वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट

30 जून, 2022 को रिजर्व बैंक द्वारा जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (Financial Stability Report) के अनुसार, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (Scheduled Commercial Banks) की सकल गैर निष्पादित संपत्ति (Gross Non Performing Assets) मार्च 2022 में 6 साल के निचले स्तर 5.9% तक गिर गई और इसके मार्च 2023 तक 5.3% तक गिरने की संभावना है।

महत्वपूर्ण तथ्यः COVID-19 महामारी के दौरान किए गए समर्थन उपायों ने सकल गैर निष्पादित संपत्ति अनुपात को कम करने में सहायता की।

  • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के जोखिम-भारित संपत्ति अनुपात (Risk-weighted Assets Ratio) की पूंजी, मार्च 2022 में बढ़कर 16.7% के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई।

वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट

  • वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रकाशित द्विवार्षिक रिपोर्ट है। यह रिपोर्ट वित्तीय स्थिरता के जोखिम एवं वित्तीय क्षेत्र के विकास और विनियमन से संबंधित समसामयिक मुद्दों के संदर्भ में वित्तीय प्रणाली के लचीलेपन पर सामूहिक मूल्यांकन को दर्शाती है।

आर्थिक परिदृश्य