कागज आयात निगरानी प्रणाली

12 जुलाई, 2022 को विदेश व्यापार महानिदेशालय (Directorate General of Foreign Trade) ने कागज के प्रमुख उत्पादों की आयात नीति में संशोधन करते हुए कागज आयात निगरानी प्रणाली (Paper Import Monitoring System) की शुरुआत की।


महत्वपूर्ण तथ्यः कागज आयात निगरानी प्रणाली (च्प्डै) 1 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी होगी।

  • पीआईएमएस घरेलू क्षेत्र की किसी क्षेत्रीय इकाई द्वारा न्यूजप्रिंट, हस्तनिर्मित कागज, कोटेड पेपर, अनकोटेड पेपर, लिथो एवं ऑफसेट पेपर, टिशू पेपर, टॉयलेट पेपर, कार्टन, लेबल, आदि जैसे 201 टैरिफ लाइनों को कवर करने वाले कागज के उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के आयात पर लागू होगा।
  • हालांकि, करेंसी पेपर, बैंक बांड एवं चेक पेपर (Bank bond and check paper), सिक्योरिटी प्रिंटिंग पेपर आदि जैसे कागज के उत्पादों को अनिवार्य पंजीकरण के दायरे से बाहर रखा गया है।

आर्थिक परिदृश्य