ग्रैंड हैकथॉन

1 जुलाई, 2022 को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क (Open Network for Digital Commerce) द्वारा नाबार्ड (NABARD) के सहयोग से आयोजित 3 दिवसीय ‘ग्रैंड हैकथॉन’ (Grand Hackathon) का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः ग्रैंड हैकथॉन को एग्री ग्रांट चैलेंज (Agri Grant Challenge) और एग्री इनोवेशन हैकथॉन (Agri Innovation Hackathon) श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जो कृषि क्षेत्र में ई-कामर्स को अपनाने में सहायता के लिए नवाचारों का प्रदर्शन करेगा।

  • यह कृषि क्षेत्र में ईकामर्स को अपनाने में मदद करने के लिए आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य विभिन्न कृषि हितधारकों, स्टार्ट-अप और व्यक्तिगत संगठनों को एक छत के नीचे लाना है।

डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क

  • डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क भारत सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य खरीदारों और विक्रेताओं के लिए देश में मौजूदा ई-कॉमर्स इकोसिस्टम (E-commerce ecosystem) का लोकतंत्रीकरण करने के लिए एक खुला नेटवर्क बनाना है। यह कृषि-मूल्य श्रृंखला के लोकतंत्रीकरण और कृषि क्षेत्र के डिजिटल परिवर्तन को सुनिश्चित करने में भी बहुत महत्वपूर्ण है।
  • ओएनडीसी संपूर्ण कृषि मूल्य श्रृंखला को ऑन-बोर्ड (On-board) करने, उन्हें ई-कॉमर्स से जोड़ने में सक्षम होगा।

आर्थिक परिदृश्य