जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण

  • भारत ने किस वर्ष तक शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने के लिए ‘नेट जीरो’ का संकल्प व्यक्त किया? - 2070
  • भारत ने गैर-जीवाश्म ईंधनों से कितनी प्रतिशत की अधिष्ठापित बिजली क्षमता का अपना लक्ष्य वर्ष 2030 से पहले ही हासिल कर लिया? - 40 प्रतिशत
  • गैर-जीवाश्म ईंधनों से संभावित अधिष्ठापित क्षमता वर्ष 2030 तक कितनी अधिक हो जाएगी? - 500 जीडब्ल्यू
  • वर्ष 2014-15 की तुलना में वर्ष 2029-30 तक औसत उत्सर्जन दर में लगभग कितने की कमी आ जाएगी? - 29 प्रतिशत
  • भारत अपनी जीडीपी की उत्सर्जन तीव्रता को वर्ष 2005 के स्तर की तुलना में वर्ष 2030 तक कितना प्रतिशत कम करेगा? - 45 प्रतिशत
  • भारत वर्ष 2030 तक लगभग कितनी प्रतिशत की संचयी बिजली अधिष्ठापित क्षमता गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा स्रोतों से हासिल करेगा? - 50 प्रतिशत
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड फ्रेमवर्क (एसजीआरबी) को कब जारी किया गया? - नवम्बर 2022
  • आरबीआई ने कितने करोड़ रुपये के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड फ्रेमवर्क (एसजीआरबी) की दो किस्तों की नीलामी की - 4,000 करोड़ रुपये
  • राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन से भारत किस वर्ष तक ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा? - वर्ष 2047 तक
  • भारत में वर्ष 2030 तक कितनी मिलियन मीट्रिक टन की वार्षिक हरित हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता विकसित कर ली जाएगी? - 5 एमएमटी (मिलियन मीट्रिक टन)
  • राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत वर्ष 2030 तक जीवाश्म ईंधन के आयात में कितने रुपये से भी अधिक की संचयी कटौती की जाएगी? - 1 लाख करोड़ (6 लाख से भी अधिक रोजगार सृजित किए जाएंगे।)
  • वर्ष 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में लगभग कितने जीडब्ल्यू की वृद्धि की जाएगी? - 125 जीडब्ल्यू जी वर्ष
  • 2030 तक एचजी के वार्षिक उत्सर्जन में लगभग कितनी की कमी दर्ज की जाएगी? - 50 एमएमटी
  • अधिष्ठापित सौर ऊर्जा क्षमता, जो कि राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत एक अहम पैमाना है, अक्टूबर 2022 में कितनी दर्ज की गयी है? - 61.6 जीडब्ल्यू
  • भारत नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सात वर्षों में कुल निवेश कितना डॉलर आंका गया है? - 78.1 अरब अमेरिकी डॉलर