एग्रीटेक चैलेंज कोहॉर्ट

अटल नवाचार मिशन (एआईएम), नीति आयोग और संयुत्तफ़ राष्ट्र पूंजी विकास कोष (यूएनसीडीएफ) ने अपने महत्वाकांक्षी अभिनव कृषि-तकनीक कार्यक्रम के लिए 21 दिसंबर, 2021 को अपना पहला ‘एग्रीटेक चैलेंज कोहॉर्ट’ (AgriTech Challenge cohort) शुरू किया।

उद्देश्यः कोरोना महामारी के परिणामस्वरूप पैदा हुई चुनौतियों से निपटने में एशिया और अफ्रीका के छोटे किसानों की मदद करना।

महत्वपूर्ण तथ्यः अटल नवाचार मिशन (एआईएम) ने यूएनसीडीएफ, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और राबो फाउंडेशन के साथ साझेदारी में जुलाई 2021 में नवाचारों, अंतर्दृष्टि (insights) और निवेश के सीमा पार आदान-प्रदान को सक्षम करने के लिए एक ‘दक्षिण-दक्षिण नवाचार मंच’ (South-South innovation platform) लॉन्च किया।

  • इस मंच के माध्यम से, भारत, इंडोनेशिया, मलावी, मलेशिया, केन्या, युगांडा, जाम्बिया में उभरते बाजारों के बीच सीमा पार सहयोग (cross-border collaborations) को सक्षम किया जाएगा।
  • इसके पहले प्लेटफॉर्म एग्रीटेक चैलेंज कोहॉर्ट और एग्री-फिनटेक इनोवेटर्स के लिए, दो ट्रैक- मुख्य ट्रैक (Main track) और एआईएम ट्रैक (AIM track) के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उनके विस्तार की सुविधा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
  • मुख्य ट्रैक अनुप्रयोगों का मुख्य उद्देश्य ‘विस्तार - चुने हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में सहायता समाधान पायलट’ (Expansion - Support solution pilot in the chosen international market) था।
  • कोहॉर्ट छोटे किसानों की मूल्य शृंखला में समाधानों की एक विविध श्रेणी का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें मृदा विश्लेषण, कृषि प्रबंधन और इंटेलिजेंस, डेयरी इकोसिस्टम, कार्बन क्रेडिट, सौर-आधारित कोल्ड स्टोरेज, डिजिटल मार्केटप्लेस, फिनटेक, पशुधन बीमा, आदि शामिल हैं।

आर्थिक परिदृश्य