राष्ट्रीय कृषि बाजार

14 जुलाई, 2022 को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कर्नाटक के बेंगलुरू में राज्य कृषि और बागवानी मंत्रियों के सम्मेलन में राष्ट्रीय कृषि बाजार (National Agriculture Market& ^e&NAM*) के तहत प्लेटफॉर्म ऑफ प्लेटफॉर्म (Platform of Platforms) का शुभारंभ किया।

राष्ट्रीय कृषि बाजार के बारे में: यह कृषि उत्पादों के लिए एक अिखल भारतीय ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, जो कृषि वस्तुओं के एकीकृत राष्ट्रीय बाजार बनाने के लिए मौजूदा कृषि उत्पाद बाजार समिति (Agricultural Produce Market Committee) मंडियों को आपस में जोड़ता है।

  • ई-नाम पोर्टल को 14 अप्रैल, 2016 में शुरू किया गया था।
  • इसका उद्देश्य किसानों, व्यापारियों और खरीदारों को ऑनलाइन ट्रेडिंग में मदद करना और सुचारू विपणन द्वारा बेहतर मूल्य प्राप्त करने में सहायता करना है।
  • लघु किसान कृषि व्यवसाय संघ (Small Farmers Agribusiness Consortium) भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में ई-एनएएम को लागू करने वाली प्रमुख एजेंसी है।
  • ई-एनएएम सभी कृषि उत्पाद बाजार समिति से संबंधित सेवाओं एवं सूचनाओं के लिए सिंगल विंडो सेवाएं (single window services) प्रदान करता है।
  • ये बाजारों में विद्यमान प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करके, खरीदारों एवं विक्रेताओं के मध्य सूचना विषमता को दूर करके और वास्तविक मांग एवं आपूर्ति के आधार पर वास्तविक मूल्य की खोज को प्रोत्साहित करके कृषि विपणन में एकरूपता को बढ़ावा देता है।

आर्थिक परिदृश्य