प्लैनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज

माईगव इंडिया (MyGov India) ने 11 सितंबर को भारतीय स्टार्ट-अप और तकनीकी उद्यमियों के लिए प्लैनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज (Planetarium Innovation Challenge) शुरू किया।

उद्देश्यः ऑगमेंटेड रियलिटी (AR), वर्चुअल रियलिटी (VR) और मर्ज्ड रियलिटी (MR) सहित नवीनतम तकनीकों का उपयोग करके एक स्वदेशी प्लैनेटेरियम (तारामंडल) प्रणाली सॉफ्टवेयर बनाने की क्षमता के साथ भारत से बाहर की टेक फर्मों और स्टार्ट-अप्स को एक साथ लाना।

महत्वपूर्ण तथ्यः प्रतियोगिता के तहत हमारे प्लैनेटेरियम (तारामंडलों) के लिए अत्याधुनिक तकनीक विकसित करने के लिए स्टार्ट-अप और तकनीकी उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

  • इनोवेशन चैलेंज तारामंडल प्रौद्योगिकी के सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञों के लिए खुला है। आवेदकों में स्टार्ट-अप, भारतीय कानूनी इकाइयां शामिल हो सकती हैं; यहां तक कि व्यक्ति (या टीमें) भी विचार प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • प्रतियोगिता के तहत प्रथम विजेता, द्वितीय विजेता और तीसरे विजेता को क्रमशः पांच लाख, तीन लाख और दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

जीके फ़ैक्ट

  • चंद्रयान लॉन्च से प्रेरित होकर, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने माईगव इंडिया के सहयोग से इसरो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता-2019 का आयोजन किया था।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी