अंतरराष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस (12 मई)

2022 का विषय: ‘पौधों की रक्षा, जीवन की रक्षा’ (Protecting plants, Protecting life)।

महत्वपूर्ण तथ्य: संयुक्त राष्ट्र ने 12 मई को पौधों पर वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस नामित किया है कि कैसे पादप स्वास्थ्य की रक्षा भूख को समाप्त करने, गरीबी को कम करने, जैव विविधता और पर्यावरण की रक्षा करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है।

  • संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2020 को 'अंतरराष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य वर्ष' के रूप में घोषित किया था।

लघु संचिका