अमेरिकी फ़ैशन ब्रांड ‘पेटागोनिया’ ने अपने परिधानों के लिए खादी डेनिम को चुना

अमेरिका स्थित दुनिया का प्रमुख फैशन ब्रांड, ‘पेटागोनिया’ अब डेनिम परिधान बनाने के लिए दस्तकारी खादी डेनिम कपड़े का उपयोग कर रहा है।

महत्वपूर्ण तथ्यः पेटागोनिया ने कपड़ा प्रमुख अरविंद मिल्स के माध्यम से गुजरात से 1.08 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 30,000 मीटर खादी डेनिम फैब्रिक खरीदा है।

  • जुलाई 2017 में, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने दुनिया भर में खादी डेनिम उत्पादों का व्यापार करने के लिए अरविंद मिल्स लिमिटेड, अहमदाबाद के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • तब से, अरविंद मिल्स गुजरात के केवीआईसी-प्रमाणित खादी संस्थानों से हर साल बड़ी मात्र में खादी डेनिम कपड़े खरीद रहा है।

जीके फ़ैक्ट

  • पेटागोनिया द्वारा खादी डेनिम की खरीद ने खादी कारीगरों के लिए अतिरिक्त 1.80 लाख मानव घंटे, यानी 27,720 मानव दिवस का रोजगार सृजन किया है।

आर्थिक परिदृश्य