परामर्श विकास केंद्र
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 27 अप्रैल, 2022 को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग के तहत वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के साथ परामर्श विकास केंद्र (Consultancy Development Centre: CDC) के कर्मचारियों, चल संपत्ति एवं देनदारियों सहित विलय को मंजूरी दे दी है।
महत्वपूर्ण तथ्य: 'सीएसआईआर' और 'परामर्श विकास केंद्र' वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत दो अलग-अलग स्वायत्त निकाय हैं।
- भारत के आर्थिक विकास और मानव कल्याण के लिए वैज्ञानिक औद्योगिक अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास संगठन के रूप में 1860 के सोसायटी पंजीकरण अधिनियम XXI के तहत 1942 में सीएसआईआर की स्थापना की गई थी।
- परामर्श विकास केंद्र की स्थापना 1986 में डीएसआईआर के सहयोग से एक सोसायटी के रूप में देश में परामर्श संबंधी कौशल और क्षमताओं के विकास, सुदृढ़ीकरण और प्रोत्साहन के लिए की गई थी।
- 2004 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा परामर्श विकास केंद्र को डीएसआईआर के एक स्वायत्त संस्थान के रूप में स्वीकृति प्रदान की गई थी। परामर्श विकास केंद्र इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में अवस्थित है।
- 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर, नीति आयोग ने विभिन्न सरकारी विभागों के तहत स्वायत्त निकायों की समीक्षा की।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 वन लाइनर सामयिकी
- 2 भारत का सौर क्षमता लक्ष्य
- 3 कड़ी के रूप में अभिवृद्धि करने वाले नवोदित तारे
- 4 पिनाका एमके-I (उन्नत) रॉकेट सिस्टम
- 5 मृदा स्थिरीकरण के लिए तकनीक
- 6 हेलिना मिसाइल
- 7 कोविड के खिलाफ भारत निर्मित 'वार्म' वैक्सीन
- 8 जोनाथन: स्थल पर दुनिया का सबसे उम्रदराज जानवर
- 9 काजीरंगा पशु गलियारा
- 10 एवीजीसी संवर्धन टास्क फोर्स
- 11 क्वांटम कंप्यूटिंग पर इंडो-फिनिश वर्चुअल नेटवर्क सेंटर
- 12 'सेमीकॉन इंडिया' कार्यक्रम के लिए सलाहकार समिति
- 13 लक्षद्वीप में खोजी गई झींगा की नई प्रजाति
- 14 आक्रामक प्रजातियों से पश्चिमी घाट के वन्यजीव पर्यावास को खतरा
- 15 प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जागरूकता शुभंकर 'प्रकृति' और हरित पहल
- 16 दुर्लभ तितली पामकिंग
- 17 पर्यावरण मंजूरी प्रक्रिया
- 18 गेहूं की किस्म ‘पीबीडब्ल्यू-1 चपाती’
- 19 ब्लू स्ट्रैगलर्स
- 20 डिजिटल इंडिया आरआईएससी-5 कार्यक्रम
- 21 स्ट्रोन्शियम: एक साइबर-जासूसी समूह
- 22 भारत का तटीय क्षरण
- 23 इंस्पेक्टआईआर कोविड-19 ब्रीथलाइजर
- 24 आईपीसीसी छठी आकलन रिपोर्ट - भाग 3
- 25 भारतीय अंटार्कटिका विधेयक 2022
- 26 भारत का पहला शुद्ध हरित हाइड्रोजन संयंत्र
- 27 ट्री सिटीज ऑफ द वर्ल्ड 2021

