हिमाचल प्रदेश में जलविद्युत परियोजनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 दिसंबर, 2021 को हिमाचल प्रदेश में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की जलविद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः प्रधानमंत्री ने रेणुकाजी बांध परियोजना, धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना तथा लुहरी जलविद्युत परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रेड्डी और सावरा-कुद्दू जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया।

रेणुकाजी बांध परियोजनाः यह सिरमौर जिले में यमुना की सहायक गिरि नदी पर 6,700 करोड़ रुपये की परियोजना है। यह 40 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाले सतही बिजली घर में 200 मिलियन यूनिट ऊर्जा पैदा करेगी।

धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजनाः हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में ब्यास नदी पर 66 मेगावाट की धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना का निर्माण 688 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

लुहरी जलविद्युत परियोजनाः शिमला और कुल्लू जिलों में सतलुज नदी पर 210 मेगावाट की यह परियोजना केंद्र और राज्य का एक संयुक्त उद्यम है, जिसे 1,811 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा।

सावरा-कुद्दू जलविद्युत परियोजनाः शिमला जिले में पब्बर नदी पर 2,081-6 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 111 मेगावाट की इस परियोजना से सालाना 386 मिलियन (38-6 करोड़) यूनिट बिजली पैदा होगी।

जीके फ़ैक्ट

  • प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में ‘हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट’ के दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह की अध्यक्षता भी की। लगभग 28000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं धरातल पर उतारी गईं।

आर्थिक परिदृश्य