कान्स फिल्म बाजार में भारत 'कंट्री ऑफ ऑनर'

17 मई से 28 मई, 2022 तक कान्स फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival) के 75वें संस्करण के साथ आयोजित किए गए कान्स फिल्म बाजार ‘मार्शे डू फिल्म’ (Marché du Film) में भारत को आधिकारिक रूप से 'कंट्री ऑफ ऑनर' यानी 'सम्मानित देश' के रूप में चुना गया।

  • पहली बार ‘मार्शे डू फिल्म’ में किसी देश को आधिकारिक 'कंट्री ऑफ ऑनर' सम्मान मिला है।
  • इंडिया पवेलियन की थीम (विषय) 'इंडिया द कंटेंट हब ऑफ द वर्ल्ड' (India the Content Hub of the World) थी।
  • भारत को 'गोज टू कान्स सेक्शन' (Goes to Cannes Section) में 5 चयनित फिल्मों को प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया। ये फिल्में हैं- जयचेंग जक्सई दोहुतिया की 'बागजान' (असमिया, मोरानी); शैलेंद्र साहू की 'बैलाडीला' (हिंदी, छत्तीसगढ़ी); एकतारा कलेक्टिव की 'एक जगह अपनी' (हिंदी); हर्षद नलवाडे की 'फॉलोवर' (मराठी, कन्नड़, हिंदी); और जय शंकर की 'शिवम्मा' (कन्नड़)।
  • कान्स फिल्म महोत्सव में भारतीय सिनेमा के दिग्गज सत्यजीत रे की दुर्लभ फिल्म 'प्रतिद्वंदी' की एक विशेष स्क्रीनिंग की गई।
  • 1978 में अरविंदन गोविंदन के निर्देशन में बनी भारतीय फिल्म थम्प (द सर्कस टेंट) का फिल्म गाला में रेस्टोरेशन वर्ल्ड प्रीमियर (Restoration World Premiere) हुआ।
  • कान्स फिल्म महोत्सव में वर्ल्ड प्रीमियर में आर माधवन द्वारा निर्देशित और अभिनीत 'रॉकेट्री: द नम्बी इफेक्ट' को प्रदर्शित किया गया। रॉकेट्री, इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है, जिन पर जासूसी का आरोप लगाया गया था।
  • बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म महोत्सव में उस आठ सदस्यीय जूरी का हिस्सा थी, जिन्होंने 28 मई को समापन समारोह के दौरान प्रतिष्ठित पाल्मे डी'ओर (Palme d'Or) के साथ प्रतिस्पर्धा में 21 फिल्मों में से एक को पुरस्कृत किया।

लघु संचिका