बीना-पनकी बहु-उत्पाद पाइपलाइन परियोजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 दिसंबर, 2021 को बीना रिफाइनरी (मध्य प्रदेश) से पनकी, कानपुर (उत्तर प्रदेश) में पीओएल टर्मिनल तक ‘बहु-उत्पाद पाइपलाइन’ परियोजना (Multiproduct Pipeline Project) को राष्ट्र को समर्पित किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्यः 356 किलोमीटर लंबी परियोजना की क्षमता लगभग 3-45 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है।

  • इस परियोजना में टैंकेज क्षमता में वृद्धि और पनकी पीओएल टर्मिनल पर ‘रेल लोडिंग गैन्ट्री’ (Rail Loading Gantry) का निर्माण भी शामिल है।
  • परियोजना की कुल लागत 1524 करोड़ रुपये (उत्तर प्रदेश में 1227 करोड़ रुपये और मध्य प्रदेश में 297 करोड़ रुपये) है।
  • परियोजना उत्तर प्रदेश के 5 जिलों- ललितपुर, झांसी, जालौन, कानपुर देहात और कानपुर नगर और मध्य प्रदेश के 2 जिलों- सागर और टीकमगढ़ को कवर करेगी।
  • यह बीना रिफाइनरी से उत्पादों की सुरक्षित और कुशल निकासी को सुनिश्चित करेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार और दक्षिणी उत्तराखंड में उत्पादों की उपलब्धता में भी सुधार करेगा।

आर्थिक परिदृश्य