कोयला नियंत्रक संगठन

केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा 13 दिसंबर, 2021 को राज्य सभा में दी गई जानकारी के अनुसार कोयला मंत्रलय के अधीनस्थ कार्यालय ‘कोयला नियंत्रक संगठन’ (Coal Controller Organisation) देश में सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला खदानों के कोयला उत्पादन डेटा संग्रहण और रखरखाव करता है। इसकी जानकारी मासिक आधार पर संग्रहीत की जाती है।

‘कोयला नियंत्रक संगठन’ की जिम्मेदारियांः कोयले के वर्ग, ग्रेड या आकार की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए कोयला खान (collieries) का निरीक्षण।

  • कोयला खान में खनन किए गए कोल सीम (coal seam) के ग्रेड की घोषणा और रखरखाव के उद्देश्य से निर्देश जारी करना।
  • कोयले के ग्रेड और आकार की घोषणा से उत्पन्न उपभोक्ताओं और मालिक के बीच विवाद के मामले में अपीलीय प्राधिकारी के रूप में कार्य करना।
  • कोयला खान में कोयले के स्टॉक या कोयले के अपेक्षित उत्पादन के निपटान को विनियमित करना।

जीके फ़ैक्ट

  • खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) खानों में सुरक्षा के लिए भारत सरकार की नियामक एजेंसी है। DGMS का मिशन खनन उद्योग और अपस्ट्रीम पेट्रोलियम उद्योग में सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों, कार्यप्रणालियों और प्रदर्शन में लगातार सुधार करना है।

आर्थिक परिदृश्य