विश्व माप-विज्ञान दिवस (20 मई)

2022 का विषय: 'डिजिटल युग में माप-विज्ञान' (Metrology in the Digital Era)।

महत्वपूर्ण तथ्य: 20 मई,1875 को 17 देशों ने एक विश्वव्यापी सुसंगत मापन प्रणाली को मान्यता देने के लिए एक संधि पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, जिसे 'मीटर कन्वेंशन' के नाम से जाना जाता है। इसी के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है।

लघु संचिका