अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस (16 मई)

महत्वपूर्ण तथ्य: अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस प्रत्येक वर्ष 16 मई को भौतिक विज्ञानी और इंजीनियर, थियोडोर मैमन द्वारा 1960 में लेजर के पहले सफल संचालन की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

  • यह दिवस विज्ञान, संस्कृति और कला, शिक्षा, सतत विकास और चिकित्सा, संचार और ऊर्जा के जैसे विविध क्षेत्रों में प्रकाश की भूमिका के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

लघु संचिका