अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (12 मई)

2022 का विषय: 'नर्सेज: ए वॉयस टू लीड - इन्वेस्ट इन नर्सिंग एंड रेस्पेक्ट राइट्स टू सिक्योर ग्लोबल हेल्थ' (Nurses: A Voice to Lead - Invest in Nursing and respect rights to secure global health)।

महत्वपूर्ण तथ्य: आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक 'फ्लोरेंस नाइटिंगेल' के जन्म दिन की वर्षगांठ तथा नर्सों द्वारा स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में किए गए असाधारण योगदान के उपलक्ष्य में हर साल 12 मई को यह दिवस मनाया जाता है।

  • इस दिवस की शुरुआत 1965 में 'इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स' (ICN) द्वारा की गई थी।

लघु संचिका