तीन बैंकों को विदेशी खरीद की अनुमति

7 जुलाई, 2022 को रक्षा मंत्रालय ने निजी क्षेत्र के 3 बैंकों को विदेशी खरीद में वित्तीय सेवाएं प्रदान करने की मंजूरी दी।

महत्वपूर्ण तथ्यः वित्तीय सेवा विभाग द्वारा निजी क्षेत्र के बैंकों को सरकारी व्यवसाय के आवंटन को आगे बढ़ाने के क्रम में, रक्षा मंत्रालय ने तीन निजी क्षेत्र के बैंकों एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) को ऋण पत्र (Letter of Credit) जारी करने और सीधे बैंक हस्तांतरण करने का कार्य सौंपा है।

  • इस संबंध में इन तीनों बैंकों में से प्रत्येक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
  • इसके साथ ही 3 निजी बैंकों को भी पहली बार रक्षा मंत्रालय द्वारा विदेशी खरीद के लिए वित्तीय सेवाएं प्रदान करने की अनुमति दी गई है।
  • चयनित बैंकों को समवर्ती आधार पर 1 वर्ष की अवधि के लिए पूंजी और राजस्व पक्ष में 2,000 करोड़ रुपये के लिमिटेड कंपनी (limited company) व्यवसाय के साथ आवंटित किया जा सकता है।

आर्थिक परिदृश्य