क्वांटम कंप्यूटिंग पर इंडो-फिनिश वर्चुअल नेटवर्क सेंटर

भारत और फिनलैंड ने 18 अप्रैल, 2022 को ‘क्वांटम कंप्यूटिंग पर एक इंडो-फिनिश वर्चुअल नेटवर्क सेंटर’ (Indo-Finnish Virtual Network Centre on Quantum Computing) स्थापित करने के निर्णय की घोषणा की।

महत्वपूर्ण तथ्य: विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और फिनलैंड के आर्थिक मामलों के मंत्री मीका लिंटिला ने इस आशय के एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

  • भारतीय पक्ष ने क्वांटम कंप्यूटिंग पर वर्चुअल नेटवर्क सेंटर के लिए तीन प्रमुख संस्थानों आईआईटी, मद्रास; आईआईएसईआर, पुणे; और सी-डैक, पुणे की पहचान की है।
  • यह कदम नवंबर 2020 में हुई संयुक्त समिति की पिछली बैठक में लिए गए निर्णय के मद्देनजर उठाया गया है, जिसके तहत 5जी जैसे नए उभरते क्षेत्रों में सहयोग शुरू करना, दोनों देशों के अकादमिक, उद्योग और स्टार्ट-अप को शामिल करके क्वांटम कंप्यूटिंग और स्थिरता लाना है।
  • स्वच्छ और हरित प्रौद्योगिकियों में फिनलैंड की अग्रणी भूमिका भारत के सतत विकास की दिशा में मदद कर सकती है।
  • फिनलैंड की कंपनियां कार्बन-तटस्थ प्रौद्योगिकियों के लिए भारत के साथ साझेदारी करेंगी और जलवायु परिवर्तन में स्थिरता के लिए सहयोग को बढ़ाएंगी।

GK/GS तथ्यावलोकन

  • भारत और फिनलैंड दोनों अंटार्कटिका संधि के सलाहकार सदस्य हैं और अंटार्कटिका में उनके सक्रिय स्टेशन हैं। फिनलैंड 2023 में अंटार्कटिका संधि सलाहकार बैठक और 2024 में भारत की मेजबानी करेगा।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी