राजीव कुमार 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त

पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार ने 15 मई, 2022 को 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के रूप में पदभार ग्रहण किया।

  • ज्ञात हो कि सुशील चंद्रा 14 मई को मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं। कुमार 1 सितंबर, 2020 से चुनाव आयुक्त थे। उनका कार्यकाल 2025 तक है।
  • 1984 बैच के एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी कुमार इससे पहले लोक सेवा उद्यम चयन बोर्ड के अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं।
  • भारत के संविधान के अनुच्छेद- 324 के अंतर्गत, संसद, राज्य विधानमंडल, राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति के पदों के निर्वाचन के लिए संचालन, निर्देशन व नियंत्रण तथा निर्वाचक मतदाता सूची तैयार कराने के लिए निर्वाचन आयोग का प्रावधान किया गया है।

लघु संचिका