वर्नाक्युलर इनोवेशन प्रोग्राम

अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग ने 22 दिसंबर, 2021 को अपनी तरह का पहला ‘वर्नाक्युलर इनोवेशन प्रोग्राम’ (Vernacular Innovation Program) शुरू किया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह कार्यक्रम भारत में नवोन्मेषकों और उद्यमियों को भारत सरकार की 22 अनुसूचित भाषाओं में नवाचार इकोसिस्टम तक पहुंच बनाने में सक्षम करेगा।

  • इस कार्यक्रम के लिए आवश्यक क्षमता निर्माण के लिए, अटल इनोवेशन मिशन 22 अनुसूचित भाषाओं में से प्रत्येक में एक की पहचान कर ‘वर्नाक्युलर टास्क फोर्स’ (Vernacular Tska Force) को प्रशिक्षण देगा।
  • प्रत्येक टास्क फोर्स में स्थानीय भाषा के शिक्षक, विषय विशेषज्ञ, तकनीकी लेखक और क्षेत्रीय अटल इनक्यूबेशन सेंटर का नेतृत्व शामिल है।
  • कार्यक्रम को शुरू करने के लिए, अटल इनोवेशन मिशन एक ‘ट्रेन-द-ट्रेनर कार्यक्रम’ शुरू कर रहा है, जहाँ यह आईआईटी दिल्ली के डिजाइन विभाग के साथ ‘वर्नाक्युलर टास्क फोर्स’ को डिजाइन थिंकिंग तथा उद्यमिता एवं 22 भाषाओं और संस्कृतियों में इन विषयों के अनुकूलन के लिए सहयोग करेगा।

जीके फ़ैक्ट

  • 2011 की जनगणना के अनुसार, केवल 10-4» भारतीय ही अंग्रेजी बोलते हैं, जबकि ज्यादातर अपनी दूसरी, तीसरी या चौथी भाषा के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं। केवल 0-02» भारतीय ही अपनी पहली भाषा के रूप में अंग्रेजी बोलते हैं।

आर्थिक परिदृश्य