वन लाइनर समसामयिकी

  • 5 जुलाई, 2022 को एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI General Insurance) ने साइबर जोिखमों और हमलों से होने वाले वित्तीय नुकसान से सुरक्षा प्रदान करने हेतु एक ‘साइबर वॉल्टएज बीमा योजना’ (Cyber VaultEdge insurance plan) शुरू की है।
  • 22 जुलाई, 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के 4 सहकारी बैंकों (Co-O perative Banks) साईबाबा जनता सहकारी बैंक (मुंबई), द सूरी फ्रेंड्स यूनियन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पश्चिम बंगाल) और नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (बहराइच) और यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (बिजनौर) पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।
  • हाल ही में वैश्विक भुगतान और प्रौद्योगिकी कंपनी मास्टरकार्ड, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट मैचों के शीर्षक प्रायोजक के रूप में चुनी गयी है। इसने पेटीएम की जगह ली है।
  • 20 जुलाई, 2022 को सरकारी थिंक-टैंक नीति आयोग ने ‘डिजिटल बैंकः ए प्रपोजल फॉर लाइसेंसिंग एंड रेगुलेटरी रिजीम फॉर इंडिया’ (Digital Banks: A Proposal for Licensing - Regulatory Regime for India) शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है।
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने जयंती प्रसाद को 5 साल के लिए भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (Insolvency and Bankruptcy Board of India) का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया है।
  • हाल ही में वनकार्ड, एक मोबाइल-फर्स्ट क्रेडिट कार्ड कंपनी भारत की 104वीं यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है।

आर्थिक परिदृश्य