाने वाले फंड पर कर लाभ की अवधि को कब तक के लिए बढ़ा दी गई है - 31 मार्च, 2025
  • बजट में स्टार्टअप्स को आयकर लाभ देने के लिए इनके गठन की अवधि को 31 मार्च, 2023 से बढ़ाकर कब तक करने प्रस्ताव किया गया है - 31 मार्च, 2024
  • लक्षित राजकोषीय घाटा 2025-26 तक कितने प्रतिशत से नीचे रहने का अनुमान है - 4.5 प्रतिशत
  • युवा उद्यमियों को ग्रामीण क्षेत्रों में एग्री-स्टार्टअप्स शुरू करने हेतु किस निधि की स्थापना का प्रावधान किया गया है? - कृषि वर्धक निधि
  • अवसंरचना में निजी निवेश के अवसरों को बढ़ाने के लिए किस संस्थान को स्थापित किया जायेगा? - अवसंरचना वित्त सचिवालय
  • भूगोल, भाषा सहित कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट पुस्तकों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए किस पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी? - एक राष्ट्रीय डिजिटल बाल एवं किशोर पुस्तकालय
  • सतत लघु सिंचाई उपलब्ध कराने और पेयजल के लिए टंकियों को भरने के लिए किस परियोजना हेतु केन्द्रीय मदद के रूप में 5,300 करोड़ रुपये दिए जाएंगे? - भद्र परियोजना
  • 1 लाख पुरातन अभिलेखों के डिजिटलीकरण के लिए डिजिटल एपीग्राफी संग्रहालय में ‘स्थापित किया जायेगा - भारत शेयर्ड रिपोजटरी ऑफ इनस्क्रिप्शंस’
  • ‘कृत्रिम बुद्धिमता को भारत में बनाएं और कृत्रिम बुद्धिमत्ता से भारत के लिए कार्य कराएं’ के विजन को साकार करने के लिए, देश के शीर्ष शैक्षिक संस्थानों में कृत्रिम बुद्धिमता के लिए कितने उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित किए जाएंगे? - तीन उत्कृष्टता केन्द्र
  • न्याय के प्रशासन में दक्षता लाने के लिए 7,000 करोड़ रुपये के परिव्यय से चरण-3 शुरू किया जाएगा - ई-न्यायालय परियोजना
  • राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन की मदद से अर्थव्यवस्था को निम्न कार्बन सघनता वाली स्थिति में ले जाने, जीवाश्म ईंधन के आयातों पर निर्भरता को कम करने 2030 तक का कितना उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा? - 5 एमएमटी के वार्षिक उत्पादन
  • मनरेगा, सीएएमपीए कोष और अन्य स्रोतों के बीच तालमेल के माध्यम से तटीय रेखा के साथ-साथ और लवण भूमि पर, जहां भी व्यवहार्य हो मेंग्रोव पौधारोपण के लिए ‘तटीय पर्यावास और ठोस आमदनी के लिए किस मैंग्रोव पहल की शुरूआत की जाएगी? - मिश्टी
  • अखिलभारतीय राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत तीन वर्षों में कितने युवाओं को वृत्तिका सहायता प्रदान करने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर शुरू किया जाएगा? - 47 लाख युवाओं
  • वित्तीय सहायक सूचना की केन्द्रीय भंडार के रूप में काम करने के लिए किसकी स्थापना की जाएगी? - एक राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्ट्री
  • उधारियों से इतर कुल प्राप्तियों का संशोधित अनुमान 24.3 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें से निवल कर प्राप्तियां कितना है? - 20.9 लाख करोड़
  • कुल व्यय का संशोधित अनुमान 41.9 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें से पूंजीगत व्यय लगभग - 7.3 लाख करोड़ रुपये है
  • राजकोषीय घाटे का संशोधित अनुमान जीडीपी का कितना प्रतिशत है - 6.4 प्रतिशत