संक्षिप्त सामयिकी

  • अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास और फंड जुटाने में अपनी तकनीकी-वित्तीय विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने 30 नवंबर को ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BVFCL) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
  • संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) ने हाल ही में कोयंबटूर स्थित एनजीओ ‘नो फूड वेस्ट’ (No Food Waste) को विशेष सलाहकार का दर्जा (Special Consultative Status) दिया है।
  • ‘सोया मील’ (Soya Meal) की घरेलू कीमतों में कमी करने के लिए, सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 30 जून, 2022 तक ‘सोया मील’ को आवश्यक वस्तु के रूप में घोषित करने के लिए एक आदेश अधिसूचित किया है।
  • ‘बीआईएस केयर’ (BIS Care) भारतीय मानक ब्यूरो का एक मोबाइल ऐप है, जो उपभोक्ताओं को आईएसआई-चिह्नित और हॉलमार्क वाले उत्पादों की प्रामाणिकता की जांच करने और इससे संबंधित शिकायत दर्ज करने में सक्षम बनाता है।
  • 17 दिसंबर को भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत में शहरी सेवाओं तक पहुंच में सुधार के लिए 350 मिलियन डॉलर के नीति-आधारित ऋण पर हस्ताक्षर किए।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22 दिसंबर को प्रतिस्पर्धा कानून और नीति में सहयोग को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और मॉरीशस के प्रतिस्पर्धा आयोग के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है।
  • भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 17 दिसंबर को असम में एक कौशल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए 112 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए।
  • नागर विमानन क्षेत्र से कार्बन डाइ-ऑक्साइड उत्सर्जन के समाधान हेतु भारतीय ऑपरेटरों के लिए, ‘कार्बन ऑफसेटिंग एंड रिडक्शन स्कीम फॉर इंटरनेशनल एविएशन’ (CORSIA) ऑफसेटिंग आवश्यकताएं 2027 से लागू होंगी।
  • अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (International Cooperative Alliance: ICA) द्वारा प्रकाशित ‘10वीं वार्षिक विश्व सहकारी निगरानी रिपोर्ट 2021’ में ‘इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड’ (IFFCO) को दुनिया की शीर्ष 300 सहकारी समितियों में पहला स्थान दिया गया है।
  • मेघालय के स्थानीय कारीगरों और राज्य के 43 हजार से अधिक बुनकरों को राज्य की समृद्ध संस्कृति, विरासत, कला और जातीय उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने 9 दिसंबर को नई दिल्ली में ‘मेघालयन एज’ स्टोर (Meghalayan Age Store) लॉन्च किया।
  • ‘रोपण फसलों पर 24वीं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी’ (International Symposium on Plantation Crops: PLACROSYM) 14 से 16 दिसंबर तक कोच्चि में आयोजित की गई।
  • 12 दिसंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर ब्यूरो वेरिटास (वैश्विक ऑडिट पार्टनर) के सहयोग से भारतीय सात्विक परिषद द्वारा आईआरसीटीसी की रामायण सर्किट पर चलने वाली ‘श्री रामायण यात्र’ ट्रेन को ‘शाकाहारी प्रमाणीकरण’ प्रदान किए जाने के बाद यह दुनिया की पहली ‘शाकाहारी-अनुकूल ट्रेन सेवा’ (vegetarian-friendly train service) बन गई है।
  • उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय परीक्षण शाला, गाजियाबाद में ‘पैकेज्ड पेयजल परीक्षण सुविधा’ (Packaged Drinking Water Test Facility) का उद्घाटन किया।

आर्थिक परिदृश्य