व्यवसाय सुधार कार्य योजना 2020

30 जून, 2022 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने नई दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में व्यवसाय सुधार कार्य योजना (Business Reforms Action Plan) 2020 के अंतर्गत राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की आकलन रिपोर्ट जारी की। यह व्यवसाय सुधार कार्य योजना अभ्यास का 5वां संस्करण है।

रिपोर्ट के प्रमुख निष्कर्षः व्यापार सुधार कार्य योजना के कार्यान्वयन के आधार पर आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना को टॉप अचीवर्स कैटेगरी (Top achievers category) में रखा गया है।

  • हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को अचीवर्स कैटेगरी (Achievers category) में रखा गया है।
  • असम, छत्तीसगढ़, गोवा, झारखंड, केरल, राजस्थान और पश्चिम बंगाल को आकांक्षी श्रेणी (Aspires category) में रखा गया है।
  • अंडमान एवं निकोबार, बिहार, चंडीगढ़, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, पुद्दुचेरी और त्रिपुरा को उभरते व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र (Emerging business ecosystems) की श्रेणी में रखा गया है।
  • अपर्याप्त उपयोगकर्ता डेटा के कारण सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और लद्दाख को किसी भी श्रेणी में नहीं रखा गया है।

श्रेणी

राज्य

टॉप अचीवर्स कैटेगरी

आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना

अचीवर्स कैटेगरी

हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश

आकांक्षी श्रेणी

असम, छत्तीसगढ़, गोवा, झारखंड, केरल, राजस्थान और पश्चिम बंगाल

उभरते व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र श्रेणी

अंडमान एवं निकोबार, बिहार, चंडीगढ़, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, पुद्दुचेरी और त्रिपुरा

व्यापार सुधार कार्य योजना के बारे में

  • वर्ष 2014 में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (Department for Promotion of Industry and Internal Trade) ने सभी भारतीय राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को इनके द्वारा किए गए सुधारों के आधार पर रैंकिंग प्रदान करने के लिए बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान अभ्यास की शुरुआत की थी।
  • वर्तमान तक बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान के 4 संस्करण जारी किए जा चुके हैं।

आर्थिक परिदृश्य