2020 में 104 शहरों में वायु गुणवत्ता सुधार

7 सितंबर, 2021 को ‘नीले आसमान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस’ के अवसर पर पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की कई पहलों के कारण 2018 की तुलना में 2019 में 86 शहरों ने वायु गुणवत्ता में सुधार किया, जिनकी संख्या 2020 में बढ़कर 104 हो गई।

महत्वपूर्ण तथ्यः हालाँकि, पर्यावरण मंत्रालय ने लोक सभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा था कि 2020 में वायु प्रदूषण में कमी मुख्य रूप से लॉकडाउन और क्षणिक के कारण हुई थी।

  • वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 के दौरान 114 शहरों को ‘शहर कार्य योजना’ के अंतर्गत कार्रवाई शुरू करने के लिए अब तक 375.44 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।
  • इसके अलावा, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों के अनुसार दस लाख से अधिक आबादी वाले 42 शहरों को 4400 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

जीके फ़ैक्ट

  • इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने नई दिल्ली में आनंद विहार में स्थित भारत के पहले क्रियाशील ‘स्मॉग टॉवर’ का भी लोकार्पण किया। एक स्मॉग टॉवर को प्रदूषण को कम करने के लिए एक बड़े/मध्यम पैमाने के वायु शोधक के रूप में डिजाइन किया गया है, जो आमतौर पर फिल्टर के माध्यम से हवा को बाहर करता है।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी