U.P.P.C.S. Main Examination - GS Paper II


1. नीति निर्माण की प्रक्रिया में गैर-सरकारी संगठनों की भूमिका की विवेचना कीजिए।

Discuss the role of Non-Governmental Organisations in the process of Policy Formulation.


2. 'भारत में नागरिक अधिकार पत्र प्रभावी नहीं बन सके हैं। इन्हें प्रभावी एवं अर्थपूर्ण बनाने की आवश्यकता है'। मूल्यांकन कीजिए।

'Citizen charter in India could not become effective. There is a need to make it effective and meaningful'- Evaluate.


3. निर्धनता और भूख से जुड़े मुद्दे भारत की चुनावी राजनीति को किस प्रकार प्रभावित करते हैं?

How the issues related to hunger and poverty in India are impinging upon electoral politics?


4. संविधान की उद्देशिका संविधान के आधारभूत लक्षण एवं मानव गरिमा की वृद्धि का प्रतिज्ञान करती है। स्पष्ट कीजिए।

The Preamble of the Constitution affirms the basic features of the Constitution and the promotion of human dignity. Elucidate.


5. भारत में केंद्र और राज्यों के बीच वित्तीय संबंधों का वर्णन कीजिए।

Describe the financial relations between the Centre and States in India.


6. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में राजनीतिक दलों के प्रभाव और भूमिका का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।

Critically examine the impact and role of Political parties in the Indian Political System.


7. भारतीय संसद के कार्यप्रणाली में संसदीय समितियों की भूमिका का वर्णन करें।

Describe the role played by Parliamentary Committees in the functioning of Indian Parliament.


8. एक जनतांत्रिक व्यवस्था में लोक-सेवाओं की भूमिका का भारत के विशेष सन्दर्भ में विवेचना कीजिए।

Discuss the role of Civil Services in a democratic set-up with special reference to India.


9. केन्द्रीय सतर्कता आयोग के गठन और कार्यों का वर्णन करते हुए इसकी सीमाओं का विश्लेषण कीजिए।

Describing the composition and functions of the Central Vigilance Commission, analyse its limitation.


10. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ग्रामीण गरीबों को गरीबी कम करने का अधिकार देता है, टिप्पणी करें।

Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act empowers rural poor to alleviate poverty, comment on it.


11. 'भारतीय संविधान का ढाँचा संघात्मक है, परन्तु इसकी आत्मा एकात्मक है'। स्पष्ट कीजिए।

'The structure of the Indian Constitution is federal but its soul is Unitary'. Elucidate it.


12. उन मुख्य उपायों की विवेचना कीजिए जिनके द्वारा भारतीय संसद कार्यपालिका पर नियंत्रण रखती है।

Discuss the main methods by which the Parliament of India controls the executive.


13. भारत में पंचायती राज व्यवस्था की सफलताओं को सिमित करने वाली समस्याओं का विश्लेषण करें। इन समस्याओं का सामना करने में 73वां संविधान संशोधन कितना सफल रहा है?

Analyse the problems that have restricted the successes of Panchayati Raj System in India. How far has the seventy third Constitutional Amendment been successful in countering these problems?


14. सार्वजनिक धन के संरक्षक के रूप में, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की भूमिका का परीक्षण कीजिए।

Examine the role of the Comptroller and Auditor General (CAG) in India as the custodian of public money.


15. जी-20 शिखर सम्मेलन 2021 (रोम) के प्रमुख विषय के बारे में टिप्पणी करें

Comment on the main theme of the G-20 Summit held in 2021 (Rome).


16. भारत एवं नेपाल के मध्य तनावपूर्ण संबंधों के पीछे चीनी कारक की भूमिका की विवेचना कीजिए।

Discuss the role of Chinese factor behind strained relations between India and Nepal.


17. आर्कटिक परिषद की संरचना और कार्यकरण पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए

Write a short note on the structure and functioning of the Arctic Council.


18. अफगानिस्तान में भारत के 'सॉफ्ट पावर' राजनय के कारणों का मूल्यांकन कीजिए

Evaluate the reasons of India's 'Soft Power' diplomacy in Afghanistan.


19. अब्राहम समझौता पश्चिम एशिया की राजनीति में एक नई शुरुआत है। व्याख्या कीजिए।

Abraham Accords are a new beginning in the politics of West Asia. Explain.


20. उत्तर प्रदेश की राजस्व व्यवस्था के समक्ष मुख्य चुनौतियां क्या हैं?

What are the major challenges before the revenue system of Uttar Pradesh? (8)