Civil Services Mains Examination GS Paper I up to 2023


Civil Services Examination 2023


1. Explain the role of geographical factors towards the development of Ancient India. (Answer in 150 words) 10

प्राचीन भारत के विकास की दिशा में भौगोलिक कारकों की भूमिका को स्पष्ट कीजिए। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)


2. What was the difference between Mahatma Gandhi and Rabindranath Tagore in their approach towards education and nationalism? (Answer in 150 words) 10

महात्मा गांधी और रवीन्द्रनाथ टैगोर में शिक्षा और राष्ट्रवाद के प्रति सोच में क्या अंतर था? (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)


3. Bring out the socio-economic effects of the introduction of railways in different countries of the world. (Answer in 150 words) 10

विश्व के विभिन्न देशों में रेलवे के आगमन से होने वाले सामाजिक-आर्थिक प्रभावों को उजागर कीजिए। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)


4. Discuss the consequences of climate change on the food security in tropical countries. (Answer in 150 words ) 10

उष्णकटिबंधीय देशों में खाद्य सुरक्षा पर जलवायु परिवर्तन के परिणामों की विवेचना कीजिए। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)


5. Why is the world today confronted with a crisis of and access to freshwater resources? (Answer in 150 words) 10

आज विश्व ताजे जल के संसाधनों की उपलब्धता और पहुंच के संकट से क्यों जूझ रहा है? (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)


6. How are the fjords formed? Why do they constitute some of the most picturesque areas of the world? (Answer in 150 words) 10

फियॉर्ड कैसे बनते है? वे दुनिया के कुछ सबसे सुरम्य क्षेत्रों का निर्माण क्यों करते हैं? (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)


7. Why is the South-West Monsoon called 'Purvajya' (easterly) in Bhojpur Region? How has this directional seasonal wind system influenced the cultural ethos of the region? (Answer in 150 words) 10

दक्षिण-पश्चिम मानसून भोजपुर क्षेत्र में ‘पुरवैया’ (पूर्वी) क्यों कहलाता है? इस दिशापरक मौसमी पवन प्रणाली ने क्षेत्र के सांस्कृतिक लोकाचार को कैसे प्रभावित किया है? (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)


8. Do you think marriage as a sacrament is losing its value in Modern India? (Answer in 150 words) 10

क्या आप सोचते हैं कि, आधुनिक भारत में विवाह एक संस्कार के रूप में अपना मूल्य खोला जा रहा है? (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)


9. Explain why suicide among young women is increasing in Indian society. (Answer in 150 words) 10

भारतीय समाज में नवयुवतियों में आत्महत्या क्यों बढ़ रही है? स्पष्ट कीजिए। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)


10. Child cudding is now being replaced by mobile phones. Discuss its impact on the socialization of children. (Answer in 150 words) 10

बच्चे को दुलारने की जगह अब मोबाइल फोन ने ले ली है। बच्चों के समाजीकरण पर इसके प्रभाव की चर्चा कीजिए। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)


11. What are the main features of Vedic society and religion? Do you think some of the features are still prevailing in Indian society? (Answer in 250 words) 15

वैदिक समाज और धर्म की मुख्य विशेषताएं क्या हैं? क्या आप सोचते हैं कि उनमें से कुछ विशेषताएं भारतीय समाज में अभी भी प्रचलित हैं? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)


12. What were the major technological changes introduced during the Sultanate period? How did those technological changes influence the Indian society? (Answer in 250 words) 15

सल्तनत काल के दौरान किये गये बड़े तकनीकी बदलाव क्या थे? उन तकनीकी बदलावों ने भारतीय समाज को कैसे प्रभावित किया था? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)


13. How did the colonial rule affect the tribals in India and what was the tribals response to the colonial oppression? (Answer in 250 words) 15

भारत में औपनिवेशिक शासन ने आदिवासियों को कैसे प्रभावित किया और औपनिवेशिक उत्पीड़न के प्रति आदिवासी प्रतिक्रिया क्या थी? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)


14. Comment on the resource potentials of the long coastline of India and highlight the status of natural hazard preparedness in these areas. (Answer in 250 words) 15

भारत की लंबी तटरेखीय संसाधन क्षमताओं पर टिप्पणी कीजिए और इन क्षेत्रों में प्राकृतिक खतरे की तैयारी की स्थिति पर प्रकाश डालिए। (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)


15. Identify and discuss the factors responsible for diversity of natural vegetation in India. Assess the significance of wildlife sanctuaries in rain forest regions of India. (Answer in 250 words) 15

भारत में प्राकृतिक वनस्पति की विविधता के लिए उत्तरदायी कारकों को पहचानिए और उनकी विवेचना कीजिए। भारत के वर्षा-वन क्षेत्रों में वन्यजीव अभयारण्यों के महत्त्व का आकलन कीजिए। (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)


16. Why did human development fail to keep pace with economic development in India? (Answer in 250 words) 15

भारत में मानव विकास आर्थिक विकास के साथ कदमताल करने में विफ़ल क्यों हुआ? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)


17. From being net food importer in 1960s, India has emerged as a net food exporter to the world. Provide reasons. (Answer in 250 words) 15

1960 के दशक में शुद्ध खाद्य आयातक से, भारत विश्व में एक शुद्ध खाद्य निर्यातक के रूप में उभरा। कारण दीजिए। (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)


18. Does urbanization lead to more segregation and/or marginalization of the poor in Indian metropolises? (Answer in 250 words) 15

क्या भारतीय महानगरों में शहरीकरण गरीबों को और भी अधिक पृथकरण और/या हाशिए पर ले जाता है? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)


19. Why is caste identity in India both fluid and static?(Answer in 250 words) 15

भारत में जातीय अस्मिता गतिशील और स्थिर दोनों ही क्यों है? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)


20. Discuss the impact of post-liberal economy on ethnic identity and communalism. (Answer in 250 words) 15

संजातीय पहचान एवं सांप्रदायिकता पर उत्तर-उदारवादी अर्थव्यवस्था के प्रभाव की विवेचना कीजिए। (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)


Civil Services Examination 2022


1. Why did the armies of the British East India Company – mostly comprising of Indian soldiers – win consistently against the more numerous and better equipped armies of the then Indian rulers? Give reasons.

अधिकांश भारतीय सिपाहियों वाली ईस्ट इंडिया की सेना क्यों तत्कालीन भारतीय शासकों की संख्याबल में अधिक और बेहतर सुसज्जित सेना से लगातार जीतती रही? कारण बताएं।


2. Why was there a sudden spurt in famines in colonial India since the mid-eighteenth century? Give reasons.

औपनिवेशिक भारत की अठारहवीं शताब्दी के मध्य से क्यों अकाल पड़ने में अचानक वृद्धि देखने को मिलती है? कारण बताएं।


3. The political and administrative reorganization of states and territories has been a continuous ongoing process since the mid-nineteenth century. Discuss with examples.

राज्यों एवं प्रदेशों का राजनीतिक और प्रशासनिक पुनर्गठन उन्नीसवीं शताब्दी के मध्य से निरंतर चल रही एक प्रक्रिया है। उदाहरण सहित विचार करें।


4. How will you explain that medieval Indian temple sculptures represent the social life of those days?

स्पष्ट करें कि मध्यकालीन भारतीय मंदिरों की मूर्तिकला उस दौर के सामाजिक जीवन का प्रतिनिधित्व करती है।


5. Discuss the main contributions of Gupta period and Chola period to Indian heritage and culture.

भारतीय परम्परा और संस्कृति में गुप्त-काल और चोल-काल के योगदान पर चर्चा करें।


6. Discuss the significance of the lion and bull figures in Indian mythology, art and architecture.

भारतीय मिथक, कला और वास्तुकला में सिंह एवं वृषभ की आकृतियों के महत्व पर विचार करें।


7. Describe the characteristics and types of primary rocks.

प्राथमिक चट्टानों की विशेषताओं एवं प्रकारों का वर्णन कीजिए।


8. What are the forces that influence ocean currents? Describe their role in fishing industry of the world.

समुद्री धाराओं को प्रभावित करने वाली शक्तियां कौन सी है? विश्व के मत्स्य-उद्योग में इनके योगदान का वर्णन करें।


9. Describing the distribution of rubber producing countries, indicate the major environmental issues faced by them.

रबर उत्पादक देशों के वितरण का वर्णन करते हुए उनके द्वारा सामना किए जाने वाले प्रमुख पर्यावरणीय मुद्दों को इंगित कीजिए।


10. Mention the significance of straits and isthmus in international trade.

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में जलसंधि व स्थलसंधि के महत्त्व का उल्लेख कीजिए।


11. Troposphere is a very significant atmospheric layer that determines weather processes. How?

क्षोभमंडल वायुमंडल का एक महत्वपूर्ण परत है जो मौसम प्रक्रियाओं को निर्धारित करता है। कैसे?


12. Discuss the meaning of colour-coded weather warnings for cyclone prone areas given by India Meteorological Department.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा चक्रवात प्रवण क्षेत्रें के लिए मौसम-सम्बन्धी चेतावनियों के लिए निर्धारित रंग-संकेत के अर्थ की चर्चा करें।


13. Discuss the natural resource potentials of 'Deccan Trip'.

‘दक्कन ट्रैप’ की प्राकृतिक संसाधन-सम्भावनाओं की चर्चा कीजिए।


14. Given the diversities among tribal communities in India, in which specific contexts should they be considered as a single category?

भारत के जनजातीय समुदायों की विविधताओं को देखते हुए किस विशिष्ट सन्दर्भ के अन्तर्गत उन्हें किसी एकल श्रेणी में माना जाना चाहिए?


15. Examine the potential of wind energy in India and explain the reasons for their limited spatial spread.

भारत में पवन ऊर्जा की संभावना का परीक्षण कीजिए एवं उनके सीमित क्षेत्रीय विस्तार के कारणों को समझाइए।


16. Elucidate the relationship between globalization and new technology in a world of scarce resources, with special reference to India.

अपर्याप्त संसाधनों की दुनिया में भूमंडलीकरण एवं नए तकनीक के रिश्ते को भारत के विशेष सन्दर्भ में स्पष्ट करें।


17. Why did the armies of the British East India Company – mostly comprising of Indian soldiers – win consistently against the more numerous and better equipped armies of the then Indian rulers? Give reasons.

अधिकांश भारतीय सिपाहियों वाली ईस्ट इंडिया की सेना क्यों तत्कालीन भारतीय शासकों की संख्याबल में अधिक और बेहतर सुसज्जित सेना से लगातार जीतती रही? कारण बताएं।


18. Why was there a sudden spurt in famines in colonial India since the mid-eighteenth century? Give reasons.

औपनिवेशिक भारत की अठारहवीं शताब्दी के मध्य से क्यों अकाल पड़ने में अचानक वृद्धि देखने को मिलती है? कारण बताएं।


19. The political and administrative reorganization of states and territories has been a continuous ongoing process since the mid-nineteenth century. Discuss with examples.

राज्यों एवं प्रदेशों का राजनीतिक और प्रशासनिक पुनर्गठन उन्नीसवीं शताब्दी के मध्य से निरंतर चल रही एक प्रक्रिया है। उदाहरण सहित विचार करें।


Civil Services Examination 2021


1. Examine the role of 'Gig Economy' in the process of empowerment of women in India.

भारत में महिलाओं के सशक्तिकरण की प्रक्रिया में ‘गिग इकोनॉमी’ की भूमिका का परीक्षण कीजिए।


2. What are the main socio-economic implications arising out of the development of IT industries in major cities of India?

भारत के प्रमुख शहरों में आई.टी. उद्योगों के विकास से उत्पन्न होने वाले मुख्य सामाजिक- आर्थिक प्रभाव क्या हैं ?


3. Discuss the main objectives of Population Education and point out the measures to achieve them in India in detail.

जनसंख्या शिक्षा के प्रमुख उद्देश्यों की विवेचना करते हुए भारत में इन्हें प्राप्त करने के उपायों पर विस्तृत प्रकाश डालिए।


4. What is Cryptocurrency? How does it affect global society? Has it been affecting Indian society also?

क्रिप्टोकरेंसी क्या है? वैश्वि समाज को यह कैसे प्रभावित करती है? क्या यह भारतीय समाज को भी प्रभावित कर रही है?


5. How does Indian society maintain continuity in traditional social values? Enumerate the changes taking place in it.

भारतीय समाज पारम्परिक सामाजिक मूल्यों में निरंतरता कैसे बनाए रखता है? इनमें होने वाले परिवर्तनों का विवरण दीजिए।


6. Evaluate the nature of the Bhakti literature and its contribution to Indian culture.

भक्ति साहित्य की प्रकृति का मूल्यांकन करते हुए भारतीय संस्कृति में इसके योगदान का निर्धारण कीजिए।


7. Examine the uniquencess of tribal knowledge system when compared with mainstream knowledge and cultural systems.

मुख्यधारा के ज्ञान और सांस्कृतिक प्रणालियों की तुलना में आदिवासी ज्ञान प्रणाली की विशिष्टता की जांच कीजिए।


8. Mention the global occurrence of volcanic eruptions in 2021 and their impact on regional environment.

2021 में घटित ज्वालामुखी विस्फोटों की वैश्विक घटनाओं का उल्लेख करते हुए क्षेत्रीय पर्यावरण् पर उनके द्वारा पड़े प्रभाव को बताइए।


9. Briefly mention the alignment of major mountain ranges of the world and explain their impact on local weather conditions, with examples.

विश्व की प्रमुख पर्वत श्रृंखलाओं के संरेखण का संक्षिप्त उल्लेख कीजिए तथा उनके स्थानीय मौसम पर पड़े प्रभावों का सोदाहरण वर्णन कीजिए।


10. How do the melting of the Arctic ice and glaciers of the Antarctic differently affect the weather patterns and human activities on the Earth? Explain.

आर्कटिक की बर्फ और अंटार्कटिक के ग्लेशियरों का पिघलना किस तरह अलग-अलग ढंग से पृथ्वी पर मौसम के स्वरूप और मनुष्य की गतिविधियों पर प्रभाव डालते हैं? स्पष्ट कीजिए।


11. Discuss the multi-dimensional implications of uneven distribution of mineral oil in the world.

विश्व खनिज तेल के असमान वितरण के बहुआयामी प्रभावों की विवेचना कीजिए।


12. Differentiate the causes of landslides in the Himalayan region and Western Ghats.

हिमालय क्षेत्र तथा पश्चिमी घाटों में भू-स्खलनों के विभिन्न कारणों का अंतर स्पष्ट कीजिए।


13. Despite India being one of the countries of the Gondwanaland, its mining industry contributes much less to its Gross Domestic Product (GDP) in percentage. Discuss.

गोंडवानलैंड के देशों में से एक होने के बावजूद भारत के खनन उद्योग अपने सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) में बहुत कम प्रतिशत का योगदान देते हैं। विवेचना कीजिए।


14. What are the environmental implications of the reclamation of water bodies into urban land use? Explain with examples.

शहरी भूमि उपयोग के लिए जल निकायों से भूमि-उद्धार के पर्यावरणीय प्रभाव क्या हैं? उदाहरणों सहित समझाइए।


15. Why is India considered as a subcontinent? Elaborate your answer.

भारत को एक उपमहाद्वीप क्यों माना जाता है? विस्तारपूर्वक उत्तर दीजिए।


16. "There arose a serious challenge to the Democratic State System between the two World Wars." Evaluate the statement.

"दोनों विश्व युद्धों के बीच लोकतंत्रीय राज्य प्रणाली के लिए एक गंभीर चुनौती उत्पन्न हुई।" इस कथन का मूल्यांकन कीजिए।


17. Trace the rise and growth of socio-religious reform movements with special reference to Young Bengal and Brahmo Samaj.

यंग बंगाल एवं ब्रह्म समाज के विशेष संदर्भ में सामाजिक-धार्मिक सुधार आन्दोलनों के उत्थान तथा विकास को रेखांकित कीजिए।


18. Asses the main administrative issues and socio cultural problems in the integration process of Indian Princely States.

भारतीय रियासतों के एकीकरण की प्रक्रिया में मुख्य प्रशासनिक मुद्दों एवं सामाजिक-सांस्कृतिक समस्याओं का आकलन कीजिए।


19. To what extent did the role of the Moderates prepare a base for the wider freedom movement? Comment.

नरमपंथियों की भूमिका ने किस सीमा तक व्यापक स्वतंत्रता आन्दोलन का आधार तैयार किया?


20. Bring out the constructive programmes of Mahatma Gandhi during Non-Cooperation Movement and Civil Disobedience Movement.

असहयोग आन्दोलन एवं सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों को स्पष्ट कीजिए।


Civil Services Examination 2020


1. Has caste lost its relevance in understanding the multi- cultural Indian Society? Elaborate your answer with illustrations.

बहु-सांस्कृतिक भारतीय समाज को समझने में क्या जाति की प्रासंगिकता समाप्त हो गई है? उदाहरणों सहित विस्तृत उत्तर दीजिए।


2. COVID-19 pandemic accelerated class inequalities and poverty in India. Comment.

कोविड-19 महामारी ने भारत में वर्ग असमानताओं एवं गरीबी को गति दे दी है। टिप्पणी कीजिए।


3. Do you agree that regionalism in India appears to be a consequence of rising cultural assertiveness? Argue.

क्या आप सहमत हैं कि भारत में क्षेत्रीयता बढ़ती हुई सांस्कृतिक मुखरता का परिणाम प्रतीत होती है? तर्क कीजिए।


4. Is diversity and pluralism in India under threat due to globalisation? Justify your answer.

क्या भारत में विविधता एवं बहुलवाद वैश्वीकरण के कारण संकट में है? औचित्यपूर्ण उत्तर दीजिए।


5. Customs and traditions suppress reason leading to obscurantism. Do you agree?

रीति-रिवाजों एवं परम्पराओं द्वारा तर्क को दबाने से प्रगतिविरोध उत्पन्न हुआ है। क्या आप इससे सहमत हैं?


6. How have digital initiatives in India contributed to the functioning of the education system in the country? Elaborate your answer.

भारत में डिजिटल पहल ने किस प्रकार से देश की शिक्षा व्यवस्था के संचालन में योगदान किया है? विस्तृत उत्तर दीजिए।


7. The rock-cut architecture represents one of the most important sources of our knowledge of early Indian art and history. Discuss.

शैलकृत स्थापत्य प्रारंभिक भारतीय कला एवं इतिहास के ज्ञान के अति महत्वपूर्ण स्रोतों में से एक का प्रतिनिधित्व करता है। विवेचना कीजिए।


8. Indian philosophy and tradition played a significant role in conceiving and shaping the monuments and their art in India. Discuss.

भारतीय दर्शन एवं परम्परा ने भारतीय स्मारकों की कल्पना और आकार देने एवं उनकी कला में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विवेचना कीजिए।


9. Discuss the geophysical characteristics of Circum- Pacific Zone.

परि-प्रशान्त क्षेत्र के भू-भौतिकीय अभिलक्षणों का विवेचन कीजिए।


10. The process of desertification does not have climatic boundaries. Justify with examples.

मरुस्थलीकरण के प्रक्रम की जलवायविक सीमाएं नहीं होती हैं। उदाहरणों सहित औचित्य सिद्ध कीजिए।


11. How will the melting of Himalayan glaciers have a far- reaching impact on the water resources of India?

हिमालय के हिमनदों के पिघलने का भारत के जल-संसाधनों पर किस प्रकार दूरगामी प्रभाव होगा?


12. Account for the present location of iron and steel industries away from the source of raw material, by giving examples.

वर्तमान में लौह एवं इस्पात उद्योगों की कच्चे माल के स्रोत से दूर स्थिति का उदाहरणों सहित कारण बताइए।


13. The interlinking of revers can provide viable solutions to the multi-dimensional inter-related problems of droughts, floods and interrupted navigation. Critically examine.

नदियों को आपस में जोड़ना सूखा, बाढ़ और बाधित जल-परिवहन जैसी बहु-आयामी अन्तर्सम्बन्धित समस्याओं का व्यवहार्य समाधान दे सकता है। आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


14. Account for the huge flooding of million cities in India including the smart ones like Hyderabad and Pune. Suggest lasting remedial measures.

भारत में दशलक्षीय नगरों जिनमें हैदराबाद एवं पुणे जैसे स्मार्ट सिटीज भी सम्मिलित हैं, में व्यापक बाढ़ के कारण बताइए। स्थायी निराकरण के उपाय भी सुझाइए।


15. India has immense potential of solar energy though there are regional variations in its development. Elaborate.

भारत में सौर ऊर्जा की प्रचुर संभावनाएं हैं हालांकि इसके विकास में क्षेत्रीय भिन्नताएं हैं। विस्तृत वण्रन कीजिए।


16. Examine the status of forest resources of India and its resultant impact on climate change.

भारत के वन संसाधनों की स्थिति एवं जलवायु परिवर्तन पर उसके परिणामी प्रभावों का परीक्षण कीजिए।


17. Pala period is the most significant phase in the history of Buddhism in India. Enumerate.

भारत में बौद्ध धर्म के इतिहास में पाल काल अति महत्वपूर्ण चरण है। विश्लेषण कीजिए।


18. Evaluate the policies of Lord Curzon and their long term implications on the national movement.

लॉर्ड कर्जन की नीतियों एवं राष्ट्रीय आंदोलन पर उनके दूरगामी प्रभावों का मूल्यांकन कीजिए।


19. Persian literary sources of medieval India reflect the spirit of the age. Comment.

मध्यकालीन भारत के फारसी साहित्यिक स्रोत उस काल के युगबोध का प्रतिबिंब है। टिप्पणी कीजिए।


20. Since the decade of the 1920s, the national movement acquired various ideological strands and thereby expanded its social base. Discuss.

1920 के दशक से राष्ट्रीय आंदोलन ने कई वैचारिक धाराओं को ग्रहण किया और अपना सामाजिक आधार बढ़ाया। विवेचना कीजिए।


Civil Services Examination 2019


1. What makes the Indian society unique in sustaining its culture? Discuss.

क्या बात है जो भारतीय समाज को अपनी संस्कृति को जीवित रखने में अद्वितीय बना देती है? चर्चा कीजिए।


2. Empowering women is the key to control population growth”. Discuss

‘‘महिला सशक्तिकरण जनसंख्या संवृद्धि को नियंत्रित करने की कुंजी है।’’ चर्चा कीजिए


3. What are the continued challenges for women in India against time and space?

भारत में महिलाओं के समक्ष समय और स्थान संबंधित निरंतर चुनौतियाँ क्या-क्या हैं?


4. Highlight the Central Asian and Greco - Bactrian elements in the Gandhara art.

गांधाराई कला में मध्य एशियाई एवं यूनानी-बैक्ट्रियाई तत्त्वों को उजागर कीजिए।


5. What are the challenges before our cultural practices in the name of secularism?

धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हमारी सांस्कृतिक प्रथाओं के सामने क्या-क्या चुनौतियाँ हैं?


6. Do we have cultural pockets of small India all over the nation? Elaborate with examples

क्या हमारे राष्ट्र में सर्वत्र लघु भारत के सांस्कृतिक क्षेत्र हैं? उदाहरणों के साथ सविस्तार स्पष्ट कीजिए।


7. Assess the impact of global warming on coral life system with examples.

वैश्विक तापन का प्रवाल जीवन तंत्र पर प्रभाव का, उदाहरणों के साथ, आकलन कीजिए।


8. Discuss the causes of depletion of mangroves and explain their importance in maintaining coastal ecology.

मैंग्रोवों के रिक्तीकरण के कारणों पर चर्चा कीजिए और तटीय पारिस्थितिकी का अनुरक्षण करने में इनके महत्व को स्पष्ट कीजिए।


9. How can the mountain ecosystem be restored from the negative impact of development initiatives and tourism?

पर्वत पारिस्थितिकी तंत्र को विकास पहलों और पर्यटन के ऋणात्मक प्रभाव से किस प्रकार पुनःस्थापित किया जा सकता है?


10. How do ocean currents and water masses differ in their impacts on marine life and coastal environment? Give suitable examples?

महासागर धाराएँ और जल राशियाँ समुद्री जीवन और तटीय पर्यावरण पर अपने प्रभावों में किस-किस प्रकार परस्पर भिन्न हैं? उपयुक्त उदाहरण दीजिए।


11. Are we losing our local identity for the global identity? Discuss.

क्या हम वैश्विक पहचान के लिए अपनी स्थानीय पहचान को खोते जा रहे हैं? चर्चा कीजिए


12. What is water stress? How and why does it differ regionally in India?

जल प्रतिबल (वाटर स्ट्रैस) का क्या मतलब है? भारत में यह किस प्रकार और किस कारण प्रादेशिकतः भिन्न-भिन्न है?


13. Can the strategy of regional-resource based manufacturing help in promoting employment in India?

क्या प्रादेशिक संसाधन-आधारित विनिर्माण की रणनीति भारत में रोजगार की प्रोन्नति करने में सहायक हो सकती है?


14. Discuss the factors for localization of agro-based food processing industries of North West India.

उत्तर-पश्चिमी भारत के कृषि-आधारित खाद्य प्रक्रमण उद्योगों के स्थानीयकरण के कारकों पर चर्चा कीजिए।


15. How is efficient and affordable urban mass transport key to the rapid economic development of India?

दक्ष और किफायती (ऐफोर्डेबल) शहरी सार्वजनिक परिवहन किस प्रकार भारत के द्रुत आर्थिक विकास की कुंजी है?


16. Explain how the foundations of modern world were laid by the American and French revolution.

स्पष्ट कीजिए कि अमरीकी एवं फ्रांसीसी क्रांतियों ने आधुनिक विश्व की आधारशिलाएँ किस प्रकार निर्मित की थीं।


17. The 1857 Uprising was the culmination of the recurrent big and small local rebellions that had occurred in the preceding hundred years of British rule. Elucidate

1857 का विप्लव ब्रिटिश शासन के पूर्ववर्ती सौ वर्षों में बार-बार घटित छोटे एवं बड़े स्थानीय विद्रोहों का चरमोत्कर्ष था। सुस्पष्ट कीजिए।


18. Examine the linkages between 19th centuries ‘Indian renaissance’ and emergence of national identity.

उन्नीसवीं शताब्दी के ‘भारतीय पुनर्जागरण’ और राष्ट्रीय पहचान के उद्भव के मध्य सहलग्नताओं का परीक्षण कीजिए।


19. Many voices had strengthened and enriched the nationalist movement during the Gandhian phase. Elaborate

गाँधीवादी प्रावस्था के दौरान विभिन्न स्वरों ने राष्ट्रवादी आंदोलन को सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाया था। विस्तारपूर्वक स्पष्ट कीजिए।


20. Assess the role of British imperial power in complicating the process of transfer of power during 1940s.

1940 के दशक के दौरान सत्ता हस्तान्तरण की प्रक्रिया को जटिल बनाने में ब्रिटिश साम्राज्यिक सत्ता की भूमिका का आकलन कीजिए।


Civil Services Examination 2018


1. “Caste system is assuming new identities and associational forms. Hence, the caste system cannot be eradicated in India.” Comment.

जाति व्यवस्था नई-नई पहचानों और सहचारी रूपों को धारण कर रही है। अतः, भारत में जाति व्यवस्था का उन्मूलन नहीं किया जा सकता है।’’ टिप्पणी कीजिए।


2. ‘Despite the implementation of various programmes for the eradication of poverty by the government in India, poverty is still existing’. Explain by giving reasons.

‘भारत की सरकार द्वारा निर्धनता उन्मूलन के विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बावजूद निर्धनता अभी भी विद्यमान है।‘ कारण प्रस्तुत करते हुए स्पष्ट कीजिए।


3. How the Indian concept of secularism different from the western model of secularism? Discuss.

धर्मनिरपेक्षतावाद की भारतीय संकल्पना, धर्मनिरपेक्षतावाद के पाश्चात्य मॉडल से किन-किन बातों में भिन्न है? चर्चा कीजिए।


4. Mention core strategies for the transformation of Aspirational districts in India and explain the nature of convergence, collboration and competition for its success

भारत में ‘महत्त्वाकांक्षी जिलों के कायाकल्प’ के लिए मूल रणनीतियों का उल्लेख कीजिए और इसकी सफलता के लिए अभिसरण, सहयोग व प्रतिस्पर्धा की प्रकृति को स्पष्ट कीजिए।


5. 'Women's movement in India has not addressed the Issues of women of Lower Social Stratu' substantiate your view

‘भारत में महिलाओं के आंदोलन ने निम्नतर सामाजिक स्तर की महिलाओं के मुद्दों को संबोधित नहीं किया है। अपने विचार को प्रमाणित सिद्ध कीजिए।


6. 'Globalization is generally said to promate cultural homogenization but due to this cultural specificities appear to be strenthened in the indian society' Elucicate'.

आम तौर पर कहा जाता है कि वैश्वीकरण सांस्कृतिक समांगीकरण को बढ़ावा देता है, परन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय समाज में उसके कारण सांस्कृतिक विशिष्टताएं सुदृढ़ हो गई हैं। सुस्पष्ट कीजिये। ।


7. 'Communalism arises either due to power struggle or Relative deprivation' Argue by giving suitable illustration

‘सांप्रदायिकता या तो शक्ति संघर्ष के कारण उभर कर आती है या आपेक्षिक वंचन के करण उभरती है।’ उपयुक्त उदाहरणों को प्रस्तुत करते हुए तर्क दीजिए।


8. Safeguarding the Indian art heritage is the need of the moment. Discuss.

भारतीय कला विरासत का संरक्षण वर्तमान समय की आवश्यकता है। चर्चा कीजिए।


9. The Bhakti movement received a remarkable re-orientation with the advent of Sri Chaitanya Mahaprabhu. Discuss.

श्री चौतन्य महाप्रभु के आगमन से भक्ति आंदोलन को एक असाधारण नई दिशा मिली थी। चर्चा करें।


10. Preservation of Indian art heritage is the need of the hour. Discuss.

भारतीय कला विरासत का संरक्षण वर्तमान समय की आवश्यकता है। चर्चा कीजिए।


11. Assess the importance of accounts of Chinese and Arabic travelers in reconstructing the history of India.

भारत के इतिहास की पुनर्रचना में चीनी और अरबी यात्रियों के वृत्तान्तों के महत्व का आकलन कीजिए।


12. Define mantle plume and explain its role in plate tectonics.

मेंटल प्लूम को परिभाषित कीजिए और प्लेट विवर्तनिकी में इसकी भूमिका को स्पष्ट कीजिए।


13. What are the consequences of expanding 'dead zones' on marine ecology?

समुद्री पारिस्थितिकी पर मृत क्षेत्रें (डैड जोन्स) के विस्तार के क्या-क्या परिणाम होते हैं?


14. “The ideal solution of depleting groundwater resources in India is water harvesting system.” How can it be made effective in urban areas?

‘भारत में अवक्षयी (डिप्लीटिंग) भौम जल संसाधनों का आदर्श समाधान जल संरक्षण प्रणाली है।’ शहरी क्षेत्रें में इसको किस प्रकार प्रभावी बनाया जा सकता है?


15. Defining Blue Revolution, explain the problems and strategies for pisciculture development in India.

‘नीली क्रांति’ को परिभाषित करते हुए भारत में मत्स्यपालन की समस्याओं और रणनीतियों को समझाइये।


16. What is the significance of Industrial Corridors in India? Identifying industrial corridors, explain their main characteristics.

भारत में औद्योगिक गलियारों का क्या महत्व है? औद्योगिक गलियारों को चिन्हित करते हुए उनके प्रमुख अभिलक्षणों को समझाइये।


17. Why is the Indian Regional Navigational Satellite System (IRNSS) needed? How does it help in navigation?

भारतीय प्रादेशिक नौपरिवहन उपग्रह प्रणाली (आई-आर-एन-एस-एस-) की आवश्यकता क्यों है? यह नौपरिवहन में किस प्रकार सहायक है?


18. Why is India taking keen interest in resources of Arctic Region?

भारत आर्कटिक प्रदेश के संसाधनों में किस कारण गहन रूचि ले रहा है?


19. Discuss whether formation of new state in recent times in beneficial or not for the economy of India.

चर्चा करें कि क्या हाल के समय में नये राज्यों का निर्माण, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभप्रद है या नहीं है।


20. Throw light on the significance of the thoughts of Mahatma Gandhi in the present times.

वर्तमान समय में महात्मा गांधी के विचारों के महत्व पर प्रकाश डालिए।


21. Why indentured labour was taken by the British from India to other colonies? Have they been able to preserve their cultural identity over there?

अंग्रेज किस कारण भारत से करारबद्ध श्रमिक अन्य उपनिवेशों में ले गए थे? क्या वे वहां पर अपनी सांस्कृतिक पहचान को परिरक्षित रखने में सफल रहे हैं?


Civil Services Examination 2017


1. What are the two major legal initiatives by the State since Independence, addressing discrimination against Scheduled Tribes (STs)?

स्वतंत्रता के बाद अनुसूचित जनजातियों (एस-टी-) के प्रति भेदभाव को दूर करने के लिए राज्य द्वारा की गई दो मुख्य विधिक पहलें क्या हैं?


2. The spirit of tolerance and love is not only an interesting feature of Indian society from very early times, but it is also playing an important part at the present. Elaborate.

सहिष्णुता एवं प्रेम की भावना न केवल अतिप्राचीन समय से ही भारतीय समाज का एक रोचक अभिलक्षण रही है, बल्कि वर्तमान में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है? सविस्तार स्पष्ट कीजिए।


3. Distinguish between religiousness / religiosity and communalism giving one example of how the former has got transformed into the latter in independent India.

स्वतंत्र भारत में धार्मिकता किस प्रकार सांप्रदायिकता में रूपान्तरित हो गई। इसका एक उदाहरण देते हुए धार्मिकता एवं सांप्रदायिकता के मध्य विभेदन कीजिए।


4. “The growth of cities as I.T. hubs have opened up new avenues of employment, but has also created new problems”. Substantiate this statement with examples

‘‘सूचना प्रौद्योगिकी केंद्रों के रूप में नगरों की समृद्धि ने रोजगार के नए मार्ग खोल दिए हैं, परंतु साथ में नई समस्याएं भी पैदा कर दी हैं।’’ उदाहरण सहित कथन की पुष्टि कीजिए।


5. How do you justify the view that the level of excellence of the Gupta numismatic art is not at all noticeable in later times?

आप इस विचार को, कि गुप्तकालीन सिक्काशास्त्रीय कला की उत्कृष्टता का स्तर बाद के समय में नितांत दर्शनीय नहीं है, किस प्रकार सही सिद्ध करेंगे?


6. In the context of the diversity of India, can it be said that the regions form cultural units rather than the States? Give reasons with examples for your view point.

भारत की विविधता के संदर्भ में क्या यह कहा जा सकता है कि राज्यों की अपेक्षा प्रदेश सांस्कृतिक ईकाइयों को रूप प्रदान करते हैं? अपने दृष्टिकोण के लिए उदाहरणों सहित कारण बताइए।


7. How does the cryosphere affect global climate?

हिमांक-मण्डल (क्रायोस्फेयर) वैश्विक जलवायु को किस प्रकार प्रभावित करता है?


8. Account for variations in oceanic salinity and discuss its multi-dimensional effects.

महासागरीय लवणता में विभिन्नताओं के कारण बताइए तथा इसके बहुआयामी प्रभावों की विवेचना कीजिए।


9. What characteristics can be assigned to monsoon climate that succeeds in feeding more than 50 percent of the world population residing in Monsoon Asia?

मानसून एशिया में रहने वाली संसार की 50% जनसंख्या के भरण पोषण में सफल मानसून जलवायु को क्या अभिलक्षण समनुदेशित किए जा सकते हैं?


10. Mention the advantages of the cultivation of pulses because of which the year 2016 was declared as the International Year of Pulses by United Nations.

दलहन की कृषि के लाभों का उल्लेख कीजिए जिसके कारण संयुक्त राष्ट्र के द्वारा वर्ष 2016 को अंतरराष्ट्रीय दलहन वर्ष घोषित किया गया था।


11. Petroleum refineries are not necessarily located nearer to crude oil producing areas, particularly in many of the developing countries. Explain its implications.

पेट्रोलियम रिफाइनरियां आवश्यक रूप से कच्चा तेल उत्पादक क्षेत्रें के समीप अवस्थित नहीं हैं, विशेषकर अनेक विकासशील देशों में। इसके निहितार्थों को स्पष्ट कीजिए।


12. How does the Juno Mission of NASA help to understand the origin and evolution of the Earth?

नासा का ‘‘जूनो-मिशन’’ पृथ्वी की उत्पत्ति एवं विकास को समझने में किस प्रकार सहायता करता है?


13. “In spite of adverse environmental impact, coal mining is still inevitable for development”. Discuss

‘‘प्रतिकूल पर्यावरणीय प्रभाव के बावजूद कोयला खनन विकास के लिए अभी भी अपरिहार्य है’’। विवेचना कीजिए।


14. In what way can floods be converted into a sustainable source of irrigation and all-weather inland navigation in India?

भारत में बाढ़ों को सिंचाई के और सभी मौसम में अंतर्देशीय नौसंचालन के एक धारणीय स्रोत में किस प्रकार परिवर्तित किया जा सकता है?


15. Clarify how mid-eighteenth-century India was beset with the spectre of a fragmented polity.

सुस्पष्ट कीजिए कि मध्य अठारहवीं शताब्दी का भारत विखंडित राज्यतंत्र की छाया से किस प्रकार ग्रसित था?


16. Why did the ‘Moderates’ failed to carry conviction with the nation about their proclaimed ideology and political goals by the end of the nineteenth century?

क्या कारण था कि उन्नीसवीं शताब्दी के अंत तक आते-आते ‘नरमदलीय’ अपनी घोषित विचारधारा तथा राजनीतिक तथ्यों के प्रति राष्ट्र के विश्वास को जगाने में असफल हो गए थे?


17. What problems are germane to the decolonization process in the Malay Peninsula?

मलय प्रायद्वीप में उपनिवेश उन्मूलन के प्रक्रम में सन्निहित क्या-क्या समस्याएं थी?


18. Examine how the decline of traditional artisanal industry in colonial India crippled the rural economy.

परीक्षण कीजिए कि औपनिवेशिक भारत में पारंपरिक कारीगरी उद्योग के पतन ने किस प्रकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को अपंग बना दिया।


19. Highlight the importance of the new objectives that got added to the vision of Indian Independence since the twenties of the last century.

पिछली शताब्दी के तीसरे दशक से भारतीय स्वतंत्रता की स्वप्न दृष्टि के साथ संबद्ध हो गए नए उद्देश्यों के महत्व को उजागर कीजिए।


20. The women’s questions arose in modern India as a part of the 19th century social reform movement. What are the major issues and debates concerning women in that period?

आधुनिक भारत में, महिलाओं से संबंधित प्रश्न 19वीं शताब्दी के सामाजिक सुधार आंदोलन के रूप में उठे थे। इस अवधि में महिलाओं से संबद्ध मुख्य मुद्दे तथा विवाद क्या थे?


Civil Services Examination 2016


1. Why are the tribals in India referred to as the Scheduled Tribes? Indicate the major provisions enshrined in the Constitution of India for their upliftment.

क्या कारण है कि भारत में जनजातियों को ‘अनुसूचित जनजाति कहा जाता है? भारत के संविधान में प्रतिष्ठापित उनके उत्थापन के लिए प्रमुख प्रावधानों को सूचित कीजिए।


2. What is the basis of regionalism? Is it that unequal distribution of benefits of development on regional basis eventually promotes regionalism? Substantiate your answer.

प्रादेशिकता का क्या आधार है? क्या ऐसा प्रादेशिक स्तर पर विकास के लाभों के असमान वितरण से हुआ, जिसने कि अंततः प्रादेशिकता को बढ़ावा दिया? अपने उत्तर को पुष्ट कीजिए।


3. “An essential condition to eradicate poverty is to liberate the poor from deprivation.” Substantiate this statement with suitable examples.

‘‘गरीबी उन्मूलन की एक अनिवार्य शर्त गरीबों को वंचितता के प्रक्रम से विमुक्त कर देना है।’’ उपयुक्त उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इस कथन को पुष्ट कीजिए।


4. Early Buddhist Stupa art, while depicting folk motifs and narratives, successfully expounds Buddhist ideals. Elucidate.

प्रारंभिक बौद्ध स्तूप-कला, लोक वर्ण्य-विषयों एवं कथानकों को चित्रित करते हुए बौद्ध आदर्शों की सफलतापूर्वक व्याख्या करती है। विशदीकरण कीजिए।


5. Krishnadeva Raya, the king of Vijayanagar, was not only an accomplished scholar himself but was also a great patron of learning and literature. Discuss.

विजयनगर नरेश कृष्णदेव राय न केवल स्वयं एक कुशल विद्वान थे अपितु विद्या एवं साहित्य के महान संरक्षक भी थे। विवेचना कीजिए।


6. To what extent has the urban planning and culture of the Indus Valley Civilisation provided inputs to the present day urbanization? Discuss.

वैश्वीकरण ने भारत में सांस्कृतिक विविधता के आंतरक (कोर) को किस सीमा तक प्रभावित किया है? स्पष्ट कीजिए।


5. Discuss the concept of air mass and explain its role in macro-climatic changes.

वायु संहति की संकल्पना की विवेचना कीजिए तथा विस्तृत क्षेत्री जलवायवी परिवर्तनों में उसकी भूमिका को स्पष्ट कीजिए।


6. South China Sea has assumed great geopolitical significance in the present context. Comment

वर्तमान संदर्भ में दक्षिणी चीन सागर का भू-राजनीतिक महत्व बहुत बढ़ गया है। टिप्पणी कीजिए।


7. The effective management of land and water resources will drastically reduce the human miseries. Explain.

भूमि एवं जल संसाधनों का प्रभावी प्रबंधन मानव विपत्तियों को प्रबल रूप से कम कर देगा। स्पष्ट कीजिए।


8. With a brief background of quality of urban life in India, introduce the objectives and strategy of the smart city program.

भारत में नगरीय जीवन की गुणता की संक्षिप्त पृष्ठभूमि के साथ, ‘स्मार्ट नगर कार्यक्रम’ के उद्देश्य और रणनीति बताइए।


9. Enumerate the problems and prospects of inland water transport in India.

भारत में अंतर्देशीय जल परिवहन की समस्याओं एवं संभावनाओं को गिनाइए।


10. Major cities of India are becoming vulnerable to flood conditions. Discuss.

भारत के प्रमुख नगर बाढ़ दशाओं से अधिक असुरक्षित होते जा रहे हैं। विवेचना कीजिए।


11. In what way micro-watershed Development projects help in water conservation in drought prone and semi-arid regions of India.

भारत के सूखा-प्रवण एवं अर्द्धशुष्क प्रदेशों में लघु जलसंभर विकास परियोजनाएं किस प्रकार जल संरक्षण में सहायक हैं?


12. Present an account of the Indus Water Treaty and examine its ecological, economic and political implications in the context of changing bilateral relations.

सिंधु जल संधि का एक विवरण प्रस्तुत कीजिए तथा बदलते हुए द्विपखीय संबंधों के संदर्भ में उसके पारिस्थितिक, आर्थिक एवं राजनीतिक निहितार्थों का परीक्षण कीजिए।


13. “The Himalayas are highly prone to landslides.” Discuss the causes and suggest suitable measures of mitigation.

‘‘हिमालय भूस्खलनों के प्रति अत्याधिक प्रवण हैं।’’ कारणों की विवेचना कीजिए तथा अल्पीकरण के उपयुक्त उपाय सुझाइए।


14. The anti-colonial struggles in West Africa were led by the new elite of Western-educated Africans. Examine.

पश्चिमी अफ्रीका में उपनिवेश विरोधी संघर्षों को पाश्चात्य शिक्षित अफ्रीकियों के नव संभ्रांत वर्ग के द्वारा नेतृत्व प्रदान किया गया था। परीक्षण कीजिए।


15. Explain how the upraising of 1857 constitutes an important watershed in the evolution of British policies towards colonial India.

यह स्पष्ट कीजिए कि 1857 का विप्लव किस प्रकार औपनिवेशिक भारत के प्रति ब्रिटिश नीतियों के विकासक्रम में एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक मोड़ है।


16. Discuss the role of women in the freedom struggle especially during the Gandhian phase.

स्वतंत्रता संग्राम में विशेष तौर पर गांधीवादी चरण के दौरान महिलाओं की भूमिका का विवेचन कीजिए।


17. Highlight the differences in the approach of Subhash Chandra Bose and Mahatma Gandhi in the struggle for freedom.

स्वतंत्रता के लिए संघर्ष में सुभाषचंद्र बोस एवं महात्मा गांधी के मध्य दृष्टिकोण की भिन्नताओं पर प्रकाश डालिए।


18. Has the formation of linguistic States strengthened the cause of Indian Unity?

क्या भाषाई राज्यों के गठन ने भारतीय एकता के उद्देश्य को मजबूती प्रदान की है?


Civil Services Examination 2015


1. Critically examine whether growing population is the cause of poverty OR poverty is the main cause of population increase in India.

समालोचनापूर्वक परीक्षण कीजिये कि क्या बढ़ती हुई जनसंख्या निर्धनता का मुख्य कारण है या कि निर्धनता जनसंख्या वृद्धि का मुख्य कारण है?


2. How do you explain the statistics that show that the sex ratio in Tribes in India is more favourable to women than the sex ratio among Scheduled Castes?

आप उन आंकड़ों को किस प्रकार स्पष्ट करते हैं, जो दर्शाते हैं कि भारत में जनजातीय लिंगानुपात, अनुसूचित जातियों के बीच लिंगानुपात के मुकाबले, महिलाओं के अधिक अनुकूल हैं?


3. Discuss the changes in the trends of labour migration within and outside India in the last four decades.

पिछले चार दशकों में, भारत के भीतर और भारत के बाहर श्रमिक प्रवसन की प्रवृत्तियों में परिवर्तनों पर चर्चा कीजिये।


4. Discuss the positive and negative effects of globalization on women in India.

भारत में महिलाओं पर वैश्वीकरण के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा कीजिये।


5. Debate the issue of whether and how contemporary movements for assertion of Dalit identity work towards annihilation of caste.

इस मुद्दे पर चर्चा कीजिये कि क्या और किस प्रकार दलित प्राख्यात (ऐसर्शन) के समकालीन आंदोलन जाति विनाश की दिशा में कार्य करते हैं?


6. Mesolithic rock cut architecture of India not only reflects the cultural life of the times but also a fine aesthetic sense comparable to modem painting. Critically evaluate this comment.

‘भारत की मध्यपाषाण शिला-कला न केवल उस काल के सांस्कृतिक जीवन को, बल्कि आधुनिक चित्र-कला से तुलनीय परिष्कृत सौंदर्य-बोध को भी, प्रतिबिंबित करती है।’ इस टिप्पणी का समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिये।


7. The ancient civilization in Indian sub-continent differed from those of Egypt, Mesopotamia and Greece in that its culture and traditions have been preserved without a breakdown to the present day. Comment.

‘भारत की प्राचीन सभ्यता, मिस्र, मेसोपोटामिया और ग्रीस की सभ्यताओं से, इस बात में भिन्न है कि भारतीय उपमहाद्वीप की परंपराएं आज तक भंग हुए बिना परिरक्षित की गई है।’’


8. Describe any four cultural elements of diversity in India and rate their relative significance in building a national identity.

भारत में विविधता के किन्हीं चार सांस्कृतिक तत्वों का वर्णन कीजिये और एक राष्ट्रीय पहचान के निर्माण में उनके आपेक्षिक महत्व का मूल्य निर्धारण कीजिये।


9. Explain the Factors Responsible for the origin of ocean currents. How do they influence Regional climates, fishing and navigation?

महासागरी धाराओं की उत्पत्ति के उत्तरदायी कारकों को स्पष्ट कीजिए। वे प्रादेशिक जलवायुओं, समुद्री जीवन तथा नौचालन को किस प्रकार प्रभावित करती है?


10. What are the economic significances of discovery of oil in Arctic Sea and its possible environmental consequences?

उत्तरध्रुव में सागर तेल की खोज के क्या आर्थिक महत्व हैं और उसके संभव पर्यावरणीय परिणाम क्या होंगे?


11. Mumbai, Delhi and Kolkata are the three mega cities of the country but the air pollution is much more serious problem in Delhi as compared to the other two. Why is this so?

मुंबई, दिल्ली और कोलकाता देश के तीन विराट नगर हैं, परंतु दिल्ली में वायु प्रदूषण अन्य दो राज्यों की तुलना में कहीं अधिक गंभीर समस्या है। इसका क्या कारण है


12. India is well endowed with fresh water resources. Critically examine why it still suffers from water scarcity.

भारत अलवणजल (फ्रैश वाटर) संसाधनों से सुसंपन्न है। समालोचनापूर्वक परीक्षण कीजिये कि क्या कारण है कि भारत इसके बावजूद जलाभाव से ग्रसित है।


13. Smart Cities in India cannot sustain without smart villayes. Discuss this statemonts in the backdrop of rural urban integration.

भारत में स्मार्ट नगर, स्मार्ट गांवों के बिना जीवित नहीं रह सकते हैं। ग्रामीण नगरीय एकीकरण की पृष्ठभूमि में इस कथन पर चर्चा कीजिये।


14. The states of Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh and Uttarakhand are reaching the limits of their ecological carrying capacity due to tourism. Critically evaluate.

पर्यटन को प्रोन्नति के कारण जम्मू और कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के राज्य अपनी पारिस्थितिक बहुल समाज की सीमाओं तक पहुंच रहे हैं। समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिये।


15. How far do you agree that the behavior of the Indian monsoon has been changing due to humanizing landscapes? Discuss.

आप कहां तक सहमत हैं कि मानवीकारी दृश्यभूमियों के कारण भारतीय मानसून के आचरण में परिवर्तन होता रहा है? चर्चा कीजिए।


16. Whereas the British planters had developed tea gardens all along the shivaliks and lesser Himalayas from Assam to Himachal Pradesh, in effect they did not succeed beyond the Darjeeling area. Explain.

जबकि अंग्रेज बागान-मालिकों ने असम से हिमाचल प्रदेश तक शिवालिक पर्वतमाला और निम्न हिमाचल के साथ-साथ चाय बागान विकसित किए थे, परिणाम में वे दार्जिलिंग क्षेत्र से बाहर सफल नहीं हुए। स्पष्ट कीजिए।


17. Why did the Industrial Revolution First occur in England? Discuss the Quality of life of the People these during the Industrialization. How does it compare with that in India at Present times?

क्या कारण था कि औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम इंग्लैण्ड में घटी थी? औद्योगीकरण के दौरान वहां के लोगों की जीवन-गुणवत्ता पर चर्चा कीजिये। भारत में वर्तमान में जीवन-गुणता के साथ वह किस प्रकार तुलनीय है?


18. To what extend car germany be heed Responsible for causing the two words wars's? discuss critically.

किस सीमा तक जर्मनी को दो विश्व युद्धों का कारण बनने का जिम्मेदार ठहराया जा सकता है? समालोचनात्मक चर्चा कीजिये।


19. How different would have been the achievement of Indian independence without Mahatma Gandhi? Discuss.

महात्मा गांधी के बिना भारत की स्वतंत्रता की उपलब्धि कितनी भिन्न हुई होती? चर्चा कीजिये।


20. Mahatma Gandhi and Dr. B.R. Ambedkar, despite having divergent approaches and strategies, had a common goal of amelioration of the downtrodden. Elucidate.

अपसारी उपागमों और रणनीतियों के होने के बावजूद, महात्मा गांधी और डॉ- बी-आर- अम्बेडकर का दलितों की बेहतरी का एक समान लक्ष्य था। स्पष्ट कीजिये।


21. It would have been difficult for the Constituent Assembly to complete its historic task of drafting the Constitution for Independent India in just three years but for the experience gained with the Government of India Act, 1935. Discuss.

स्वतंत्र भारत के लिए संविधान का मसौदा केवल तीन साल में तैयार करने के ऐतिहासिक कार्य को पूर्ण करना संविधान सभा के लिए कठिन होता, यदि उनके पास भारत सरकार अधिनियम, 1935 से प्राप्त अनुभव नहीं होता। चर्चा कीजिये।


Civil Services Examination 2014


1. Most of the unusual climatic happenings are explained as an outcome of the El-Nino effect. Do you agree?

असामान्य जलवायवी घटनाओं में से अधिकांश एल-नीनो प्रभाव के परिणाम के तौर पर स्पष्ट की जाती हैं। क्या आप सहमत हैं?


2. Why are the world’s fold mountain systems located along the margins of continents? Bring out the association between the global distribution of fold mountains and the earthquakes and volcanoes.

क्या कारण है कि संसार का वलित पर्वत (फोल्डेड माउन्टेन) तंत्र महाद्वीपों के सीमांतों के साथ-साथ अवस्थित हैं? वलित पर्वतों के वैश्विक वितरण और भूकंपों एवं ज्वालामुखियों के बीच साहचर्य को उजागर कीजिए।


3. Explain the formation of thousands of Islands in Indonesian and Philippines archipelagos.

इंडोनेशियाई और फिलिपीनी द्वीपसमूहों में हजारों द्वीपों के विरचन की व्याख्या कीजिए।


4. Tropical cyclones are largely confined to South China Sea, Bay of Bengal and Gulf of Mexico. Why?

ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात अधिकांशतः दक्षिणी चीन सागर, बंगाल की खाड़ी और मैक्सिको की खाड़ी तक ही परिसीमित रहते हैं। ऐसा क्यों है?


5. Account for the change in the spatial pattern of the iron and steel industry in the world.

विश्व में लौह एवं इस्पात उद्योग के स्थानिक प्रतिरूप में परिवर्तन का विवरण दीजिए।


6. Critically evaluate the various resources of the ocean which can be harnessed to meet the resource crisis in the world.

विश्व के संसाधन संकट से निपटने के लिए महासागरों के विभिन्न संसाधनों, जिनका उपयोग किया जा सकता है, का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।


7. What were the events that led to the Suez crisis in 1956? How did it deal a final blow to a Britain’s self-image as a world power?

1956 में स्वेज संकट को पैदा करने वाली घटनाएं क्या थीं? उसने एक विश्व शक्ति के रूप में ब्रिटेन की आत्म-छवि पर किस प्रकार अंतिम प्रहार किया?


8. The New economic policy – 1921 of Lenin had influenced the policies adopted by India soon after independence. Evaluate.

लेनिन की नव आर्थिक नीति-1921 ने स्वतंत्रता के शीघ्र पश्चात् भारत द्वारा अपनाई गई नीतियों को प्रभावित किया था। मूल्यांकन कीजिए।


9. How does patriarchy impact the position of a middle class working woman in India?

भारत में एक मध्यम-वर्गीय कामकाजी महिला की अवस्थिति को पितृतंत्र (पेट्रिआर्की) किस प्रकार प्रभावित करता है?


10. Why do some of the prosperous regions of India have an adverse sex ratio for women? Give your arguments.

क्या कारण है कि भारत के कुछ अत्यधिक समृद्ध प्रदेशों में महिलाओं के लिए प्रतिकूल स्त्री-पुरुष अनुपात है? अपने तर्क पेश कीजिए।


11. The life cycle of a joint family depends on economic factors rather than social values. Discuss.

संयुक्त परिवार का जीवन चक्र सामाजिक मूल्यों के बजाय आर्थिक कारकों पर निर्भर करता है। चर्चा कीजिए।


12. Discuss the various economic and socio-cultural forces that are driving increasing feminization of agriculture in India.

ऐसे विभिन्न आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक बलों पर चर्चा कीजिए, जो भारत में कृषि के बढ़ते हुए महिलाकरण को प्रेरित कर रहे हैं।


13. How do the Indian debates on Secularism differ from the debates in the west?

धर्मनिरपेक्षता पर भारतीय वाद-विवाद, पश्चिम में वाद-विवादों से किस पकार भिन्न हैं?


14. Gandhara sculpture owed as much to the Romans as to the Greeks. Explain.

गांधार मूर्तिकला रोम निवासियों की उतनी ही ऋणी थी जितनी कि वह यूनानियों की थी। स्पष्ट कीजिए।


15. To what extent Globalization has influenced the core of cultural diversity in India? Explain.

सिंधु घाटी सभ्यता की नगरीय आयोजना और संस्कृति ने किस सीमा तक वर्तमान युगीन नगरीकरण को निवेश (इनपुट) प्रदान किए हैं? चर्चा कीजिए।


16. Taxila university was one of the oldest university of the world with which were associated a number of renowned learned personalities of different disciplines. Its strategic location caused its fame to flourish, but unlike Nalanda, it is not considered as university in the modern sense. Discuss.

तक्षशिला विश्वविद्यालय विश्व के प्राचीनतम विश्वविद्यालयों में से एक था जिसके साथ विभिन्न शिक्षण-विषयों (डिसिप्लिन्स) के अनेक विख्यात विद्वान व्यक्तित्व संबंधित थे। उसकी रणनीतिक अवस्थिति के कारण उसकी कीर्ति फैली, लेकिन नालन्दा के विपरीत, उसे आधुनिक अभिप्राय में विश्वविद्यालय नहीं समझा जाता। चर्चा कीजिए।


17. Sufis and medieval mystic saints failed to modify either the religious ideas and practices or the outward structure of Hindu / Muslim societies to any appreciable extent. Comment.

सूफी और मध्यकालीन रहस्यवादी सिद्ध पुरुष (संत) हिन्दू/मुसलमान समाजों के धार्मिक विचारों और रीतियों को या उनकी बाह्य संरचना को पर्याप्त सीमा तक रूपांतरित करने में विफल रहे। टिप्पणी कीजिए।


18. Bring out the relationship between the shrinking Himalayan glaciers and the symptoms of Climate Change in the Indian sub-continent.

भारतीय उप-महाद्वीप में घटती हुई हिमालयी हिमनदियों (ग्लेशियर्स) और जलवायु परिवर्तन के लक्षणों के बीच संबंध उजागर कीजिए।


19. Why did the green revolution in India virtually by-pass the eastern region despite fertile soil and good availability of water?

क्या कारण है कि भारत में हरित क्रांति पूर्वी प्रदेश में उर्वरक मृदा और जल की बढि़या उपलब्धता के बावजूद, असलियत में उससे बच कर आगे निकल गई?


20. The Third battle of panipat was fought in 1761. Why were so many empire-shaking battles fought at Panipat?

पानीपत का तीसरा युद्ध 1761 में लड़ा गया था। क्या कारण है कि इतनी अधिक साम्राज्य-प्रकंपी लड़ाइयाँ पानीपत में लड़ी गई थीं?


21. Examine the various facets of economic policies of the British in India from mid-eighteenth century till independence.

भारत में अठारहवीं शताब्दी के मध्य से स्वतंत्रता तक अंग्रेजों की आर्थिक नीतियों के विभिन्न पक्षों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


22. In what ways did naval mutiny prove to be the last nail in the coffin of British Colonial aspirations in India.

किन प्रकारों से नौसैनिक विद्रोह भारत में अंग्रेजों की औपनिवेशिक महत्तवाकांक्षाओं की शव-पेटिका में लगी अंतिम कील साबित हुआ था?


23. What were the major political, economic and social developments in the world which motivated anti-colonial struggle in India?

विश्व में घटित कौन-सी मुख्य राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों ने भारत में उपनिवेश-विरोधी (ऐंटी-कॉलोनियल) संघर्ष को प्रेरित किया?


Civil Services Examination 2013


1. What do you understand by the theory of continental drift? Discuss the prominent evidences in its support.

‘महाद्वीपीय विस्थापन’ के सिद्धान्त से आप क्या समझते हैं? इसके पक्ष में प्रमुख साक्ष्यों की विवेचना कीजिए।


2. Bring out the causes for the formation of heat islands in the urban habitat of the world.

संसार के शहरी निवास-स्थानों में ताप-द्वीपों के बनने के कारण बताइए।


3. What do you understand by the phenomenon of temperature inversion in meteorology? How does it affect the weather and the habitants of the place?

मौसम-विज्ञान में ‘तापमान व्युत्क्रम’ की घटना से आप क्या समझते हैं? उस स्थान के मौसम तथा निवासियों को यह कैसे प्रभावित करता है?


4. Major hot deserts in northern hemisphere are located between 20-30 degree north and on the western side of the continents. Why?

उत्तरी गोलार्ध में मुख्य गर्म मरुभूमि 20-30 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर और महाद्वीपों के पश्चिम की ओर स्थित है। क्यों?


5. “Latecomer” Industrial revolution in Japan involved certain factors that were markedly different from what west had experienced.

विलम्ब से होने वाले जापानी औद्योगिक क्रान्ति में कुछ ऐसे कारक भी थे जो पश्चिमी देशों के अनुभवों से बिल्कुल भिन्न थे। विश्लेषण कीजिए।


6. Africa was chopped into states artificially created by accident of European competition. Analyse.

यूरोपीय प्रतिस्पर्धा की दुर्घटनाओं द्वारा अफ्रीका को कृत्रिम रूप से निर्मित छोटे-छोटे राज्यों में काट दिया गया। विश्लेषण कीजिए।


7. American Revolution was an economic revolt against mercantilism. Substantiate.

अमरीकी क्रान्ति, वणिकवाद के विरुद्ध एक आर्थिक विद्रोह था। इस कथन की पुष्टि कीजिए।


8. What policy intrument were deployed to contain the great economic depression.

आर्थिक महामंदी से निबटने के लिए किन नीतिगत साधनों का प्रयोग किया गया था?


9. Growing feeling of regionalism is an important factor in the generation of demand for a separate state. Discuss.

प्रादेशिकता की बढ़ती हुई भावना, पृथक् राज्य की मांग का प्रमुख कारण है। विवेचना कीजिए।


10. Critically examine the effects of globalization on the aged population in India.

भारत में वृद्ध जनसमूह पर वैश्वीकरण के प्रभाव का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


11. Discuss the various social problems which originated out of the speedy process of urbanization in India.

भारत में तीव्र शहरीकरण प्रक्रिया ने जिन विभिन्न सामाजिक समस्याओं को जन्म दिया, उनकी विवेचना कीजिए।


12. Male membership needs to be encouraged in order to make women’s organization free from gender bias. Comment.

महिला संगठनों को लिंग-भेद से मुक्त करने के लिए पुरुषों की सदस्यता को बढ़ावा मिलना चाहिए। टिप्पणी कीजिए।


13. Chola architecture represents a high watermark in the evolution of temple architecture. Discuss.

मन्दिर वास्तुकला के विकास में चोल वास्तुकला का उच्च स्थान है। विवेचना कीजिए।


14. Though not very useful from the point of view of a connected political history of South India, the Sangam literature portrays the social and economic conditions of its time with remarkable vividness. Comment.

दक्षिण भारत के राजनैतिक इतिहास की दृष्टि से अधिक उपयोगी न होते हुए भी संगम साहित्य उस समय की सामाजिक व आर्थिक स्थिति का अत्यंत प्रभावी शैली में वर्णन करता है। टिप्पणी कीजिए।


15. Discuss the Tandava dance as recorded in the early Indian inscriptions.

आरम्भिक भारतीय शिलालेखों में अंकित ‘तांडव’ नृत्य की विवेचना कीजिए।


16. Bring out the causes for more frequent landslides in the Himalayas than in Western Ghats.

पश्चिमी घाट की तुलना में हिमालय में भूस्खलन की घटनाओं के प्रायः होते रहने के कारण बताइए।


17. There is no formation of deltas by rivers of the Western Ghats. Why?

पश्चिमी घाट की नदियां डेल्टा नहीं बनातीं। क्यों?


18. The recent cyclone on the east coast of India was called “Phailin”. How are the tropical cyclones named across the world? Elaborate.

भारत के पूर्वी तट पर हाल में आए चक्रवात को ‘फाइलिन’ (Phailin) कहा गया। संसार में उष्णकटिबंधीय चक्रवातों को कैसे नाम दिया जाता है? विस्तार से बताइए।


19. Analyse the factors for highly decentralized cotton textile industry in India.

भारत में अति-विकेन्द्रीकृत सूती-कपड़ा उद्योग की स्थापना में कारकों का विश्लेषण कीजिए।


20. With growing scarcity of fossil fuels, the atomic energy is gaining more and more significance in India. Discuss the availability of raw material required for the generation of atomic energy in India and in the world.

जीवाश्मी ईंधन की बढ़ती हुई कमी के कारण भारत में परमाणु ऊर्जा का महत्व अधिकाधिक बढ़ रहा है। परमाणु ऊर्जा बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल की भारत व संसार में उपलब्धता की विवेचना कीजिए।


21. It is said that India has substantial reserves of shale oil and gas, which can feed the needs of the country for a quarter century. However, tapping of the resources doesn’t appear to be high on the agenda. Discuss critically the availability and issues involved.

यह कहा जाता है कि भारत में देश की 25 वर्ष की आवश्यकता-पूर्ति के लिए शिला-तेल और गैस का पर्याप्त भण्डार है। तथापि, कार्यसूची में सम्पत्ति की निकासी उच्च स्थान पर नजर नहीं आती। इसकी प्राप्यता तथा आवेष्टित समस्याओं की समालोचनात्मक विवेचना कीजिए।


22. Critically discuss the objectives of Bhoodan and Gramdan movements initiated by Acharya Vinoba Bhave and their success.

आचार्य विनोबा भावे के भूदान व ग्रामदान आन्दोलनों के उद्देश्य की समालोचनात्मक विवेचना कीजिए और उनकी सफलता का आकलन कीजिए।


23. Write a critical note on the evolution and significance of the slogan “Jai Jawan Jai Kisan”.

‘जय जवान जय किसान’ नारे के उद्भव और महत्ता पर एक समालोचनात्मक लेख लिखिए।


24. Discuss the contribution of Maulana Abul Kalam Azad to pre-and post independent India.

स्वतंत्रता-पूर्व व स्वतंत्रता उपरांत भारत में मौलाना अबुल कलाम आजाद के योगदानों की विवेचना कीजिए।


25. Analyse the circumstances that led to Tashkent Agreement in 1966. Discuss the highlights of the agreement.

उन परिस्थितियों का विश्लेषण कीजिए जिनके कारण वर्ष 1966 में ताशकंद समझौता हुआ। समझौते की विशिष्टताओं की विवेचना कीजिए।


26. Critically examine the compulsions which prompted India to play a decisive role in the emergence of Bangladesh.

उन परिस्थितियों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए जिनके कारण भारत को बांग्लादेश के उदय में निर्णायक भूमिका का निर्वहन करना पड़ा।


27. Defying the barriers of age, gender and religion, the Indian women became the torch bearer during the struggle for freedom in India. Discuss.

आयु, लिंग तथा धर्म के बंधनों से मुक्त होकर, भारतीय महिलाएँ भारत के स्वाधीनता संग्राम में अग्रणी बनी रहीं। विवेचना कीजिए।


28. Several foreigners made India their homeland and participated in various movements. Analyze their role in the Indian struggle for freedom.

अनेक विदेशियों ने भारत में बसकर, विभिन्न आन्दोलनों में भाग लिया। भारतीय स्वाधीनता संग्राम में उनकी भूमिका का विश्लेषण कीजिए।


29. In many ways, Lord Dalhousie was the founder of modern India. Elaborate.

अनेक प्रकार से लॉर्ड डलहौजी ने आधुनिक भारत की नींव रखी थी। व्याख्या कीजिए।


Civil Services Examination 2012


1. The ‘flute-playing Krishna’ theme is very popular in Indian art. Discuss.

भारतीय कला में ‘बाँसुरी-वादक कृष्ण’ विषय अत्यंत लोकप्रिय है। चर्चा कीजिए।


2. Comment on the significance of Rasarnava in studying the history of Indian Chemistry.

भारतीय रसायन के इतिहास के अध्ययन में रसर्नव के महत्व पर टिप्पणी कीजिए।


3. What are the groups into which musical instruments in India have traditionally been classified?

भारत में वाद्य यंत्रें को पारंपरिक रूप से किन समूहों में वर्गीकृत किया जाता रहा है?


4. Comment on the significance of fire in Zoroastrianism.

पारसी धर्म में अग्नि के महत्व पर टिप्पणी कीजिए।


5. Why is Laurie Baker called the keeper of the conscience of Indian architecture?

क्या कारण है कि लौरी बेकर को भारतीय वास्तुकला की अंतरचेतना का रक्षक कहा जाता है?


6. “The Indian independence movement was a mass-based movement that encom-passed various sections of society. It also underwent the process of constant ideological evolution.” Critically examine.

भारत का स्वतंत्रता आंदोलन, एक जनआधारित आंदोलन था, जिसमें समाज के विभिन्न वर्ग सम्मिलित थे। इसमें निरंतर वैचारिक विकास का प्रक्रम भी चला था। समालोचनापूर्वक परीक्षण कीजिए।


7. The significance of Patharughat in the Indian freedom struggle.

भारतीन स्वतंत्रता संघर्ष में पथरूघाट का महत्व


Civil Services Examination 2011


1. Bring out the salient features of the PCPNDT Act. 1994, and the implications of its Amendment in 2003.

पीसीपीएनडीटी अधिनियम, 1994 के प्रमुख अभिलक्षणों पर और 2003 में उसके संशोधन के निहितार्थां पर, प्रकाश डालिए।


2. Distinguish either between the ‘Moatsu’ and ‘Yemshe’ festivals of Nagaland or the ‘Losar’ and ‘Khan’ festivals of Arunachal Pradesh.

नागालैंड के ‘मोएत्सु’ और ‘येम्शे’ त्यौहारों के बीच या अरुणाचल प्रदेश के ‘लोसर’ और ‘खान’ त्यौहारों के बीच विभेदन कीजिए।


3. Write a sentence each on any five of the following traditional theatre forms

निम्नलिखित पारंपरिक रंगमंच रूपों में से किन्हीं पांच पर एक-एक वाक्य लिखिएः

  1. भांड पाथेर (Bhand Pather)
  2. स्वांग (swang)
  3. माछ (Maach)
  4. भाओना (Bhaona)
  5. मुडिबेट्टू (Mudiyettu)
  6. दशावतार। (Dashavatar)


4. What are the major different styles of unglazed pottery making in India?

भारत में चमकहीन मृद्भांड निर्माण की प्रमुख विभिन्न शैलियां कौन-कौन सी हैं?


5. List of classical dances as per Sangeet Natak Academi.

संगीत नाटक अकादमी के अनुसार भारत के शास्त्रीय नृत्य रूपों की सूची बनाइए।


6. Evaluate the influence of the three important women’s organisations of the early 20th century in India on the country’s, society and politics. To what extent do you think were the social objectives of these organisations constrained by their political objectives?

भारत में प्रारंभिक बीसवीं शताब्दी के तीन महत्वपूर्ण महिला संगठनों का देश के समाज और राजनीति पर प्रभाव का मूल्यांकन कीजिए। आपके विचार में, उन संगठनों के राजनीतिक उद्देश्यों के द्वारा उनके सामाजिक उद्देश्य किस सीमा तक बाध्य हो गए थे?


7. In the context of freedom struggle write short note on (note more than 50 words each)

स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में, निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियों (प्रत्येक 50 शब्दों से अधिक नहीं) लिखिएः

(i) Vinay Badal-Dinesh Shahadat

‘विनय-बादल-दिनेश’ शहादत

(ii) Bharat Naujawan Sabh

भारत नौजवान सभा

(iii) Babbar Akali Movement

‘बब्बर अकाली’ आंदोलन


8. Trace the Salient sequence of the events in the popular revolt that took place in February 1946 in the then Royal Indian Navy and bring out its significance in the freedom struggle. Do you agree the view that the sailors who took part in this revolt were some of the unsung heroes of freedom struggle?

फरवरी 1946 में तत्कालीन रॉयल इंडियन नेवी में घटित होने वाले लोक विद्रोह में घटनाओं के प्रमुख अनुक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कीजिए और स्वतंत्रता संग्राम में उसके महत्व पर प्रकाश डालिए। क्या आप इस विचार से सहमत हैं कि विद्रोह में भाग लेने वाले नाविक स्वतंत्रता संग्राम के कुछ अकीर्तित वीरों में से कुछ थे?


Civil Services Examination 2010


1. Distinguish between the following four literary awards:

निम्नलिखित चार साहित्यिक पुरस्कारों के बीच विभेदन कीजिएः

  1. ज्ञानपीठ पुरस्कार (Jnanpith Award)
  2. साहित्य अकादमी पुरस्कार (Sahitya Akademi Award)
  3. व्यास सम्मान (Vyas Samman)
  4. सरस्वती सम्मान (Saraswati Samman)


2. While bringing out their salient features, distinguish between either ‘Madhubani’ Art and ‘Manjusha’ Art or ‘Rajasthani’ schools of painting and the ‘Pahari’ school of painting.

उनके महत्त्वपूर्ण अभिलक्षणों पर प्रकाश डालते हुए, या तो ‘मधुबनी’ कला और ‘मंजूषा’ कला के बीच या चित्रकला की ‘राजस्थानी’ शैलियों और चित्रकला की ‘पहाड़ी शैली के बीच विभेदन कीजिए


3. “Dalhousie’s predecessors had acted on the general principles of avoiding annexation, if these could be avoided. Dalhousie acted on the principles of annexation, if he could do so legitimately. His annexations were both of war and peace.” Analyse.

डलहौजी के पूर्ववर्तियों ने समामेलनों से बचे रहने के सामान्य सिद्धांतों पर, यदि उनसे बचा जा सकता था, कार्य किया था। डलहौजी के समामेलन करने के सिद्धांतों पर, यदि वह ऐसा विधिसम्मत रूप से कर सकता था, कार्य किया। उसके समामेलन युद्ध और शांति दोनों के थे। विश्लेषण कीजिए।


Civil Services Examination 2009


1. 'As we live in a plural society we need the greatest freedom to empress our opinions even if others find it offensive - Do you agree? Disscuss with Reference to some recent incident's in the Indian Context.

‘चूंकि हम अनेकतावादी समाज में रहते हैं, हमें अपने मतों को अभिव्यक्त करने की अधिकतम स्वतंत्रता की आवश्यकता है, भले ही वे अन्यों को अप्रिय लगे’ क्या आप इस बात से सहमत हैं? भारत के संदर्भ में हाल की कुछ घटनाओं का उल्लेख करते हुए इस पर चर्चा कीजिए।


2. Examine the status of urbanization among the states in India and bring out spatial inequalities.

भारत में राज्यों के बीच नगरीकरण की स्थिति का परीक्षण कीजिए और स्थानिक असमताओं पर प्रकाश डालिए।


3. What are your views an the features and impact of the domestic violence Act 2005?

घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 के अभिलक्षणों और प्रभाव के संबंध में आपके क्या विचार हैं?


4. Write about the Following.

निम्नलिखित के संबंध में लिखिए।

  1. मस्की (Maski)
  2. गोविंद गुरु (Govind)
  3. ‘ब्रह्मदेय’ (Brahmadeya)
  4. मरुमक्कथ्यम् (Marumakkathayam)


5. Write about the following

निम्नलिखित के संबंध में लिखिए I

  1. बोधिसत्त्व (Bodhisativa)
  2. मेगास्थनीज (Megasthenes)
  3. वृहदेश्वर मंदिर, तंजौर (Bihadishwara Temple)
  4. पेरिनी शिवताण्डवम् (Tanjor)
  5. अलसानी पेद्दन (Allasani Peddana)
  6. गोलकोण्डा किला (Golkonda fort)
  7. ‘राम सेतु’ (Rama Sethu)
  8. चिश्ती सिलसिला (Chishti Silsila)
  9. चौथ और सरदेशमुखी (Chouth and Sardeshmukhi)


6. Do you agree that there is a growing trend of opening new sugar mills in the Southern States of India? Discuss with justification.

क्या आप इस बात से सहमत हैं कि भारत के दक्षिणी राज्यों में नई चीनी मिलें खोलने की प्रवृत्ति बढ़ रही है? न्यायसंगत विवेचन कीजिए।


7. Asses the significance of castal Regions in the Economic Development of India.

भारत के आर्थिक विकास में तटीय प्रदेशों के महत्व का आकलन कीजिए।


8. “Many Englishmen honestly consider themselves the trustees for India and yet to what a condition they have reduced our country”.

अनेक अंग्रेज ईमानदारी से अपने आपको भारत का न्यासी मानते हैं और फिर भी उन्होंने हमारे देश को किस दशा तक गिरा दिया है।


9. “The Foreign power will be withdrawn but for me real freedom will come only when we free ourselves of the dominance of western education, western culture and western way of living which have been ingrained in us”.

विदेशी शक्ति को हटा लिया जाएगा लेकिन मेरे अनुसार वास्तविक स्वतंत्रता का तभी आगमन होगा जब हम अपने आपको पश्चिमी शिक्षा, पश्चिमी संस्कृति और पश्चिमी जीवन शैली से मुक्त कर लेंगे, जो हमारे अंदर कूट-कूट कर भर दी गई है।


10. “Satan cannot enter till he finds a flaw … A great ocean separate us educated few from the millions in our country”.

शैतान तब तक प्रवेश नहीं कर सकता है, जब तक उसे कोई खोट न दिखाई दे जाए।---एक विशाल महासागर हम कुछ ही शिक्षितों को हमारे देश के लाखों-करोड़ों से पृथक करता है।


Civil Services Examination 2008


1. “The conditions of the urban poor are more deplorable than that of their rural counterparts.” Give your views.

शहरी निर्धनों की दशाएं ग्रामीण निर्धनों की अपेक्षा अधिक दुःखद है। अपना विचार प्रस्तुत कीजिए।


2. “Globalization has brought about a distinct class divide in India instead of ushering in a classless society.” Critically examine this argument.

वैश्वीकरण ने भारत में वर्गहीन समाज का प्रारंभ करने के बजाय एक सुस्पष्ट वर्ग विभाजन उत्पन्न कर दिया है। इस तर्क का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


3. Write about the following

निम्नलिखित के संबंध में लिखिएः

  1. संगम साहित्य का युग (Age of sangam Literature)
  2. पाणिनी की अष्टाध्यायी (Ashtadhyavi of panini)
  3. चार्वाक (Charvakas)
  4. गंधारकला (Gandhara art)
  5. मलेच्छ (Mlechchas)
  6. आजीवक (Ajivikas)
  7. मेगास्थनीज (Megasthenes)
  8. भक्ति (Bhakti)
  9. आर-सी- दत्त (R.C. Dutt)
  10. नागार्जुन कोंडा (Nagarjun Konda)
  11. पशुचारणवाद (Postoralism)
  12. रूद्रमादेवी (Rudramadeyi)
  13. सती (Sati)
  14. रामानुज (Ramanuja)


4. The winter rains in North India are largely related to Jet Streams and Western Disturbances. Bring out the relationship.

उत्तर भारत में शीतकालीन वर्षा का अधिकतर संबंध जेट धाराओं और पश्चिमी विक्षोभों से होता है। इस संबंध पर प्रकाश डालिए।


5. Write about the following (not exceeding 20 words each)

निम्नलिखित के संबंध में लिखिए (प्रत्येक 20 शब्दों के भीतर)

  1. बर्किंघम नहर (Buckingham Canal)
  2. तराई प्रदेश (Terai Region)
  3. काल बैसाखी (Nor westers)


6. “The emergence of new social classes in British India was the direct consequence of the establishment of new social economy, new state system, administrative machinery and Western education.” Discuss.

ब्रिटिश भारत में नव सामाजिक वर्गों का उद्भव नव सामाजिक अर्थव्यवस्था, नव राज्य तंत्र, प्रशासन तंत्र और पश्चिमी शिक्षा के स्थापना का सीधा परिणाम था। चर्चा कीजिए।


7. “British vision of India had no single coherent set of ideas. On the contrary, the ideas were shot through with contradictions and inconsistencies.” Discuss.

भारत की ब्रिटिश स्वप्नदृष्टि में विचारों का कोई एक सुसंगत सेट नहीं था। इसके विपरीत, विचार अंतर्विरोधों और असंगतियों से भरे पड़े थे। चर्चा कीजिए।


8. “Non-Cooperation Movement gave new direction and energy to the National Movement.” Explain.

असहयोग आंदोलन ने राष्ट्रीय आंदोलन को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की।य् स्पष्ट कीजिए।


Civil Services Examination 2007


1. Explain the nature and causes of growing slum problems inthe metropolitan cities of India?

भारत के महानगरों में गंदी बस्तियों की बढ़ती हुई समस्याओं की प्रकृति और उनके कारणों को स्पष्ट कीजिए।


2. What were the main recommendations of the Platform for Action (PFA) adopted at the Beijing Women’s Conference, 1995?

बींजिग महिला सम्मेलन, 1995 में पारित ‘कार्य हेतु मंच’ (प्लेटफॉर्म फॉर एक्शन) की मुख्य सिफारिशें क्या थीं?


3. Write about the following

निम्नलिखित के संबंध में लिखिए

  1. कल्हण (Kalhana)
  2. पाणिनी (Panini)
  3. यक्षगान (Yakshagana)
  4. नाट्यशास्त्र (Natyasastra)
  5. मदुरा विजयम (Machura Vijayam)
  6. तबकात-ए-नासिरी (Tabaqat-i-Nasiri)
  7. पांडुरंग (Pandurang)
  8. पृथ्वीराज रासो (Prithviraj Raso)


4. Explain how the Himalyan and the tibetan highlands play an important role in the development of the south west monsoon.

समझाइये की दक्षिण-पश्चिम मानसून के विकास में हिमालयी और तिब्बती उच्चभूमियां किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं?


5. Write notes an the following

निम्नलिखित पर टिप्पणियां लिखिएः

  1. इनसेप्टिसोल (Inceptisol)
  2. इंदिरा प्वाइंट (Indira Point)
  3. चंबल खड्डों के कारण (Causes of chanbal Ravines)

6. What was the charactor of social religious Reform in the 19th century and how did they contribute to the national awakening in India?

उन्नीसवीं शताब्दी में सामाजिक-धार्मिक सुधारों का क्या स्वरूप था और उन सुधारों ने भारतीय राष्ट्रीय जागरण में किस प्रकार योगदान किया था?


7. The crisis of the colonial order during 1919 and 1939 was directly linked to the constitutional reforms, disillusionment and militant anti-colonial struggles. Elucidate.

1919 और 1939 के दौरान औपनिवेशिक व्यवस्था का संकट सीधे तौर पर सांविधानिक सुधारों, मोहभंग और लड़ाकू उपनिवेश विरोधी संघर्षों से जुड़ा था। इसको स्पष्ट कीजिए।


8. What are the salient features of the Government of India Acts of 1858 and 1909?

1858 और 1909 के भारत सरकार अधिनियमों के प्रमुख अभिलक्षण क्या थे?


9. Do you think Mahatma Gandhi’s support to Khilafat Movement had diluted in secular credentials? Give your arguments based on the assessment of events.

क्या आपके विचार में खिलाफत आन्दोलन को महात्मा गांधी के समर्थन ने उनकी धर्मनिरपेक्ष साख पर बट्टा लगा दिया। घटनाओं के आंकलन को आधार बनाते हुए अपना तर्क्र प्रस्तुत कीजिए।


10. Evaluate the contribution of revolutionary terrorism represented by Bhagat Singh to the cause of India’s struggle for independence.

स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष के उद्देश्य को भगत सिंह द्वारा निरूपित क्रांतिकारी आतंकवाद के योगदान का मूल्यांकन कीजिए।


Civil Services Examination 2006


1. Explain the social constraints in bringing about gender equality in Indian society.

भारतीय समाज में स्त्री-पुरुष समता स्थापित करने में सामाजिक बाध्यताओं को स्पष्ट करें।


2. Write about the following

निम्नलिखित के संबंध में लिखिए

  1. याज्ञवल्क्य स्मृति (Yajna Valkya Smriti)
  2. सुत्त पिटक (Sutta Pitaka)
  3. भगवति सूत्र (Bhagawati Sutra)
  4. गंगईकोंडा-चोलापुरम् (Gangaikonda - Cholapuram)
  5. रैदास (Radas)
  6. निज़ामुद्दीन औलिया (Nizamuddin Auliya)


3. Write notes on the following

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी कीजिए

(i) Winter rains in India

भारत में शीतकालीन वर्षा

(ii) New moore island

न्यूमूर द्वीप


4. Why do the rivers of west coast not from a delta?

पश्चिमी समुद्र तट की नदियां डेल्टा क्यों नहीं बनाती हैं?


5. Write about the following

निम्नलिखित के संबंध में लिखिए

  1. अली सरदार जाफरी (Alisardar Jafri)
  2. अरुणा राय (Aruna Rai)
  3. डॉ- जे-सी- डेनियल (Dr. J. C. Denial)
  4. बलवंत गार्गी (Balvant gangi )
  5. डॉ- जयेत नार्लिकर (Dr. Jayet Narlikar)


6. Regardless of distance in time, there were lots of similarities between Lord Curzon and Jawaharlal Nehru. Discuss.

समय में दूरी के होते हुए भी लॉर्ड कर्जन और जवाहर लाल नेहरू के बीच अनेक समानताएं थीं। चर्चा कीजिए।


7. How did the Government of India Act, 1935 mark a point of no return in the history of constitutional development in India?

भारत सरकार अधिनियम, 1935 किस प्रकार से भारत में सांविधानिक विकास के इतिहास में लौट न सकने की स्थिति का बिंदु बन गया था?


8. What was the attitude of Indian Indust-rialists towards the Indian National congress in the pre-independent era?

स्वतंत्रता पूर्व काल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रति भारत के उद्योगपतियों की क्या अभिकृति थी?


9. Critically assess Sir Tej Bahadur Sapru’s views on Indian Nationalism.

भारतीय राष्ट्रीयता पर सर तेज बहादुर सप्रू के विचारों का समालोचनात्मक आकलन कीजिए।


10. Characterise the main features of Indian Renaissance.

भारत के पुनर्जागरण आंदोलन के मुख्य अभिलक्षणों की रूपरेखा प्रस्तुत कीजिए।


Civil Services Examination 2005


1. State the four distinctive stayes of Indian Demographic History

भारत के जनांकिकीय इतिहास की चार सुस्पष्ट अवस्थाओं का कथन कीजिए।


2. Write about the following

निम्नलिखित के संबंध में लिखिए

  1. उपनिषद (upanishads)
  2. बज्रायण (Vajrayana)
  3. कुमारसंभव (Kumarsambhav)
  4. रजम्नामा (Razmnama)
  5. मिर्जा हैदर (Mirza Haidar)
  6. मुहम्मद बर्कतुल्ला (Muhammad - Barkatullah)


3. “Political boundaries and regional boun-daries need to be co-terminus.” Do you agree?

राजनीतिक सीमाओं और प्रादेशिक सीमाओं का सहावसानी (Coterminus) होना जरूरी है। क्या आप सहमत हैं? टिप्पणी कीजिए।


4. Write nation the following (in about 20 words each)

निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए (प्रत्येक लगभग 20 शब्दों में)

  1. रेगुर (Regurs)
  2. करेवा (Karewas)
  3. चिल्का झील का महत्त्व (Significance of lake chilka)


5. Causes of soil erosion and its control in India

भारत में मृदा अपरदन के कारण और उसका नियंत्रण।


6. What are the resource bases available for the economic development of the newly created States of Jharkhand and Uttarakhand?

नव निर्मित राज्यों झारखंड और उत्तरांचल के आर्थिक विकास के लिए कौन-से संसाधन आधार उपलब्ध हैं?


7. What in your opinion were the positive steps taken by the British to modernise India?

आपके मत में अंग्रेजों ने भारत के आधुनिकीकरण के लिए कौन-से सकारात्मक कदम उठाए थे?


8. Examine the policy of subordinate Union towards Princely States. Account for the shift from the policy of Subordinate Isolation.

भारतीय रियासतों के प्रति अधीनस्थ सम्मिलन की नीति का परीक्षण कीजिए। अधीनस्थ पार्थक्य की नीति से अंतरण के कारण बताइए।


9. "In the montagn-chensford Report Communal Representation and Reservations were not any Retained but Considerably Entended" canment,

मौंटेग्यू-चैम्सफोर्ड रिपोर्ट में, सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व एवं आरक्षण न केवल बनाए रखे गए बल्कि बड़ी मात्र में वे बढ़ा भी दिए गए थे। टिप्पणी कीजिए।


10. Evaluate Subash Bose's contribution to India's Freedom.

भारत की स्वतंत्रता में सुभाष चंद्र बोस के योगदान का मूल्यांकन कीजिए।


11. Why any how did the congress came to Accept the Partition of the country?

कांग्रेस ने देश के विभाजन को आखिरकार क्यों और किस प्रकार स्वीकार किया था?


12. Write about the following

निम्नलिखित के संबंध में लिखिए

  1. कलकत्ता मदरसा (Calcutta Madarsa)
  2. जगत सेठ (Jagat Seth)
  3. भवानी मंदिर (Bhavanimandir)
  4. बाबा राम चंद्र (Baba Ramchandra)
  5. पंडित रमाबाई (Pandit Ramabai)
  6. सर थॉमस रो (Sir thomas ROC)
  7. मोपला विद्रोह (Moplah Rebellion)
  8. टावर्नियर (Tavernier)
  9. दारूल-उलूम (Darul-uloom)


Civil Services Examination 2004

1. Housing for all by 2010 is the goal set by the National Habitate Policy. How for is it Achievable?

राष्ट्रीय आवास नीति ने 2010 तक सभी के लिए आवास का लक्ष्य तय किया है। यह लक्ष्य किस सीमा तक निष्पाद्य है?


2. Write about the following

निम्नलिखित के संबंध में लिखिए

  1. अर्थशास्त्र (Arthasastra)
  2. सारनाथ (Saranath pillar)
  3. महायान संप्रदाय (Mahayana cult)


3. Examine the distribution of oil refineries in India.

भारत में तेलशोधक कारखानों के वितरण का परीक्षण कीजिए।


4. Why are the Aravallis called a divide between Mewar and Marwar?

अरावली को मेवाड़ और मारवाड़ के बीच का विभाजन क्यों कहा जाता है?


5. Write short notes on the following

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिए।

(i) El-Nino, La-Nino and Monsoon Rains

एल-नीनो, ला-नीनो और मानसून वर्षा

(ii) The Sambhar lake

सांभर झील

(iii) Bombay High

बॉम्बे हाई

(iv) Sabarkantha & Banaskantha

सबरकंथा और वनासकंथा


6. Discuss the major regulations enacted by the British rulers to curb the freedom of Press in India.

अंग्रेज शासकों द्वारा भारत में प्रेस की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने के लिए अधिनियमित प्रमुख विनियमों पर चर्चा कीजिए।


7. Form a critical assessment of the Non Cooperation Movement.

असहयोग आंदोलन का समालोचनात्मक आकलन कीजिए।


8. What led to the partition of Bengal in 1905?

1905 में बंगाल का विभाजन किस कारण हुआ?


9. Write a note on the Theosophical Society.

थियोसोफिकल सोसाइटी पर एक टिप्पणी लिखिए।


10. Discuss the main findings of the Hartog Committee (1929).

हार्टोग समिति (1929) के मुख्य निष्कर्षों पर चर्चा कीजिए।


11. Write about the following

निम्नलिखित के संबंध में लिखिए

  1. सोहन सिंह भाकना (Sohan Singh Bhakna)
  2. अलूरी सीताराम राजू (Alluri Sitaramraju)
  3. कांजीवरम नटराज अन्नादुरई (Canjeevaram Natrajan)
  4. जादौंग (Jadong)
  5. यदुनाथ सरकार (Yadunath Sarkar)
  6. नाजिर हसन (Nazir hasan)
  7. आचार्य निर्मलय (Acharya Nirmalaya)
  8. ज्योतिराव फुले (Jyotirao Phule)


Civil Services Examination 2003


1. Write about the following

निम्नलिखित के बारे में लिखिये

  1. आर्यभट्ट (Aryabhatta)
  2. बाणभट्ट (Banabhatta)
  3. जयदेव (Jayadeva)


2. Define Terai Region

तराई प्रदेश की परिभाषा कीजिए।


3. Describe the major characteristics of the rivers of Peninsular India.

प्रायद्वीपीय भारत की नदियों के प्रमुख अभिलक्षणों का वर्णन कीजिए।


4. Account for the very high concentration of salt extraction industries in the Saurashtraand South Tamil Nadu Coast.

सौराष्ट्र एवं दक्षिण तमिलनाडु सम्रुद तट में नमक निष्कर्षण उद्योगों के अति उच्च संकेंद्रण के कारण बतलाइये।


5. “The reforms of 1909 introduced a cardinal problem and ground of controversy at every revision of the Indian electoral system”. Comment.

‘1909 के सुधारों ने भारत के निर्वाचन तंत्र के प्रत्येक संशोधन पर एक मूलभूत समस्या और विवाद का आधार समाविष्ट कर दिया था।’ टिप्पणी कीजिए।


6. Discuss the problems that impeded the integration of the princely states into the Indian Union. How were these problems tackled?

उन समस्याओं पर चर्चा कीजिए जिनसे देशी राज्यों के भारतीय संघ में एकीकरण में बाधा आ रही थी। ये समस्याएं किस प्रकार सुलझाई गयीं?


7. ‘The mainstay of Mahatma Gandhi’s movements was the rural India’. Elucidate.

‘महात्मा गांधी के आंदोलनों का मुख्य आधार ग्रामीण भारत था’ स्पष्ट कीजिए।


8. Discuss the character of major tribal uprisings in British India in the nineteenth Century.

ब्रिटिश भारत में उन्नीसवीं शताब्दी में, प्रमुख जनजातीय विद्रोहों के स्वरूप पर चर्चा कीजिए।


9. Bring out the ideological basis of the Moderate-Extremist divide in the Indian National Congress.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में नरमपंथी- चरमपंथी विभाजन के सैद्धांतिक आधार को स्पष्ट कीजिए।


10. Write about the following

निम्नलिखित के संबंध में लिखिए

  1. तामलुक की जातीय सरकार (The Jatiya sarkar of tamluk)
  2. पुन्न्प्र-व्यालर (Punnapra-Vayalar)
  3. सज्जाद जाहिर (Sajjad zahir)
  4. अल-हिलाल (Al-Hilal)
  5. हर दयाल (Har Dayal)
  6. खुदाई खिदमतगार (Khudai Khidmatgar)
  7. डब्ल्यू-डब्ल्यू- हंटर (W.W. Hunter)
  8. इंदुलाल याग्निक (Indulal Yagnik)
  9. अच्युत पटवर्धन (Achhut Patwardhan)
  10. सर विलियम जोंस (Sar William Jons)
  11. जेम्स विल्सन (James Wilson)
  12. गुलाम-गिरि (Ghulam Giri)


Civil Services Examination 2002


1. None the main petrolium producing areas in India

भारत में प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्रें के नाम।


2. Discuss the distribution of winds and rainfall over India in the summer monsoon season.

ग्रीष्मकालीन मानसून ऋतु में भारत में पवनों एवं वर्षा के वितरण की विवेचना कीजिए।


3. What was the Butler Committee report? Discuss the reaction on the report in India.

बटलर समिति रिपोर्ट क्या थी? इस रिपोर्ट पर भारत में क्या प्रतिक्रिया हुई?


4. Why did Jinnah reject the C.R. Formula?

जिन्ना ने सी-आर- फॉर्मूला को क्यों अस्वीकार किया था?


Civil Services Examination 2001


1. Explain the causes of the Indian Monsoon.

भारतीय मानसून के कारणों को समझाइए।


2. Had there been no Himalayas, what would have been the winter climate in north India.

यदि हिमालय पर्वत नहीं होता तो उत्तर-भारत में शीत ऋतु की जलवायु कैसी होती?


3. Trace the growth of the Indian Home rule movement in Britain.

ब्रिटेन में भारतीय स्व-शासन आंदोलन के विकास का निरूपण कीजिए।


4. Evaluate the attitudes of different political parties towards Quit India movement.

भारत छोड़ो आंदोलन के प्रति विभिन्न राजनीतिक दलों के दृष्टिकोणों का मूल्यांकन कीजिए।


5. Review the ‘Dickie Bird Plan’.

डिकी बर्ड प्लान की समीक्षा कीजिए।


6. Discuss the main objectives of the Indian national movement up to 1905. What were its basic weaknesses during this period?

1905 तक भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के मुख्य उद्देश्यों का विवेचन कीजिये। इस अवधि में इसकी आधारभूत कमजोरियाँ क्या थीं?


7. What administrative changes were introduced in India after 1858? What were the objectives of these changes?

1885 के उपरान्त भारत में कौन से प्रशासनिक परिवर्तन लागू किये गये? इन परिवर्तनों के क्या उद्देश्य थे?


8. How did the movement of the liberian of women recieve a great stimuls from the rise and growth of the nationalist movement in India?

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के उदय और विकास से महिलाओं के मुक्ति आंदोलन में अत्यधिक प्रेरणा किस प्रकार मिली?


9. Discuss the aims and objects of the Khilafat Movement. To what extent was it successful?

खिलाफत आन्दोलन के उद्देश्यों और लक्ष्यों का विवेचन कीजिये। यह कहां तक सफल रहा?


10. Why did Gandhi launch the Salt Satyagraha in 1930 and with what results?

1930 में गांधीजी ने नमक सत्याग्रह क्यों आरम्भ किया और इसके क्या परिणाम हुए?


11. write about the following

निम्नलिखित के बारे में लिखिये

  1. डी-के- कर्वे (D. K. Karve)
  2. जे- कृष्णामूर्ति (J. Krishnamurthy)
  3. प्रार्थना समाज (Prarthna Samaj)
  4. गदर पार्टी (Gadar Party)
  5. सत्यशोधक समाज (Satyashodhak Samaj)
  6. जमनालाल बजाज (Jamnalal Bajaj)
  7. गोपीकृष्ण (Gopikrishna)
  8. पुपुल जयकर (Pupul Jaykar)
  9. मोहम्मद इकबाल (Mohammad Iqbal)
  10. टी- प्रकाशम (T. Prakasham)
  11. चंपारन सत्याग्रह (Champaran Satyagraha)
  12. अली बन्धु (Alibrothers)


Civil Services Examination 2000


1. Answer the following

निम्नलिखित के उत्तर दीजिए।

  1. ब्रह्मगुप्त (Brahmagupta)
  2. अमीर खुसरो (Amir Khusro)
  3. संगम साहित्य (Sangam Literature)
  4. गांधार कला शैली (Gandhara School of art)
  5. ग्रंथ साहिब (Granth Sahin)


2. Write notes on the following

निम्नलिखित पर टिप्पणियां लिखिए।

  1. आम्र बौछारें (Mango showers)
  2. भारत की लैटेराइट मिट्यिां। (India's Laterite soils)


3. Trace the origin of the Swadeshi Movement. How did it involve the masses?

स्वदेशी आंदोलन की उत्पत्ति की रूप-रेखा प्रस्तुत कीजिए। जनसमूह इससे कैसे सम्बद्ध हुआ?


4. What was Mountbatten Plan? Discuss the relations of Gandhi and Azad to the plan.

माउंटबेटन योजना क्या थी? योजना के प्रति गांधी और आजाद की प्रतिक्रिया की विवेचना कीजिए।


5. Who founded Arya Samaj? What was its goal?

आर्य समाज की स्थापना किसने की? इसका लक्ष्य क्या था?


6. How did the femorist movement gather strenght in countries after than India?

भारत के अतिरिक्त अन्य देशों में आतंकवादी आंदोलन कैसे सशक्त हुआ?


7. Answer the following

निम्नलिखित के उत्तर दीजिए।

  1. विलियम जोंस (William Jones)
  2. सी-एफ- एन्ड्रयूज (C.F. Andrews)
  3. नारायण गुरु (Narayan Guru)
  4. तांत्या टोपे (Tatya Tope)
  5. सैय्यद अहमद (Sayyad Ahmad)
  6. मार्गरेट नोबल (Margrate Noble)
  7. फोर्ट विलियम कॉलेज (Fort William College)